Hardik Pandya: टेस्ट क्रिकेट क्यों नहीं खेलते?

Riyajuddin Ansari
By -
credit @Hindustan Times

अगर यह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो इंडिया कोई मैच नही हारेगी टेस्ट के अंदर जब बेन स्टॉक सारे मैच खेलते हैं तो हार्दिक को आखिर दिक्कत क्या है?


दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर इस तरीके से फंसा हुआ है एक समय में लोग इनको तीनों फॉर्मेट का कैप्टन बोलते थे लेकिन आज हालात यह हो गई है की,अब लोगों का सबसे बड़ा सवाल यह है की हार्दिक टेस्ट खेलते क्यों नहीं?


कहानी की शुरुआत होती है 26 जुलाई 2017 को होती है, जब Hardik Pandya हार्दिक पांड्या अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे थे और इससे पहले इनका ऑडीआई डेब्यू T20I डेब्यू हो चुका था| और सबसे कमाल की बात यह थी कि इससे पहले वह T20I और ODI के काफी बड़े खिलाड़ी बन चुके थे|

हार्दिक टेस्ट मैच क्यों नही खेलते 

चलिए जानते है क्या है पूरा माजरा T20I में इन्होने 2017 से पहले 2016 वर्ल्ड कप में कमाल की बोलिंग की थी बांग्लादेश के खिलाफ इन्होने लास्ट ओवर निकला था जहां पर इंडिया मैच जीत गई थी| और इसके बाद इंडिया वर्ल्ड कप में बनी थी और जुलाई में जब 2017 में जब इनका डेब्यू हो रहा था इसके 1 महीने पहले जून के महीने में जब चैंपियन ट्रॉफी हुई थी|


credit @InsideSport

तो यह ODI फोर्मेट में हुई थी और यहां पर Hardik Pandya हार्दिक पांड्या ने फाइनल के अंदर 76 रन मारे थे 43 बॉल में मोटा मोटा अब कह सकते हैं कि जब इनका टेस्ट डेब्यू हो रहा था जब यह ODI में T20I में बहुत अच्छी इमेज बना चुके थे|


यहाँ तक सबको पता था कि आने वाले टाइम में Hardik Pandya बहुत बड़े खिलाड़ी बनने वाले हैं दोनों फॉर्मेट के लेकिन अभी किसी को क्लेरिटी नहीं थी की टेस्ट में क्या होने वाला है| लेकिन 26 जुलाई को जब इनका डेब्यू होता है तो श्रीलंका के सामने 49 बॉल में 50 रन मारे बाद में हार्दिक जब बॉलिंग करने आए तो एक इनिंग के अंदर इन्होंने 13 रन देकर एक विकेट भी लिया|


और जैसे ही अपने डेब्यू मैच में दोनों बैट और बॉल से परफॉर्म करते हैं पूरा देश खुश हो जाता है की अब इंडिया टीम को एक ऐसा आलराउंडर मिल गया है जो तीनों फॉर्मेट खेल सकता है| सबसे कमाल की बात यह है की युवराज सिंह के बाद कोई ऐसा ऑलराउंडर नहीं आ रहा था जो तीनो फॉर्मेट खेलें|

युवराज की जगह हार्दिक 

और युवराज सिंह तो स्पिन बॉल डाला करते थे लेकिन Hardik Pandya एक ऐसे ऑलराउंडर थे जो फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर थे, और ऐसा ऑलराउंडर इंडिया को चाहिए था|ऐसे ऑलराउंडर इंडिया हमेसा तलाशता रहता था लेकिन अब Hardik Pandya आ चुके थे जो तीनो फोर्मेट में बालिंग से विकेट लेते थे और बैटिंग से रन बनाते थे|


लोग अभी बहुत ज्यादा खुश हो रहे थे की एक खिलाड़ी अब दो खिलाड़ियों के बराबर खेलने वाला है| अभी इंडियन टीम बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा क्योकि इसी सीरिज के तीसरे मैच में यहाँ पर इंडिया की बेटिंग आई तो धवन ने भी शतक मारा और KL राहुल ने भी 85 रन मार दिया मतलब इंडिया को ओपन बहुत अच्छा मिल गया था|


credit @Catch News


बाद में फिनिशर चाहिए था इस टेस्ट मैच के अंदर हार्दिक फिनिश करने आते हैं और यह मारते हैं 96 बॉल में 108 रन इंडिया ने इस इनिंग के कारण 487 रन बनाए और यह मैच इंडिया काफी आसानी से जीत गई| अब देखिए जो प्लेयर है इंडियन टीम में आने के बाद पैसे कमा लेते हैं लेकिन हर कोई इंडियन टीम में नहीं जा सकता|


अब तक  Hardik Pandya बता चुके थे की तीनो फोर्मेट के फ्यूचर लीजेंड बनने वाले हैं| यह तो अभी छोटी टीम के खिलाफ था तो 2018 में जब इंग्लैंड टूर करती है इंडिया, तो यहां पर हार्दिक इंग्लैंड के अंदर अपना पंजा खोलते हैं और इतिहास रच देते हैं|

हार्दिक का पहला टेस्ट मैच 

2018 में इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड गई हुई थी और यहाँ पर क्या होता है की पहले टेस्ट के अंदर जब इंडिया की बैटिंग आती है तो इस इनिंग में इंडिया 329 रन बनाती है जिसमे Hardik Pandya ने 18 रन बनाए थे बाद में जब इंग्लैंड की बैटिंग आती है तो हार्दिक बोलिंग करने आते है और 28 रन देके 5 विकेट ले जाते हैं|


अब यह तो शुरुआत थी क्योंकि इसके बाद दूसरी इनिंग में जब इंडिया की बैटिंग आती है तो यहां पर हार्दिक फिर से 52 रन मारते हैं और इसके बाद बोलिंग में फिर से एक विकेट लेकर जाते हैं| मतलब यह कितना ज्यादा ऑलराउंड परफॉर्म कर रहे थे, दोनों इनिंग के अंदर इन्होंने विकेट भी लिया और दोनों इनिंग में इन्होंने रन बनाए|


बाद में इंडिया इस मैच को एक तरफा जीत गई और सबको समझ आ गया यार एक ऐसा ऑलराउंडर हमें मिला है जो दो खिलाड़ियों के बराबर है अभी इंडिया 11 नहीं बल्कि 12 प्लेयर के साथ आई थी क्योंकि हार्दिक दो के बराबर परफॉर्म कर रहे थे|


credit @The Indian Express


एक मैच में 70 रन और 6 विकेट ये क्या ही चल रहा था लेकिन अभी किसी को अंदाजा भी नहीं था कि,जो टेस्ट सीरीज इंडिया खेलने गई थी इंग्लैंड में यही टेस्ट सीरीज आखरी टेस्ट मैच होने वाली है Hardik Pandya के लिए|


देखिये टेस्ट सीरिज का आखिरी मैच 30 अगस्त को खेला जाना था और 30 अगस्त के बाद हार्दिक कभी टेस्ट में नहीं दिखे और क्यों नहीं दिखे अभी आपको बताते है, देखिए होता क्या है कि 2018 अगस्त के महीने में इनकी सीरीज हो रही थी इंग्लैंड और इंडिया की बाद में इसके 1 महीने बाद सितंबर आता है और सितंबर के महीने में एशिया कप होता है|

हार्दिक पांडिया हुए इंजर्ड 

इस एशिया कप में Hardik Pandya बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट खिलाड़ी थे लेकिन यहां होता क्या है कि एक मैच जो इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो रहा होता है वहां पर हार्दिक बॉलिंग करने आते हैं और बोलिंग करते समय एक दम से गिर जाते है यह ऐसा गिरते हैं कि इनको स्ट्रेचर पर ले जाया जाता है और इसके बाद उनकी हालत बहुत बेकार हो जाती है|


ग्राउंड से चलकर नहीं जा पाए थे बिल्कुल बेहोश हो गए थे और किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था और लोग पूछने लग गए बीसीसीआई से की हार्दिक को क्या हो गया है| सबको हार्दिक की चिंता हो गई क्योंकि हार्दिक अभी तीनों फॉर्मेट में डोमिनेट करने लग गए थे| बाद में BCCI ने बताया की Hardik Pandya के लोअर बैक में इंजरी हुई है इसलिए उनको बाहर जाना पड़ा|


credit @Hindustan Times

और इस तरीके से इंग्लैंड के बाद हार्दिक ने कोई भी टेस्ट मैच खेला ही नहीं और 2018 साल निकल गया अब आता है 2019 से 2019 की स्टार्टिंग में क्या होता है की हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जाते हैं कॉफी विद करण में, और जब यह कॉफ़ी विद करण में गए तो हार्दिक ने यहां कुछ कंट्रोवर्शियल बोल दिया जिसके चलते इनको बेन कर दिया गया|

हार्दिक पांडिया हुए बैन 

इन्होंने इतना ज्यादा कंट्रोवर्शियल बोला था कि इनको माफी मांगनी पड़ गई थी सोशल मीडिया में और इनको बहुत ही ज्यादा गाली पड़ रही थी उस समय पर और बाद में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज होनी थी जहां से इनको बाहर कर दिया गया सिर्फ इसके कारण मतलब अब ये टेस्ट खेल लेते 2018 के बाद भी लेकिन ये बेन के चलते 2019 में फिर टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं|


लेकिन टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद ही आईपीएल होता है 2019 का 2019 आईपीएल में MI ने इनको 11 करोड रुपए में रिटेन किया था| और आईपीएल के अंदर हार्दिक क्या करते हैं 402 रन बनाते हैं और साथ में 14 विकेट लेकर जाते हैं|


इन्होंने ऐसी ऑलराउंडर परफॉर्म किया आईपीएल में 2019 आईपीएल MI ने एक तरफ़ा जीत लिया और जब MI आईपीएल जीतती है तो बीसीसीआई को समझ में आता है की इनको टीम में लाना ही पड़ेगा|ऐसा ऑलराउंडर इंडिया के पास है ही नही और BCCI को मजबूर हो के हार्दिक को रिटर्न लाना पड़ा|


Hardik Pandya अब दुबारा आते है इंडिया टीम के तीनो फोर्मेट में लेकिन इस टाइम में वर्ल्ड कप होने लग जाता है तो हार्दिक वर्ल्ड कप की टीम में आ जाते हैं|फिर वर्ल्ड कप होता है Hardik Pandya अच्छा पफोर्म करते है और पूरा वर्ल्ड कप 2019 निकल जाता है और वर्ल्ड कप के बाद अब इंडिया-साउथ अफ्रीका की सीरीज होनी थी|

पांडिया का डाउन फोल 

और यहां पर टेस्ट सीरीज में हार्दिक आ जाते लेकिन फिर से Hardik Pandya के लोअर बैक में पैन होने लगता है और इस बार जब पेन को चेक किया जाता है तो पता लगता है कि उनको सर्जरी करानी पड़ेगी वरना यह बोलिंग ही नहीं कर पाएंगे, उनके कंधे का जोड़ जो बोलिंग में लग रहा है उसके चक्कर से इनका लोअर बैक फ्रैक्चर हो जा रहा है|


credit @Onmanorama


इसके बाद अक्टुबर का महिना था 2019 में इनके लोअर बेक की सर्जरी होती है और इसके बाद 5 महीने का उनको बेड रेस्ट दिया जाता है|और इसके बाद ही दिक्कत सुरु होती है जोकी बेड रेस्ट में जाने के बाद जब यह रिटर्न आते हैं तो डॉक्टर इनसे बोलते हैं कि, अभी आप न बॉलिंग कर सकते हो और बैटिंग में भी आपकी पावर हिटिंग  चली जाएगी अभी आपके पास ताकत नहीं है|


दो-तीन साल आप क्रिकेट ही मत खेलो लेकिन हार्दिक कहते कि क्रिकेट तो खेलना पड़ेगा मैं फिट हो गया हूं मैं खेलूंगा और हार्दिक खेलने भी आते है 2020 IPL खेलते है हार्दिक, लेकिन यहां पर क्या होता है हार्दिक पांड्या पूरे आईपीएल में एक ओवर भी नहीं डालते क्योंकि बॉल इनसे फेक ही नहीं जा रही थी हाथ घुमा कर|


साथ में बैटिंग से इनकी पावर हिटिंग ही चली गई ये छक्का भी नही मार पा रहे थे और पूरे आईपीएल में इन्होंने 280 रन बनाए अब MI इनको 11 करोड रुपए में रिटेन किया था और 11 करोड़ की प्राइस में उनकी परफॉर्मेंस बिल्कुल भी डिक्लाइन चली गई लास्ट ईयर ये जैसा परफॉर्म करके आए तो उससे आधी भी परफॉर्मेंस इनके बैट से नहीं थी|

हार्दिक पांडिया मुम्बई इंडियंस से बाहर 

और बोलिंग तो इन्होंने जीरो की थी मतलब यह वैल्यू अपनी खो चुके थे और बाद में 2021 जब आता है तब इनके पिता का देहांत हो जाता है और इसके बाद यह और भी ज्यादा नीचे जाने लगते हैं क्रिकेट में बिल्कुल फोकस ही नहीं करते और 2021 आईपीएल में जब इनकी ख़राब परफॉर्मेंस आती है|


फिर यह 2021 आईपीएल में जब एक भी ओवर नहीं डालते तो MI डिसाइड करती है की इनको छोड़ देना चाहिए 11 करोड़ रुपए किसी खिलाड़ी को क्यों ही देंगे जब वो बोलिंग कर ही नही रहा और बैटिंग से भी रन नहीं बना रहा तो MI ने इनको निकला और अगर MI ने इनको निकला लेकिन बीसीसीआई ने क्यों नहीं निकाला|


credit @News18

BCCI ने भी इनको निकाला था क्योकि BCCI को भी यही लगा की ये बोलिंग तो कर नहीं पा रहे हैं तो ये किसी काम के खिलाड़ी नही है| 2021 के अंदर क्या होता है की Hardik Pandya हार्दिक पांड्या A ग्रेड के खिलाड़ी से निकाल के C ग्रेड में डाल दिए जाते हैं|


अब C ग्रेड में वह खिलाड़ी है जो परफॉर्म नहीं करते हैं या फिर नए हैं जिनकी सैलरी बहुत कम होती है इन खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक का नाम आ गया था|2 साल के अंदर हार्दिक का ऐसा डाउन फ़ोल हुआ की अब ये टेस्ट  मैच एक भी खेलना तो छोरी दो आईपीएल भी ये खेलेंगे और T20I और ODI भी खेलेंगे|

हार्दिक ने 2022 में मचाई तबाही 

इस बात पर भी सवाल था लेकिन यहां पर हार्दिक करते हैं कमबैक क्योंकि आता है 2022 का साल और होता क्या है की, 2022 में GT इनको 15 करोड रुपए में खरीद लेती है| अब देखिए GT ने इनको ट्रेड किया था 15 करोड़ में और 15 करोड़ में जब ये GT की टीम में आए तो इन्होंने मचा दी तबाही|


2022 IPL तक ये बिलकुल फिट हो चुके थे तो ये बोलिंग डालते है और 8 विकेट लेकर जाते हैं, साथ में उन्होंने बैटिंग से उस साल बनाए  487 रन यह गुजरात की तरफ से सबसे हाईयेस्ट रन थे और गुजरात ने उस साल टाईटल भी जीत लिया|


साथ में ये GT के कप्तान भी थे तो कैप्टन के तौर पर इन्होने सबसे ज्यादा रन बनाए विकेट भी लिए और टाईटल भी जीता दिया पहले ही साल में,इन्होने इतना कमाल किया की Hardik Pandya ही छा गए हर जगह बाद में इंडियन टीम इनको रिटर्न लाती है और इनको 2022 वर्ल्ड कप में इनका नाम आता है और 2022 वर्ल्ड कप में क्या हुआ|


credit @Crictoday

इंडिया डोमिनेट करती और सेमी फाइनल तक जाती है, अब इंडिया सेमी फाइनल तक तो पहुंच गई थी लेकिन सेमी फाइनल इनका इंग्लैंड से होना था जो ऑलरेडी डोमिनेट कर रही थी 2022 का आईपीएल और इंग्लैंड के साथ जब इंडिया का मैच हुआ तो इंडिया की पहले बैटिंग आई और पहले बैटिंग करते समय इंडिया की पूरी बैटिंग लाइन कोलेप्स हो गई|


KL राहुल ने पांच बॉल में 5 रन बनाए तो रोहित शर्मा ने 28 बॉल में 27 रन, विराट कोहली एक तरफ से टिके हुए थे लेकिन कोई साथ देने को तैयार नहीं था, ऐसे में बैटिंग में आते हैं Hardik Pandya और हार्दिक सिर्फ  विराट का साथ नहीं देते बल्कि बहुत तेज बैटिंग करते हैं| हार्दिक ने यहां पर 33 बॉल में 63 रन बनाए और इंडिया ने बहुत बढ़िया स्कोर बना दिया|


और भले ही इंडिया ये मैच हार गई लेकिन हार्दिक की वो बैटिंग की सबने सराहना की और सब कहने लग गए की हार्दिक संकट मोचन है, जब कोई नहीं चलता तब हार्दिक चलते हैं चाहे 2017 चैंपियन ट्राफी हो या 2016 वर्ल्ड कप का फाइनल ओवर चाहे यहां पर एक 63 रन की इनिंग अब लोग इनको यहां से नेक्स्ट इंडियन कैप्टन देखने लग गए|


सब लोग कहने लग गए की हार्दिक आने वाली टाइम में तीनों फॉर्मेट में कैप्टन सी करने वाले है|क्योकि इतने अच्छे कमाल के बैट्समैन है कमाल के बोलर है और ये सब कुछ अच्छा करते हैं|जैसा इन्होने GT की तरफ से उन्होंने कप्तान सी भी कमाल की है, तो यहां तक सब लोग Hardik Pandya को भविष्य का कप्तान मान रहे थे तीनों फॉर्मेट का|

टेस्ट मैच ना खेलने की वजह 

credit @Moneycontrol

लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि हार्दिक को जब पूछा गया कि टेस्ट में आपकी वापसी कराई जाए तो हार्दिक ने बोला कि मैं टेस्ट मैच नही खेल सकता, अगर मैं वहां खेलूँगा तो फिर से मेरे लोअर बैक में इंजरी हो जाएगी और इस तरीके से मै T20I और ODI भी नही खेल पाउँगा इसलिए मैं टेस्ट खेल ही नहीं सकता|


अगर ये टेस्ट मैच खेलेंगे तो इनको सिर्फ बैटिंग कराई जाएगी वहा पर बोलिंग नही कर सकते और इसी के चक्कर से इनको अभी खिलाया नहीं जाता|वर्क लोड मैनेज इनका बहुत ज्यादा जरुरी है इसलिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सकते और ये 8 साल से टेस्ट नहीं खेले है|


Hardik Pandya ने जुलाई 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था और अगस्त 2018 में इनका आखिरी टेस्ट था मतलब यह 1 साल टेस्ट मैच खेले है उसके बाद 8 साल से इन्होंने टेस्ट मैच में बॉल पकड़ी ना बैट छुआ और यह सब चीज आपको समझ में आ गया होगा की क्यों नही खेलते टेस्ट मैच,  सबसे पहले उनको पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में इंजरी हुई फिर वह कंट्रोवर्सी में फस गए|


और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए बाद में एक बार फिर से 2019 में वर्ल्ड कप के बाद इनको इंजरी हो गई और इसके बाद काफी कुछ हुआ जिसके चलते ये टेस्ट में से दूर जाते हुए दिखे और बाद में तीन-चार साल बाद उनको रियलाइज हुआ कि टेस्ट मैच खेलने के लायक बच्चे ही नहीं है इनमें इतना वर्कलोड है ही नहीं की टेस्ट मैच खेल पाए|



Tags: