साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल दिन 4 हाइलाइट्स 2025

Riyajuddin Ansari
By -

Credit @The Indian Express


साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का चौथा दिन बेहद ही धमाकेदार रहा, चौथे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों को जैसे मिचेल स्टार्क और जोश  हेजलवुड जैसे गेंदबाजों उधेड़ कर पुरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया|


ऐसे में आज हम आपको इस रोमांचक मुकाबले की पूरी हाइलाइट्स बताने वाले हैं|जैसा की आपको पता है की  तीसरे दिन का खेल ख़तम होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने एडम मारक्रम की शतकीय पारी और बवुमा की अर्धशतकिय पारी के बदौलत 213 रन बना चुकी थी|


एडम मारक्रम 102 रन और कप्तान टेम्बा बवुमा 65 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए थे यहां से साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत थी चौथे दिन दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए विकेट की तलाश में आए पैट कमिंस शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए मार्क्रम और बवुमा को खूब चकमा दिया|


और सिर्फ एक रन ही खर्च किए फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 58 ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड के सामने दोनों बल्लेबाज संभल संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना विकेट बचाने में लगे हुए थे| 58 ओवर में जोश हेजलवुड ने एक भी रन नहीं बनने दिया यानी कि यह वर मेडन रहा|


पैट कमिंस ने तोड़ी साझेदारी


credit @Navbharat Times

ऑस्ट्रेलिया की टीम को वापसी करने के लिए लगातार विकेट की तलाश थी वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जल्द से जल्द इस मुकाबले को खत्म करने की फिराक में थे| 59 में ओवर में गेंदबाजी करने के लिए विकेट की तलाश में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आए|

59 ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क्रम में तेजी से दौड़कर तीन रन बटोर लिए अब स्ट्राइक पर आ चुके थे टींबा बवुमा तभी इसी ओवर की अंतिम गेंद पर पेट कमिंस ने अपने खतरनाक गेंदबाजी के जादू में बवुमा को फसाया और एलेक्स केरी के हाथों कैच पकड़वाकर उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया|


इस तरीके से मारक्रम और टेम्बा बावुमा की साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ दिया ,टेम्बा बावुमा अपनी टीम के लिए 134 गेंद में पांच चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेल कर पवेलियन की तरफ लौट गए| लेकिन एडम  मार्क्रम अभी भी मैदान पर डटे हुए थे|


और उनके साथ देने के लिए क्रिश्चियन स्टेप्स आ चुके थे अब साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 217 रनों तक पहुंच गया था|ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 60 वा ओवर करने आए जोश हेजलवुड, मारक्रम और क्रिश्चियन स्टेप्स के चेहरे पर विकेट गिरने का दबाव साफ झलक रहा था| और दोनों बल्लेबाजों के लिए एक एक रन बनना काफी मुस्किल हो रहा था|


असफ़ल रहे गेंदबाज़ 

credit @The Australian


60 वे ओवर में मारक्रम सिर्फ एक रन ही जोड़ पाए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 61वा ओवर करने आए पैट कमिंस  की शुरुआत ही दो गेंद पर मार्क्रम एक भी रन नहीं बना सके, लेकिन तीसरी गेम पर उन्होंने ऑफसाइड के दिशा में शानदार चौका लगाकर अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया|


अब साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 222 रनों तक पहुंच गया था ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 62 ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ सिंगल की मदद से ही काम चलाया और संभल संभल कर बैटिंग किया और तीन रन बनाया|


63 ओवर में पैट कमिंस ने दो रन दिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में बने रहने के लिए लगातार विकेट की तलाश थी लेकिन उनका कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में सफल नहीं हो रहा था| 64 वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नई रणनीति के साथ गेंदबाजी करने के लिए जोश हेजलवुड के हाथों में गेंद को थमा दिया|


जोश हेजलवुड ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए और 64वें ओवर में मारक्रम  और क्रिश्चियन स्टेप्स एक भी रन नहीं बना सके और यह ओवर भी मेडन ओवर रहा और 65वे ओवर में मारक्रम  ने अपने बल्लेबाजी की गति को बढ़ाया और पैट कमिंस की बखिया उधेड़ कर रख दिया|


71 ओवर तक करते रहे विकेट की तलाश 

credit @Business Standard


इस ओवर में उन्होंने लेग साइड की दिशा में एक तगड़ा चौका लगाकर अपनी टीम के स्कोर की रफ्तार को आगे बढ़ाया अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 232 रनों तक पहुंच गया था| और जीत के लिए सिर्फ 50 रनों की जरूरत थी दोनों बल्लेबाज पूरी तरीके से सेट हो चुके थे|और अपने टीम के स्कोर को आगे बढाते हुए जीत की तरफ ले जा रहे थे|


देखते ही देखते मुकाबला आगे बढ़ता गया और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के स्कोर को 70 ओवर में 240 रनों तक पहुंचा दिया, तभी 71 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विकेट की तलाश में गेंदबाजी करने के लिए एक बार फिर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को बुला लिया| उम्मीद पर खड़ा उतारते हुए मिचेल स्टार्क ने तीसरी गेंद पर क्रिश्चियन स्टेप्स को क्लीन बोर्ड करके साउथ अफ्रीका की टीम को चौथा झटका दे दिया|


क्रिश्चियन स्टेप्स अपनी टीम के लिए 8 रनों की पारी खेल कर वापस पवेलियन लौट गए|क्रिश्चियन स्टेप्स का विकेट गिरने के बाद मार्क्रम का साथ देने के लिए डेविड वेडिंगम मैदान पर उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने अपने टीम को जीत दिलाने का पूरा मन बना लिया था|


71 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 242 रनों तक पहुंच गया था 72वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव देखने को मिला और इस बार कप्तान पेट कमिंस  ने गेंदबाजी करने के लिए नाथन लियोन को बुला लिया|


होती रही मजबूत बल्लेबाजी 

credit @Sportstar-The Hindu


नाथन लियोन ने अपने गेंदबाजी से दोनों बल्लेबाजों को खूब परेशांन किया और अपने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 73वा ओवर लेकर आए रफ्तार के सौदागर मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर मार्क्रम ने सिंगल लेकर स्ट्राइक डेबिट वेडिंगम को दे दिया स्ट्राइक पर आते ही डेविड ने आक्रामक का अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरी बॉल पर लांग आफ की दिशा में धकेल दिया|


और तेजी से बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी लेकिन ट्रेविस हेड ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक दिया तब तक डेविड वेडिंगम दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए,73 ओवर की समाप्ति के बाद साऊथ अफ्रीका का स्कोर 247 रन तक पहुच गया, दोनों बल्लेबाज मजबूती के साथ मैदान पर अपना पैर जमा चुके थे| और उनके बीच एक साझेदारी पनपत्ति हुई दिखाई दे रही थी|


ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में बने रहने के लिए विकेट निकालना काफी जरूरी हो गया था ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने 66 ओवर में नाथन लियोन पर भरोसा जताया और गेंद को उनके हाथों में थमा दिया लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर उनकी जमकर कुटाई कर दी ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वेडिंगम ने तेजी से दौड़ कर 3 रन चुरा लिए|


फिर दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल की मदद से 76वे ओवर से पांच रन जोड़ डालें अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों तक पहुंच गया था 77वे ओवर में डेविड वेडिंगम ने तूफान मचा कर रख दिया जहां पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे पेट कमिंस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने तो सिंगल ही लिया|


एडम मार्क्रम ने रुलाया ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को  

credit @Hindustan Times 


और अब स्ट्राइक पर थे डेविड ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए डेविड ने चौथी गेंद पर सन सनाता हुआ चौका लगाकर अपनी टीम के स्कोर को रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया की टीम में तहलका मचा कर रख दिया इसके बाद अगली गेंद पर सिंघल लेकर साऊथ अफ्रीका के स्कोर को 254 रनों तक पहुंचा दिया|


78वे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए नाथन लियोन ने सिर्फ एक रन ही खर्च किया फिर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 79 ओवर लेकर आए ब्यु वेवस्टर के ऊपर से दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 2 रन चुरा लिए और अपनी टीम के स्कोर को 267 रनों तक पहुंचा दिया|


80 ओवर में भी नाथन लियोन ने अपनी गेंदबाजी से दोनों बल्लेबाजों को खूब चकमा दिया, और सिर्फ एक रन ही खर्च किया 80 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 268 रनों तक पहुंच गया था 81 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने रणनीति बनाई और विकेट की तलाश में गेंदबाजी करने के लिए जोश हेजलवुड को भेज दिया लेकिन पहले ही गेंद पर मारक्रम ने शानदार चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया की सारी रणनीतियो पर पानी फेर दिया|


अगली गेंद पर भी उन्होंने तीन रन चुरा लिए अब स्ट्राइक पर आ चुके थे डेविड वेडिंगम पांचवीं गेंद पर डेविड ने सिंगल लेकर स्ट्राइक मार्क्रम को दे दिया लेकिन अगली गेंद पर मार्क्रम जोश हेजलवुड का शिकार हो जाते है| और ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट होकर अपने विकेट को गवा देते है|


मार्क्रम बने जोश हेजलवुड का शिकार

credit @NewsBytes


इस तरीके से मारक्रम की तूफानी पारी का अंत हुआ अपने इस बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 207 गेंद में 14 चेकों की मदद से 136 रनों की पारी खेल कर साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था मारक्रम का विकेट गिरने के बाद डेबिट का साथ देने के लिए कायल वरे मैदान पर उतरे और दोनों बल्लेबाजों के कंधों पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी थी|


82 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सिर्फ दो रन ही खर्च किया इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 83वां ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने समझदारी से काम लेते हुए सिंगल की सहायता से तीन रन बटोर लिया और अपनी टीम के स्कोर को 281 रनों तक पहुंचा दिया|


अब साउथ अफ्रीका की टीम इतिहास रचने से सिर्फ और सिर्फ एक रन से दूर थी फिर सुरु होता है 84वा और इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंद को मिचेल स्टार्क के हाथों में दे दिया उनके सामने स्ट्राइक पर थे कायल वरने ओवर की शुरुआत ही तीन गेंद पर कायल चकमा खा गए लेकिन चौथी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में धकेल दिया और एक रन लेकर अपनी टीम को कभी ना भूलने वाला एतिहासिक जीत दिला दिया|


और ऑस्ट्रेलिया की हुई हार 


credit @ESPNcricinfo


इस तरीके से साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बन गई| साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मार्क्रम जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए चौथी पारी में 136 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी| इसके अलावा कप्तान टिम्बा बवुमा ने भी 66 रनों का योगदान दिया था|


फाइनल के इस महा मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए रबाडा में 9 विकेट लिया था साउथ अफ्रीका के चैंपियन बनने के बाद उनकी पूरी टीम खुशी से झूम उठी हुई ऑस्ट्रेलिया के खेमें में मातम छाया हुआ था, तो देखा आपने कैसे साउथ अफ्रीका की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खीताब को अपने नाम कर लिया|  


Tags: