![]() |
credit @ETV Bharat |
एशियन क्वालीफायर्स का मैच 2 स्टार्ट होने जा रहा है जहां ग्रुप C में से दो बहुत इंपॉर्टेंट मैच हमारे सामने आ रहे हैं| इंडिया अपना अवे मैच खेलने जा रही है होंगकोंग की टीम के साथ तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश अपना होम मैच खेलेगी सिंगापुर के साथ और इन दोनों मैच की इंपॉर्टेंस इस समय इतनी ज्यादा हो रखी है|
अगर ग्रुप सी देखोगे तो सारी टीम इस समय एक-एक पॉइंट पर है और जो इन मैचेस को जीतेगा वह ग्रुप सी में लीड ले लेगा और इंडियन A की टीम क्वालीफाई करनी है तो समझ लीजिये खिचड़ी बनने वाली है इस ग्रुप में इन सारी चीजों के ऊपर डिटेल में करेंगे बात चलिए जानते है क्या होने वाला है|
क्या लगता है इंडिया वर्सेस होंगकोंग वाले मैच की क्या स्कोर लाइन होने वाली है इंडिया कितने गोल स्कोर कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश और सिंगापुर वाले मैच की क्या स्कोर लाइन होने वाली है दोनों मैचेस की स्कोर लाइन प्रिडिक्टशान कर के देखते है|
इंडिया वर्सेस होंगकोंग
चलते है इंडिया वर्सेस होंगकोंग वाले मैच की तरफ जहां पर इंडिया अपना आवे मैच खेल रही है इस होंगकोंग के साथ और यह मैच ₹25 में अवेलेबल है फेनकोड पर लेकिन इन चीजों के अलावा इंडिया जो मैच खेल रही है यह होंगकोंग के न्यू फुटबॉल स्टेडियम में मैच होने जा रहा है जो बड़ा ही प्यारा सा फुटबॉल स्टेडियम बनाया है|
काई स्पोर्ट्स पार्क के नाम से है 50 हजार की कैपेसिटी है उसकी और जब वहां पर आप मैच देखोगे ना मजा आएगा आपको मैसेज देखने में और ऐसी उम्मीद है कि पूरा स्टेडियम फुल होने वाला है तो ऐसी चीज मैच को बढ़िया बनती है लेकिन बात करें इस होंगकोंग की टीम की, यह होंगकोंग की टीम की रीसेंट फॉर्म अभी जो चल रही है वह मिक्स परफॉर्मेंस रही है|
कुछ मैच इन्होंने अच्छे खेले हैं कुछ काफी खराब भी खेले हैं इन्होने अभी फ्रेंडली मैच नेपाल के साथ खेला है और सरप्राइजिंग इन्होंने वह जीरो जीरो के साथ ड्रो खेला उससे पहले इन्होंने फ्रेंडली मैच मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ खेला जहां यह तीन एक से हार गए लेकिन इसके अलावा इनका जो पहला मैच हुआ था सिंगापुर के साथ वह भी इन्होंने 0-0 के साथ ही ड्रॉ खेल दिया था|
होंगकोंग के कोच वेस्टवुड
तो कहीं ना कहीं कुछ चीज इंडिया फेवर में नहीं गई है जैसी उम्मीद थी कुछ मैच इन्होंने जीते भी हैं एच्ले वेस्टवुड के अंदर में लेकिन जो रीसेंट परफॉर्मेंस रही है ना होंगकोंग की टीम की और जितनी अभी अंदर से रिपोर्ट्स आ रही है, होंगकोंग के फुटबॉल फैंस की तरफ से तो वह चाहते हैं कि वेस्टवुड को कोच नहीं रहना चाहिए|
और दूसरी बात होंगकोंग ने अपने ओवरसीज प्लेयर्स को भी अलाउ कर दिया और अगर उसके बाद भी रिजल्ट्स नहीं आ रहे हैं तो फैंस का गुस्सा तो बनता है| अब बात आ जाती है कि यह जो होंगकोंग की टीम है यह इंडिया के सामने क्या फॉर्मेशन यूज कर सकती है क्या टैक्टस यूज कर सकते हैं|
तो वेस्टवुड इस होंगकोंग की टीम को मोस्टली दो या तीन फॉरमेशंस में खिलते है एक जो इनकी हाई प्रेफ्लेब्ल फोरमेशन है 3,1,4 ,2 उसके साथ ही खेलना बहुत पसंद करते हैं इसके अलावा यह 4,1,4,1 की फॉर्मेशन के साथ भी खेलना पसंद करते हैं कभी-कभी यह फोर थ्री वन के साथ भी खेलना पसंद करते हैं
लेकिन इनकी खास बात यह है कि इस होंगकोंग की टीम को सामने वाले अपोनेंट के हिसाब से उनकी फॉर्मेशन बदल देते हैं और उनके टैक्टीस भी बदल जाते हैं मैच के साथ-साथ अब बात यह आती है कि बेस्टवुड जो है ना ये इंडिया की टीम को अच्छे तरीके से जानते है| और इंडिया के सामने रिजल्ट लेना चाहते हैं|
अफगानिस्तान से खेला गया मैच
क्योंकि जब यह अफगानिस्तान के कोच थे, अफगानिस्तान की बी या सी टीम के साथ इन्होंने इंडिया को हरा दिया था उस मैच में तो कहीं ना कहीं इनको इंडिया की टीम की वीकनेस तो पता है| अभी इंडिया की टीम के सामने टैक्टीस क्या यूज कर सकते हैं| यह जो होंगकोंग की टीम यह बेस्टवुड के अनडर में हाईली फ्रेश फुटबॉल खेल रहे हैं|
यह क्या करते हैं यह बॉल तो रख रहे है,अपने पास लेकिन जैसे इनके साथ बॉल छिनी जाती है तो यह कांस्टेंट प्रेशर मारते हैं सामने वाली टीम के ऊपर और इंडिया की टीम को तो खास तौर पर इन चीजों में दिक्कत है| इसके अलावा यह इंडिया की टीम के ऊपर थोड़ा सा काउंटर अटैकिंग फुटबॉल खेलेंगे|
जैसा इन्होंने अफगानिस्तान के साथ किया था यह बॉल तो रखेंगे अपने पास लेकिन अगर बॉल नहीं भी होगी तो भी यह अपने मौके का वेट करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि इनको पता है, इंडिया कहीं ना कहीं कुछ तो गलती करेगी और ये उन्ही गलतियों के ऊपर वहां से गेम बनाते है किक ट्रांजिसन के साथ जैसा इन्होने अफगानिस्तान के साथ किया था|
मिडफील्ड को यह काफी डोमिनेंट करना पसंद करते हैं और यह होंगकोंग की टीम हमें मिडफील्ड में काफी हैवी टक्कर देने वाली है, जो यह होंगकोंग की टीम है कहीं ना कहीं यह कांस्टेंट प्रेशर लगाएगी इंडिया की टीम के ऊपर मीडफिल्म में और वहां पर भी सेकंड बॉल काफी ज्यादा जीतने की कोशिश करेगी,इंडिया को मिडफील्ड में थोड़ा सा कोशिश करने की जरूरत है|
टार्गेटेड प्लेयर
होंगकोंग की टीम के सामने ईनके कुछ ट्रांजिशन से बच के रहने की जरूरत है, क्योंकि अगर आप इन चीजों को टेकल कर लोगे तो हाई चांसेस है इंडिया इस मैच को डोमिनेट कर सकती है| लेकिन फिर वही बात है आपको इंडिया को अपने प्लेन एग्जीक्यूट करने पड़ेंगे और यह जो होंगकोंग के टैक्टीस है इनको आपको एग्जीक्यूट नहीं होने देना है पिच के ऊपर वरना बेस्टवुड रिजल्ट निकालना चाहते हैं,इंडिया के सामने|
और अब मैच की कुछ इंटरेस्टिंग और तगड़ी बेटल्स के ऊपर नजर डाले तो सबसे पहले बैटल आ रही है होंगकोंग के स्ट्राइकर जुनिनो वर्सेस इंडिया का डिफेंस पर झींगन और अनवर अली यह जुनिनो इस होंगकोंग की टीम के ओवरसीज प्लेयर है, ब्राज़ीलएन प्लेयर है और काफी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं|
पिछले दो होंगकोंग प्रीमियर लीग के सीजन में यह 17 गोल स्कोर कर चुके हैं और अभी रीसेंट में जो मेनचेस्टर यूनाइटेड के सामने मैच हुआ था वहां पर होंगकोंग के लिए किसी ने एक लौता गोल मारा था तो वह जुनिनो थे और ऐसे में जुनिनो इनके उस टाइप के स्ट्राइक है जो इनके मेन टारगेटेड प्लेयर रहने वाले हैं फाइनल थर्ड के अंदर|
बेस्ट बैटल प्लेयर
तो किसी भी तरह करके बॉल इनके पास लास्ट में पहुंचेगी उस संदेश झींगन और अनवर अली को खासतौर पर उनके ऊपर नजर रखने की जरूरत है और वही मैच के अंदर दूसरी बैटल आ जाते है, फरनाल्डो वर्सेस अपोहिया यह फर्नांडो इस होंगकोंग की टीम के एक और ओवरसीज प्लेयर है ब्राज़ील के प्लेयर है जो मिडफील्ड को डोमिनेट करना पसंद करते हैं|
और यह थोड़े से वर्सेटाइल खिलाडी है ये डिफेंस लाइन में जाकर भी खेल लेते हैं, लेकिन जो यह डिफेंसिव मिडफील्ड के रोल में खेल रहे हैं इस होंगकोंग की टीम में तो वहां पर एक काफी ज्यादा सॉलिड प्लेयर बन के सामने आए हैं, और यह कोशिश करेंगे इंडिया की अटैक लाइन को रोकने की और अगर इनको कोई वहां पर रोक सकता है जो इनको थोड़ा सा मार्क करके रख सकता है तो वह अपोहीया कर सकते हैं|
अपोहिया को मिडफील्ड बेटल इनसे जितनी होगी सेकंड बॉल जीतने होंगे क्योंकि सेकंड बॉल की सारी गेम होगी मिडफील्ड में अगर वहां से सेकंड बॉल अपोहिया जीतते हैं, तो हाई चांसेस है होंगकोंग के काफी ज्यादातर अटैक रोक दे अगर अपोहिया उस चीज को सही से नहीं कर पाए तो होंगकोंग के हम काफी अटैक्स बनते हुए देख सकते हैं इंडिया के फाइनल थर्ड में|
अगर तीसरी बैटल की बात कर ले तो यह बैटल आ रही है,होंगकोंग के डिफेंडर लियोन जॉन्स एंड डू डू वर्सेस हमारे इंडिया की फारवर्ड लाइन अब उसमें सुनील छेत्री भी है लिसन कोलासो भी है महेश सिंह भी है लालिंग चंगते भी है, इनको इन दोनों डिफेंडर्स के सामने ना अपने बेस्ट पर रहना पड़ेगा यह होंगकोंग के डिफेंस लाइन में काफी सॉलिड काम करते हुए आए हैं|
फॉर्मेशन लाइनअप और टेक्टिस
इनके ओवरसीज प्लेयर है और इन्होंने कहीं ना कहीं डिफेंस लाइन को थोड़ा सा स्टेबल किया हुआ है अब ऐसे में इंडिया के जितने भी अटैक है, सुनील छेत्री हो, लिस्टिंग क्लास हो गए इनको अपने बेस्ट लेबल पर रहना होगा जितने भी चांसेस आएंगे उन्हें स्कोर करना पड़ेगा वरना यह आपको ज्यादा चांसेस क्रिएट करने नहीं देने वाले बॉक्स के अंदरअगर|
अब हम इंडिया की फॉर्मेशन लाइनअप और टेक्टिस के ऊपर नजर डाले तो सबसे पहले चलते हैं इंडिया की फॉर्मेशन और लाइनअप की तरफ तो देखो हाई चांसेस है इंडिया इस मैच में भी 4-2-3-1 की फॉर्मेशन के साथ ही जाने वाली है जो वह थाईलैंड के सामने गए थे और अगर इस फॉर्मेशन के साथ जाते हैं, तो उसे लाइनअप के अंदर,अपनी तरफ से चार चेंज करें हैं|
डिफेंस लाइन में आशीष राय की जगह रोशन सिंह को रखा है, डिफेंस के सेंटर बैक पर रहने वाले हैं अनवर अली लेफ्ट विंग बैक पर अभिषेक सिंह एग्जाम को रखा है क्योंकि सबसे बड़ा पॉजिटिव थे, थाईलैंड वाले मैच में और राइट विंग बैक में रोशन को रख रहे है|
मिडफील्ड में चेंज किया है अपोया के पार्टनर से आयुष देव छेत्री तो उनको रिप्लेस किया है सुरेश सिंह के साथ या निखिल प्रभु भी आ सकते हैं उसके बाद अटैकिंग मिडवे, आशिक प्रीमियम को चेंज करके महेश सिंह नॉर्म को रखा है और उधर विंग में मनवीर सिंह को चेंज करके लर्निंग लालिंग को रखा है|
टेक्टीस के फायदे
इंडिया को फिनिशिंग अपनी बेहतर करनी पड़ेगी इंडिया को अपने चांसेस यहां पर कन्वर्ट करने पड़ेंगे और अगर इंडिया यह कर देगी तो हाई चांसेस है, इंडिया मैच को जीत सकती है और बात अगर इंडिया के टैक्स के ऊपर भी कर लेते तो देखो इंडिया हाई चांसेस है अपना पोसिशन बेश फुटबॉल खेलने की ट्राई करेगी इस होंगकोंग की टीम के सामने|
और हो सकता है शायद हम इंडिया को काउंटर्स पर भी खेलते हुए देखे जो उन्होंने थाईलैंड की डिफेंस लाइन को बार-बार प्ले किया था तो वह काउंटर अटैक्स पर ही किया था किक ट्रांजिशन के साथ ही किया था और हाई चांसेस इंडिया को वही टेक्टिस इस होंगकोंग की टीम के सामने यूज करता हुआ देख सकते हैं|
लेकिन फिर वही बात आ जाती है उन टेक्टिस का तभी फायदा है, जब आप अपने चांसेस को कन्वर्ट कर रहे हो क्योंकि आपके पास देखो गिने चुने चांसेस आएंगे इंडिया की टीम के पास होंगकोंग फ्रंट फुट पर होकर खेलेगी उनके पास अपना होम सपोर्ट बहुत ज्यादा होगा इस मैच में तो इंडिया के पास जितने भी चांसेस आएंगे ना इंडिया को उन्हें कन्वर्ट करना पड़ेगा वरना फिर इंडिया के लिए दिक्कत हो जाएगी|
बांग्लादेश बनाम सिंगापूर
और वही दुसरे मैच की बात करे बांग्लादेश बनाम सिंगापूर यह भी बहुत इंपॉर्टेंट मैच है इस ग्रुप सी का जहां पर बांग्लादेश की टीम अपना एक बहुत ही भारी भरकम क्राउड एक्सपेक्ट कर रही होगी इस होम मैच में, मैच शाम को 6:30 बजे स्टार्ट होने वाला है सामने सिंगापुर की टीम है, जो एक बड़ी ही अनप्रिडिक्टेबल टीम है|
अगर सिंगापुर की टीम के ऊपर बात करे तो, यह सिंगापुरकी टीम अन्प्रेक्तिबल इसलिए है क्योकि अभी रीसेंट में इन्होने मालदीप के साथ मैच खेला फ्रेंडली जो इन्होंने जीता 3-1 के स्कोर से, लेकिन इनके अगर आप रिसेंट मैचेज के ऊपर नजर डालोगे ना,तो यह सिंगापुर की टीम जहां मालदीप से जीती है तो नेपाल से यह हार गई थी एक जीरो से और दूसरी तरफ उन्होंने होंगकोंग को जीरो जीरो के स्कोर लाइन पर रोक दिया था|
जो इनका पहला एशियाई क्वालीफायर का मैच था, इससे आपको पता चल रहा होगा कि ये सिंगापुर की टीम ना बड़ी अनप्रिडिक्टेबल टीम है, काफी मिक्स रिजल्ट्स रहे हैं इनके लेकिन इन्होंने भी रीसेंट में अपने काफी सारे ओवरसीज प्लेयर इंक्लूड करें हैं, जिसकी वजह से रिजल्ट तो खैर अभी उनके फेवर में नहीं गए हैं लेकिन इसी वजह से यह अनप्रिडिक्टेबल भी है|
बांग्लादेश को ईनके सामने अपने बेस्ट पर रहना पड़ेगा वरना यह दिक्कतें दे सकते हैं क्योंकि सिंगापुर के अगर फॉर्मेशन और टेक्टिस के ऊपर बात करे तो, यह सिंगापुर की टीम मोस्टली 4-4-2 की फॉर्मेशन में खेलना पसंद करती है| 4-4-2 खेल लेते हैं कभी कभी 3-4 कि फॉर्मेशन भी खेल लेते हैं और उस फॉर्मेशन के अंदर यह काउंटर अटैक पर खेलना पसंद करते हैं|
कौन किसको देगा टक्कर
यह अपने डिफेंस को सॉलिड रखते हैं, गेम कंट्रोल करना पसंद करते हैं बॉल अपने पास रखना पसंद करते हैं लेकिन अगर यह चीज इनके फेवर में न जाए तो फिर यह सामने वाली टीम पर काउंटर अटैक्स भी करना पसंद करते हैं और उनके जो ट्रांजिशन होते हैं वह काफी क्विक ट्रांजिशन है इनको तो ऐसे में बांग्लादेश की मिडफील्ड हो गई बांग्लादेश के डिफेंस लाइन हो गई|
उनको कंपैक्ट रहना पड़ेगा सेकंड बॉल जीत जाएंगे इसलिए यह चीज तो बांग्लादेश के फेवर में जा सकती है लेकिन बांग्लादेश की जो डिफेंस लाइन होने वाली है अब कोई भी हो वहां पर इनको अपने बेस्ट पर रहना पड़ेगा क्योंकि जब यह सिंगापुर के विंगर होंगे उनके पास स्पीड बहुत ज्यादा तेज होगी और यह उस स्पीड का काफी ज्यादा इस्तेमाल करेंगे क्विक ट्रांजिशन के अंदर|
अब अगर इस मैच की कुछ इंटरेस्टिंग बेट्ल्स के ऊपर भी नजर डाले तो सबसे पहले बेटल और सबसे इंपॉर्टेंट बैटल आ रही है सिंगापुर के लिए हैरिस स्टीवर्ट वर्सेस हमजा चौधरी यह हैरिस स्टीवर्ट जो प्लेयर है ना यह थाई प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं तीन गोल और पांच एसिस्ट यह दे चुके हैं अच्छी खासी इनकी गोल स्कोरिंग फॉर्म चल रही है|
लेकिन इनको अगर कोई रोक सकता है तो वह हमजा चौधरी रोक सकते हैं, इसके साथ-साथ दुसरे एक और इनके प्लेयर आते है रेयान स्टीवट्स जिनकी बैटल यहां पर हम देख सकते हैं फहम्मद उल इस्लाम के साथ या फिर रकीब हुसैन के साथ या फिर अल अमीन के साथ क्योकि जो ये रेयान स्तीव्ट्स है, वह डिफेंस लाइन के में आप ऐस अ लीडर काम करते हैं|
उस डिफेंस लाइन में काफी सॉलिड प्लेयर है जो अटैक रोकते हैं मतलब जितने भी अटैक्स अगर कोई टीम विंग से बनती है जो भी करती है वहा पर अच्छे खासे इंटरसेक्शन ये लगते हैं, अच्छे खासे ब्लॉक लगाते हैं, जिसके चलते बांग्लादेश की अटैक लाइन को थोड़ा सा अपने बेस्ट पर रहना पड़ेगा उनके सामने|
लेकिन अब बात करते हैं कि, बांग्लादेश क्या फॉर्मेशन यूज कर सकती है क्या लाइनअप यूज कर सकती है क्या टैक्टीस यूज कर सकते हैं, इस सिंगापुर की टीम के सामने ज्यादा चांस है बांग्लादेश इस मैच में 4-2-3-1 की फॉर्मेशन के साथ ही जाएगी जिसमें वह खेलना पसंद करते हैं और जो इनकी लाइनअप है यह भी सेम ही रहने वाली है|
जो जिन्होंने भूटान के सामने यूज करी थी एक चेंज बस यह हो सकते हैं मेबी सरप्राइज पैकेज में हम रकीब हुसैन की जगह अलामिन को स्टार्टिंग 11 में देख सकते हैं लेकिन थोड़ा सा मुश्किल है रकीब हुसेन ही स्टार्ट करेंगे एस स्ट्राइक कर लेकिन जो यह बांग्लादेश की लाइनअप है|