Pardeep Narwal:परदीप नरवाल की विदाई, परदीप नहीं तो PKL नहीं

Riyajuddin Ansari
By -
credit @candlemonk


जब कभी भी कबड्डी के ऊपर किताब लिखा जाएगा तो उसके पहले पन्ने पर सुनहरे अक्षरों में नाम लिखा जाएगा Pardeep Narwal का एक ऐसा खिलाड़ी जिसने कबड्डी के सारे पन्नों को पलट दिया कबड्डी को घर-घर तक पहुंचा दिया|


एक ऐसा सुपर स्टार भारत में प्रदीप नरवाल ने जिसने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाएं हर दिन हर मैच के साथ एक नया रिकॉर्ड दर्ज होता गया Pardeep Narwal के नाम एक नहीं अनेकों PKL में रिकार्ड्स बना कर गए हैं प्रदीप नरवाल रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया है प्रदीप नरवाल ने और उस रिटायरमेंट के साथ लाखों करोड़ों कबड्डी फैंस के दिल टूट चुके हैं|

परदीप नरवाल नही तो पीकेएल नही 


Pardeep Narwal के चाहने वालो ने अनाउंस कर दिया है के (No Pardeep Narwal No PKL) और यही पुरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ कि अगर प्रदीप नहीं तो हम कबड्डी नहीं देखेंगे लेकिन प्रदीप नरवाल जाते-जाते भी कुछ ऐसा कह गए की दिल छु लिया है सारे कबड्डी फैंस का|


जब रिटायरमेंट की वीडियो में Pardeep Narwal लाइव पर थे सुनील तनेजा के साथ वह सुनील तनेजा सर ने पूछा उनसे की प्रदीप आप रिटायर हो रहे हो लेकिन फैंस के लिए कोई मैसेज तो प्रदीप नरवाल ने यह कहा जो प्रो कबड्डी आने वाला सीजन है उसको अच्छे से देखो और भी कोई ना कोई प्रदीप निकल के आ जाए|


credit @InsideSports


लेकिन Pardeep Narwal को कौन समझाए कि उनके जैसा ना कभी कोई आया था ना कभी कोई आएगा यह आर्टिकल एक संदेश के तौर पर है, कबड्डी के ग्रेटेस्ट प्लेयर ऑफ ऑल टाइम प्रदीप नरवाल के लिए उन सभी कबड्डी फैंस के लिए जो अपना मैसेज प्रदीप नरवाल तक पहुंचा नहीं पा रहे हैं|


इस आर्टिकल में आपको Pardeep Narwal प्रदीप नरवाल से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें पता चलेंगे जिसके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा कभी आपने वो स्टोरी अच्छी भी होगी तो बहुत ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल होने वाला है, उन सभी प्रदीप नरवाल और कबड्डी फैंस के लिए|

परदीप नरवाल के रेड पॉइंट्स 


कुछ खिलाड़ी सिर्फ मैच नहीं जीतते दिल जीतते हैं, Pardeep Narwal हरियाणा से निकल के पूरे भारत के दिलों पर राज किया उन्होंने इतने सालों तक और करते रहेंगे राज भले वह आपको कबड्डी खेलते हुए ना नजर आए प्रो कबड्डी लीग में ना नजर आए लेकिन कबड्डी फैंस के दिलों से कभी नहीं निकलेगा प्रदीप नरवाल का नाम|


एक ऐसा नाम Pardeep Narwal का जिसको सुनते ही एक गौरव सा महसूस होता है| पूरे बॉडी में गूसेबंप्स आ जाते हैं एक के बाद एक कितने सारे रिकॉर्ड उन्होंने खड़े किये है, जिसको की आगे आने वाले पीकेएल में खिलाड़ी तोड़ने का सोचेंगे तक नहीं जब प्रदीप नरवाल नेट पर उतरते थे तो सामने वाली टीमों की सांस थम जाती थी|


डिफेंडर्स कांप जाते थे कि यह खिलाड़ी जब आया है हमारे सामने तो उसको रोके कैसे इससे पॉइंट बचायेंगे कैसे लेकिन जब भी प्रदीप नरवाल डुबकी लगाते थे तो एक नया इतिहास लिखा जाता था एक नया आयाम हो जाता था पूरे विश्व में गूंज हो जाती थी प्रदीप नरवाल के नाम की|


credit @KreedOn


PKL प्रो कबड्डी लीग के हर सीजन में रिकॉर्ड्स तोड़ना और रिकॉर्ड्स बनाना उन्होंने आदत बना लिया था, 1800 रेट पॉइंट्स हासिल करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी है प्रो कबड्डी लीग के हिस्ट्री में, 88 सुपर टेंस उनके नाम है शतक लगा सकते थे जाने से पहले प्रदीप नरवाल लेकिन अनफॉर्चूनेटली उनको किसी टीम ने पीकेएल 12 के ऑप्शन में खरीदा ही नहीं|


Pardeep Narwal की अगर सीजन दर सीजन परफॉर्मेंस देखोगे तो लास्ट दो सीजन बुरा रहा प्रदीप नरवाल के स्टैंडर्ड ही इतना बड़ा है उनका जितना बड़ा स्टैंडर्ड उन्होंने खुद के लिए सेट कर दिया वहां तक नहीं पहुंच पाए लास्ट टू लास्ट सीजन PKL सीजन 10 की अगर हम बात करें तो वहां पर 122 रेट पॉइंट्स PKL सीजन 11 में 111 रेट पॉइंट हासिल कर पाए थे|


लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी पीकेएल सीजन 12 के ऑक्शन में बीके है, जिनका परफॉर्मेंस प्रदीप नरवाल से भी बुरा रहा है पिछले दो सीजन में कबड्डी के सबसे बड़े खिलाड़ी के साथ एक डिजरिस्पेक्ट के तौर पर लगा सारे फैंस को प्रो कबड्डी लीग का एक ऐसा सच-जोकि आपने कहीं कभी सुना भी होगा|

प्रो कबड्डी लीग का एक ऐसा सच


(वन ऑफ़ द ग्रेट्स) राहुल चौधरी ने भी एक पॉडकास्ट में उसके बारे में बात किया था बहुत सारे ऐसे खिलाडी  होते हैं जो पहले ही कोच के साथ सेटिंग कर लेते हैं, ऑक्शन में बिकने से पहले की आप मुझे अपनी टीम में शामिल कर लेना लेकिन आप सोचिए प्रदीप नरवाल जैसा खिलाड़ी अगर एक फोन कॉल घूमता तो उनको सारी की सारी टीमे खरीद सकती थी|


लेकिन उन्होंने वह काम नहीं किया Pardeep Narwal ,प्रदीप नरवाल न सिर्फ एक बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे बल्कि उससे भी बेहतर इंसान रहे हैं| खेल नॉव टीवी के स्टूडियो में PKL सीजन 9 के फाइनल के दौरान आए थे वहां पर अगर आप वीडियो देखोगे जीस ह्यूमिलिटी से उन्होंने बात की है, उनके जैसा ह्यूमिलिटी वाला स्पोर्ट्स पर्सन कभी नहीं देखा|


credit @The new indian Express


जो की एक स्पोर्ट का गोट है फिर भी वह इतने नरम स्वाभाव से आपसे बात करेंगे कि आपको लगेगा ही नहीं कि वह भारत के सेकंड मोस्ट देखे जाने वाले लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी है PKL सीजन 9 के फाइनल के दौरान खेलनाव टीवी पर मौजूद थे वहां पर लाइव में प्रदीप नरवाल उनसे सवाल पूछा गया कि सुरेंद्र गिल को आपसे ज्यादा चांसेस मिल रहे थे फेंस भी ना खुश थे|


लेकिन Pardeep Narwal ने उसी ह्युमिलिटी के साथ जवाब दिया (मेरी परफॉर्मेंस वीक थी मैं अच्छा नहीं कर पा रहा था, सुरेंद्र उस वक्त अच्छा कर रहा था इसके लिए उसको ज्यादा रेट्स मिल रहे थे) 


अगर कोई भी प्रदीप नरवाल के जगह कोई और खिलाड़ी होता तो वह सीधा एक ही बात बोलते की, कोच साहब का डिसीजन था मैं तो चाहता था ज्यादा रेट करना लेकिन जिस प्यार से उन्होंने कोच को भी डिफेंड किया सुरेंद्र गिल को भी डिफेंड किया काबिले तारीफ था|

कबड्डी के लाखों करोड़ों फैंस नाराज


लाखों करोड़ों कबड्डी के फैंस नाराज हैं 12 के 12 PKL फ्रेंचाइजी से पूछना चाहते है की आपकी टीम में आपने बहुत सारे ऐसे खिलाड़ियों को लिया है जिनकी परफॉर्मेंस प्रदीप नरवाल से भी बत्तर रही है|लेकिन आपने उनको ऑक्शन में खरीदा जब ऑक्शन ख़त्म हो रहा था तो पूरे प्रदीप नरवाल के फैंस ध्यान लगाकर Khel Now TV पर मौजूद थे|


सबके दिलों की धड़कनें बड़ी हुई थी वहां पर सबके जबान पर एक ही नाम था प्रदीप नरवाल कब आएंगे ऑक्शन में कैसे आएंगे लेकिन यही किस्मत का खेल है एक समय अर्श पर थे प्रदीप नरवाल उस वक्त फर्स पर भेज दिया बाकी टीमों ने जो कि ऐस अ डिजरिस्पेक्ट नजर आया|


credit @Jagran


लगभग सारी टीमों के पास 18-18 प्लेयर्स हो गए थे 20 लाख बेस प्राइस था Pardeep Narwal प्रदीप नरवाल का क्या कोई टीम उनके पीछे नही जा सकती थी कोई टीम छोड़िए जहां से जिस टीम को उन्होंने तीन बार चैंपियन बनाया जो टीम आज तक पीकेएल हिस्ट्री की सबसे स्ट्रांग टीम रही है पटना पाइरेट्स क्या वह उनको वापस अपने टीम में शामिल नहीं कर सकते थे|


मनिंदर सिंह को भी उन्होंने अपने टीम में 20 लाख के ही बेस प्राइस में शामिल किया था क्या प्रदीप नरवाल को भी नहीं शामिल कर सकते थे, ना खिलाते मैच आप भले उनको सीजन में एक दो मैच खिलाते लेकिन कबड्डी फैंस एट लिस्ट फेरेवल दे पाते स्टेडियम में मौजूद होते उस आखिरी मैच के लिए जब प्रदीप नरवाल आखरी बार मैच पर रेड कर रहे होते|

जिस फेंचाईजी को चैम्पियन बनाया उसने ही दिया धोखा 


स्टेडियम में प्रदीप नरवाल के नाम की गूंज उठ रही होती फेंस की नाराजगी है बेंगलुरु बुल्स से जिनके लिए PKL सीजन 11 में चोटिल होने के बावजूद घुठने में इंजेक्शन लगाकर खेलना पड़ रहा था प्रदीप नरवाल को लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे और अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश कर रहे थे|


प्रदीप नरवाल की पिछले साल की मेडिकल रिपोर्ट डॉक्टर ने जब देखा तो डॉक्टर ने Khel Now TV के टीम को बताया अगर यह खिड़की खोला तो इसके लिए सीरियस इंजरी हो जाएगी इनको पूरे सीजन से बाहर हो जाना चाहिए लेकिन फिर भी वह हार नहीं माने इंजेक्शन लगाए फैंस के लिए खेले टीम के लिए खेले|


credit @Business Standard


आखिर तक कोई जरूरत थी नहीं टीम ऑलरेडी एलिमिनेट हो चुकी थी लेकिन वह फ्रेंचाइजी PKL सीजन 12 में आती है एफबीएम कार्ड होते हुए भी उनके ऊपर इस्तेमाल नहीं होता है दर्द सा महसूस हुआ ऐसा महसूस हुआ कि बाहुबली के पीठ में खंजर किसने खूब दिया है कटप्पा बन के जब A,B,C और D कैटेगरी के प्लेयर्स के ऑक्शन खत्म हुए उसके बाद अन्सोल्ड प्लेयर्स पर बोली लगनी शुरू हुई|


वहां पर एक-एक करके नाम आता जा रहा था एक-एक करके प्रदीप नरवाल एक-भी बार नाम नहीं दिख रहा था हमें स्क्रीन पर उतनी ही धड़कने हमारी तेज हो रही थी जितनी आप सभी कबड्डी फैंस की हो रही थी लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए पैडल नहीं उठाया उनका नाम लिखकर नहीं दिया री ऑक्शन के लिए|

पटना का लाल परदीप नरवाल 


Pardeep Narwal के फेंस उन सारे 12 के 12 टीमों से और उनके मैनेजमेंट से एक सवाल पूछना चाहते है कि क्या कबड्डी का सबसे बड़ा लाल आखरी गुड बाय डिजर्व नहीं करता था, क्या फैंस को एक बार उनको  अलविदा कहने का मैट पर आखिरी रेड करते देखने का मौका नहीं मिलना चाहिए था|


एक समय पर जब Pardeep Narwal पटना पाईरेट्स की ओर खेला करते थे तो कहा जाता था कि पटना का लाल प्रदीप नरवाल लेकिन अब जब प्रदीप ने रिटायरमेंट ले लिया है तो उनके सारे फैंस की ओर से प्राउडली कह सकते है कि ना वह सिर्फ पटना के लाल थे ना वह सिर्फ बेंगलुरु के लाल थे वह हमेशा याद रखे जाएंगे आज भारत का लाल प्रदीप नरवाल|


credit @Exchange4media


एक बात जब प्रदीप नरवाल नही बिक रहे थे आखिर में आके अगर आप Pardeep Narwal का नाम लिखते उस चिट में आप सबमिट करते रीऑक्शन के लिए और प्रदीप नरवाल को आप खरीद लेते या फिर आप प्रेस कांफ्रेंस में बोलते या मीडिया जब आप से बात करती तो आप बोल देते कि, हम प्रदीप नरवाल को ऐसे इतने बड़े सितारे को अनसोल्ड जाते हुए नहीं देख सकते थे|


वह एट लिस्ट अपना फेयरवेल डिजर्व करते हैं भले ही हम उनको मैच ज्यादा ना खिला पाए इस सीजन लेकिन प्रदीप नरवाल को हम पीकेएल 12 में एटलिस्ट फेयरवेल दे कर रिटायर करवाएंगे तो उससे फायदा उस टीम को यह होता कि प्रदीप नरवाल के हुजूम में जो फेंस मौजूद थे एक साथ आपकी टीम के फैन बन जाते एक साथ जो प्रदीप नरवाल के ब्रांड वैल्यू से आपके स्पॉन्सरशिप डील्स आते वह बढ़ जाता|

कोई फेरेवल नही मिला 


लेकिन आपने ऐसा नहीं किया आपके पास इंपैक्ट इससे बढ़िया अपॉर्चुनिटी नहीं थी कि प्रदीप नरवाल के फैंस को इंप्रेस करके आप उनके दिल में हमेशा के लिए जगह बना सकते थे लेकिन अभी जो सिचुएशन चल रहा है करेंटली उसके चलते प्रदीप नरवाल के फेंस ना खुश हैं| वह तो ऐलान कर चुके हैं की कबड्डी देखना बंद कर देंगे|


Pardeep Narwal प्रदीप नरवाल ने अपने करियर में पीक भी देखा है डाउन फॉल भी देखा है ,लेकिन एक सबसे मायूसी जो रह जाएगी प्रदीप नरवाल के फैंस के दिल में वह यह रहेगी की बहुत सारे ऐसे कबड्डी के खिलाड़ी आए जिनको अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया लेकिन प्रदीप नरवाल को वह सम्मान भी कभी नसीब नहीं हुआ|


credit @Times Now


अर्जुन अवार्ड के लिए देश के लिए खेलते हुए आपका परफॉर्मेंस बढ़िया होना चाहिए लेकिन प्रदीप नरवाल जब पीक पर थे तो अनफॉर्चूनेटली इंटरनेशनल टूर्नामेंट बहुत ही कम हुए कबड्डी में भले ही उनको अर्जुन अवार्ड ना मिला हो लेकिन हम सब कबड्डी फेंस चाहेंगे कि प्रदीप नरवाल को फ्यूचर में कभी ना कभी पद्मश्री से जरूर नवाजा जाए|


और इस कंट्रीब्यूशन इन द स्पोर्ट ऑफ़ कबड्डी क्योंकि कबड्डी में उनसे बड़ा नाम कभी आया ही नहीं ना कभी आ सकेगा याद रहे महान खिलाडी हमेशा मैदान से रिटायर्ड होते है लेकिन लोगो के दिलो से नही,Pardeep Narwal सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि पूरा युग है|

परदीप का PKL में डेब्यू 


प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 में डेब्यू किया था बेंगलुरु बुल्स के लिए अगले सीजन जाते हैं पटना पाइरेट्स 100 से ज्यादा वहां रेट पॉइंट हासिल करके पटना पाइरेट्स को पहली बार चपियां बनाते है, और सिर्फ उसी सीजन नहीं बल्कि आगे आने वाले दो सीजन में भी मैच जिताया ट्रॉफी जीताई, ट्रॉफी की हैट्रिक जीताई है पटना पाइरेट्स को|


और आज तक पटना पाइरेट्स पीकेएल हिस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल टीम है प्रदीप नरवाल के बदौलत जिन्होंने भी PKL सीजन 5 का फाइनल देखा होगा या उसके बिल्डप को देखा होगा,गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स फेवरेट नजर आ रही थी वहां पर मनप्रीत पाजी की टीम सुनील प्रवेश की जोड़ी को तोड़ना असंभव हो रहा था|


credit @Khel Kabaddi


कोई भी टीम भेज नहीं पा रही थी वहां पर गुजरात फॉर्च्यून जेंट्स के डिफेंस को फाइनल मुकाबला शुरुआत होता है वहां पर ऐसे एक मौके पर लग रहा था कि गुजरात की डिफेंस मजबूत दिख रही है, लेकिन आता है प्रदीप नरवाल का आंधी और उड़ा के ले जाता है पूरे फाइनल को पटना पाइरेट्स के हक में|


वह डिफेंस जो कि पूरे सीजन नही बिखरी थी वह डिफेंस को विखेर के तोड़ के निष्त नाबूत कर दिया था प्रदीप नरवाल ने उस फाइनल में प्रदीप नरवाल की लिगसीज सिर्फ उनके 1800 रेड पॉइंट्स और 88 सुपर 10 से याद नहीं रखी जाएगी एक सीजन में 369 रेड पॉइंट हासिल किया था उन्होंने सीजन 5 में ही|


आज तक कोई खिलाड़ी उसके आसपास भी नहीं आ पाया है और आगे आने वाले पांच सीजन में भी आपको कोई खिलाड़ी उसके आसपास भी आते हुए नजर नही आ सकता है जब प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन 2014 में खेला गया तो सारे भारतीय ने ट्यून इन इसलिए किया था क्योंकि भारत का देसी खेल पहली बार टीवी पर आ रहा था|


credit @Business Standard


लेकिन जब लीग को जरूरत थी एक पुश की एक ऐसे टर्न अराउंड की जिसकी वजह से उसके व्यूअरशिप डाउन ना हो जिसकी वजह से लीग का वैल्यू कम ना हो तब आए थे प्रदीप नरवाल और तब अपने स्टॉर्म में उड़ा ले गए थे पूरे लीग के विवरशिप को सीधे टॉप पर|


बातें कहने के लिए बहुत है लेकिन कुल मिलाकर यही है कि शायद प्रदीप नरवाल को भी उनकी वर्थ का नहीं पता है उनकी ब्रांड वैल्यू का नहीं पता है वह कितने फैंस के दिल पर राज करते हैं इस बात की उनको खबर नहीं है लेकिन हम सारे कबड्डी फैंस की तरफ से यही कहना चाहते हैं, अभी ना जाओ छोड़ कर की दिल अभी भरा नहीं|


आपके विदाई भले ही ना मिली हो लेकिन आपको कबड्डी फैंस का सम्मान हमेशा मिलेगा धन्यवाद प्रदीप नरवाल भारतीय कबड्डी का असली शेर|

 




Tags: