![]() |
credit @Sky Sports |
जैसा की आप सबको पता है कि आईपीएल बीत चुका है, और अब थोड़े दिनों के बाद में शुरू हो जाएगा भारत इंग्लैंड सीरीज|भारतिय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है और भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची है तो इस बार दो ऐसे प्लेयर भारतीय टीम में नहीं है| जिनके बारे में शायद हम सब बात करते रहते हैं और इन दोनों प्लेयर्स को भारतीय टीम के महान प्लेयर के श्रेणी में रखा गया है|
और आप सबको पता है कि वह दो प्लेयर्स कौन है वह दो प्लेयर्स है रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों का एक सप्ताह के अंदर में दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट हो जाता है|
दोनों खिलाड़ियों ने साथ में ही T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वेस्टइंडीज के अंदर में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी,सबको यह उम्मीद थी कि यह 2 साल कम से कम टेस्ट मैच और खेलेंगे और 10000 विराट कोहली के पूरे हो जाएंगे, रोहित शर्मा भी कुछ रस और जोड़ेंगे शतकीय परियां खेलेंगे|लेकिन ऐसा कुछ हुआ नही|
चलिए जान लेते है 5 टेस्ट मैच की सीरिज में कौन कौन से खिलाडी शामिल है|
ना कोहली है ना रोहित शर्मा
![]() |
credit @Cricket Winner |
ना कोहली है ना ही रोहित शर्मा है और ना ही मोहम्मद शमी है, और बुमराह भी पूरे मैच नहीं खेलने वाले इंडियन टीम के कप्तान का एवरेज 35 का है और इंग्लैंड के सारे बैट्समैन का एवरेज 35 से ज्यादा ही है इंग्लैंड की टीम में महारथी भरे पड़े है|सभी लोगों ने स्क्वाड अनाउंसमेंट की बाद बोला कि यह स्क्वाड 5-0 से हारने वाली है|
लेकिन 24 मई के दिन इंडिया की टेस्ट की नई स्क्वाड अनाउंस होती है तो यह स्क्वाड जो थी इंग्लैंड टूर के लिए आई थी और इस टीम के आने के बाद सब लोग शौक थे क्योंकि इस टीम में कैप्टन जो है सुभमन गिल है और वाईस कैप्टन रिषभ पन्त अब सब लोग इसलिए शौक थे क्योंकि इस टीम के अंदर श्रेयश अय्यर नही है|
श्रेयश अय्यर अभी आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं, इस टीम में मोहम्मद शमी नहीं है, जो आईसीसी मैच के अंदर (वन ऑफ द बेस्ट) प्लेयर है,सब जगह इसकी बात होने लग गई सब लोग कहने लग गए कि श्रेयश अय्यर को कप्तान होना चाहिए था टीम का लेकिन अभी वह प्लेईंग इलेवंन तक में नहीं है|
ऐसे ही लोग कहने लगे की रिषभ पन्त को कैप्टन बनना था या बुमराह कप्तान बन सकते थे| लेकिन शुभमन गिल कैसे कप्तान बन गए, लोगों के काफी ज्यादा सवाल थे इस स्क्वाड को लेकर,लेकिन जादा सोक लोगो तब लगा जब पता लगा की बुमराह पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हैं|
जयसवाल का डंका
वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बुमराह पूरे टेस्ट भी नहीं खेलेंगे पांच में से तीन मैच बस खेलेंगे सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या स्क्वाड इतनी पावरफुल है कि इंग्लैंड में घुस के इंग्लैंड को हरा देगी तो चलिए हम यही समझने की कोशिश करते हैं कि यह स्क्वाड कैसी है|
![]() |
credit @India Today |
सबसे पहले इस टीम से ओपन करने के लिए यशस्वी जयसवाल आने वाले हैं अब जैसवाल इस टीम के सबसे ग्रेटेस्ट प्लेयर है अभी तक के क्योंकि यही वो खिलाड़ी है जिनका एवरेज 50 से ज्यादा का है| पूरी टीम में भी कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसका एवरेज 50 से ज्यादा का हो टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग लाइन अप के अंदर|
यस्वी जयसवाल ने टेस्ट मैच में 1798 रन बनाए है इनका जो एवरेज है 52.9 का है|
जब ये आए थे तब सब कह रहे थे कि T20 के प्लेयर बनने वाले हैं लेकिन देखते ही देखते टेस्ट में इंटर करते हैं और रोहित के साथ इन्होंने कमाल की ओपनिंग साझेदारी की पहले टेस्ट के अंदर बाद में कमाल खेलने लग गए और अभी तक 19 मैच इनके जो रिकॉर्ड है वह काफी ज्यादा बढ़िया है|
यही रीजन है की अभी तक के टेस्ट के बेस्ट खिलाडी है और सुभमन गिल भी चाहते है की जयसवाल रन बनाए क्योंकि अगर यह रन बनाएंगे तभी टीम के बाकी खिलाड़ी परफॉर्म कर पाएंगे| जायसवाल ओपन करते है और इन पर काफी ज्यादा टीम भरोशा करती है|
टेस्ट में, के एल राहुल का एवरेज
जायसवाल के साथ ओपन करने एक और खिलाड़ी आएगा और यह भी वन ऑफ द बेस्ट खिलाड़ी है इस पूरे स्क्वाड क और इसका नाम है, के एल राहुल, राहुल अभी दो नंबर चार नंबर पांच नंबर कहीं भी खेल लेते थे और जब तक रोहित शर्मा थे जब तक राहुल कभी ऊपर आ नहीं पा रहे थे, क्योंकि रोहित शर्मा लगातार ओपनिंग करते थे जयसवाल के साथ|
![]() |
credit @The Indian Express |
लेकिन अब के एल राहुल अब ओपन कर सकते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा अब नहीं खेलने वाले ऐसे में अगर के एल राहुल आएंगे तो उनकी बेस्ट पोजीशन ओपन की ही है| वैसे तो राहुल ने 58 मैचेस में 3257 रन बनाए हैं और के एल राहुल का एवरेज भी 33 का है, लेकिन यह एवरेज राहुल को शोभा नहीं देता|
अगर के एल राहुल एक पोजीशन में लगातार खेलते रहते तो अभी राहुल का एवरेज 50 से ज्यादा का भी हो सकता था वैसे यह दोनों दुनिया के वर्ल्ड क्लास ओपनर है| और यह दोनों भी इंडियन टीम से ओपन करने वाले हैं तो इंडियन टीम की ओपनिंग में कोई दिक्कत नहीं लग रही है| यह दोनों लगातार रन बनाएंगे जयसवाल पिछले साल पूरे ईयर कैलेंडर के अंदर सेकंड नंबर पर थे मोस्ट रन रेटर की लिस्ट में|
ऐसे में जब ये राहुल के साथ ओपन करने आएंगे तो यह दोनों परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी है टीम इंडिया के लिए लेकिन इसके बाद अगर कोई विकेट गिरता है तो यहां पर हमेशा विराट कोहली आते थे और यह कमी खलने वाली है|लेकिन यह कमी को पूरा करने के लिए कौन आएगा साई सुदर्शन देखिए साई सुदर्शन अभी आईपीएल के अंदर ऑरेंज कैप जीत कर आए है|
साई सुदर्शन का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच
सबको लगातार देखने को मिला है की साईं सुदर्शन तीनों फॉर्मेट के प्लेयर है क्योंकि ये तेज धीमा सिचुएशन के हिसाब से हर तरीके से खेलना जानते हैं| अच्छी बात है कि 2020 के पहले सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे ऐसे में टेस्ट का इनको बहुत अनुभव है| और यह अभी तक एक इंटरनेशनलन टेस्ट मैच नहीं खेले है|
![]() |
credit @BBC |
और अब इंटरनेशनलन मैच खेलने वाले है, और शायद ईनकी प्लेइंग इलेवन में जगह ना बने लेकिन हमारे हिसाब से फर्स्ट डाउन बैटिंग करने आएंगे क्योंकि डोमेस्टिक के अंदर इनका जो एवरेज है वह 60 से ज्यादा का है| ऐसे में काफी ज्यादा हाई प्रोबेबिलिटी है कि फर्स्ट डाउंड बैटिंग करने आएंगे और आपको खेलते दिख जाएंगे| वैसे कोहली की कमी तो पूरी नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अग्रेशन यह कहां से लेकर आएंगे|
लेकिन अगर यह डोमेस्टिक जैसा यहां खेल जाते हैं 60 के एवरेज से रन बनाते है और पहली सीरीज में कमाल कर देते हैं तो बैटिंग से कोहली की कमी पूरी कर देंगे, अगर ये आउट भी हो गए तो नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए शुभमन गिल आएंगे, अब सुभमन गिल इस टीम के कैप्टेन है तो यही इस टीम के मेन खिलाड़ी भी है|
वैसे तो इनका जो स्टेट है अभी टेस्ट के अंदर काफी बेकार है क्योंकि इनका एवरेज 35 का ही है इन्होंने अभी तक 1893 रन ही बनाए हैं मतलब ये टेस्ट में 2000 रन भी नहीं बना पाए है| लेकिन अच्छी बात है कि ओडीआई में इनका एवरेज 60 से ज्यादा का है और टेस्ट में अभी चले भी नहीं है अगर ये ऑडीआई जैसे टेस्ट में परफॉर्म कर देते हैं तो यह कमाल कर देंगे|
ऋषभ पंत आईपीएल में टोटल फ्लॉप
यह पहली सीरीज है जहां ये कप्तान रहने वाले हैं तो इनके ऊपर काफी प्रेशर होगा जिम्मेदारी होगी और सबसे बड़ी चीज इनके पास अपॉर्चुनिटी होगी की पहली सीरीज में बताएं कि कितने बड़े खिलाड़ी हैं| देखिए शुभमन गिल जब से आए हैं जब से इनको प्रिंस बोल जा रहा है और प्रिंस इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि नेक्स्ट विराट कोहली माने जाते हैं|
![]() |
credit @News9 Live |
विराट कोहली अगर किंग है तो ये प्रिंस है ऐसा कहा जाता है लेकिन अभी तक ओडीआई में इन्होंने ये प्रूफ करके दिखाया है लेकिन ये टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाए हैं और T20 में भी नहीं कर पाए है|तो टेस्ट में ईनके लिए सबसे बेहतरीन मौका अभी होने वाला है कि अपने आप को साबित कर दे कि यह प्रिंस क्यों है|
और अगर ये अपने आपको साबित नही भी कर पाए तो, इसके बाद बैटिंग में आने वाले हैं ऋषभ पंत और ऋषभ पंत इस टीम के वाइस कैप्टन है|आपको लग रहा होगा कि ऋषभ तो आईपीएल में टोटल फ्लॉप थे इनका बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया की 27 करोड़ ले लिए उसके बाद फ्लॉप हो गए|
लेकिन ये आईपीएल की कहानी है टेस्ट क्रिकेट में अब ये इंडिया की टीम हा हिस्सा बन चुके है और ये टेस्ट के बेस्ट खिलाडी है 43 टेस्ट में 2948 रन बना चुके है और इनका एवरेज भी 42 का है| मतलब यशस्वी जायसवाल के बाद सबसे ज्यादा एवरेज इन्हीं का है अभी पूरी इंडियन टीम में ऐसे में ये कमाल का परफॉर्म कर सकते हैं|
ऋषभ पंत बने वाईस कप्तान
सबसे अच्छी बात तो यह है ऋषभ पंत के साथ की कौन सी बॉल में कौन सा शॉट खेलने वाले यह दोनों टीम को नहीं पता होता है और जब यह खेलते हैं तो, दोनों टीम के हाट जो है वह बहुत तेज बीट होने लगते हैं क्योंकि किसी को समझ में नहीं आता की गेम कैसा चल रहा है|
ऋषभ पंत ने बताया है कि टेस्ट क्रिकेट में T20 वाली बैटिंग की जा सकती है इसलिए टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है क्योंकि किसी भी पिच में कैसा भी परफॉर्म कर सकते हैं| अभी वाइस कैप्टन भी है तो इनके उपर जिम्मेदारी भी ज्यादा है तो ये और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं|
नितीश कुमार रेडडी

credit @News24

और ये आउट भी हो गए तो इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी आएंगे लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी लास्ट आईपीएल में काफी खराब परफॉर्म किए थे इसके बाद भी टीम इंडिया में है| और यह खेलने वाले हैं टेस्ट मैच में और ये प्लेइंग 11 में जगह भी बनाएंगे और ये ऋषभ पंत के बाद आएंगे और ऐसा में इसलिए कहा जा रहा क्योकि लास्ट टेस्ट सीरीज जो इंडिया की हुई थी मतलब बॉर्डर ट्रॉफी वहां पर इन्होंने सेंचुरी मारी थी और ऐसी सिचुएशन में सेंचुरी मारी थी जब सारे खिलाड़ी फ्लॉप थे ऐसे में टीम इंडिया में जगह बनाते है|और अच्छी बात ये है, की बोलिंग भी कर सकते हैं|
अगर विकेट नहीं मिल रहा है तो नितीश कुछ ओवर भी डाल सकते है इसलिए टीम इंडिया में रहेंगे और ऋषभ पंत के बाद ये खेलने आएंगे और अगर ये BGT जैसा परफोर्मेंस करते है तो ये लगातार पांचो टेस्ट खेलेंगे और इनके ही बाद आएंगे बैटिंग करने के लिए रविंद्र जडेजा और रविंद्र जडेजा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है इंडियन टीम में अभी के टाइम में जो 80 टेस्ट मैच खेले हुए हैं|
रविंद्र जडेजा
इन्होंने 3370 रन बनाए है और इनका जो एवरेज है वो 34.7 का है, देखिए रविंद्र जडेजा विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ वाले खिलाड़ी है और T20i क्रिकेट में तीनों ने साथ में रिटायरमेंट लिया पर टेस्ट क्रिकेट के अंदर रोहित और विराट ने तो साथ में रिटायरमेंट लिया, लेकिन ईनके बाद जडेजा ने रिटायरमेंट नहीं ली थी|
और लोग कहने लगी थी कि जडेजा को ड्रॉप कर दिया जाएगा इन्होंने रिक्वायरमेंट नहीं ली है इनको काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था लेकिन इनको ड्रॉप किया ही नहीं जा सकता टेस्ट स्क्वाड से और ऐसा क्यों कहा जा रहा है, क्योंकि बैटिंग से इनका एवरेज 35 के आसपास है| और ऐसा नहीं की कम टेस्ट में है मतलब 80 मैच जिसके बाद 3400 रन बनाने के बाद इनक जो एवरेज है वो 35 के अराउंड है|
![]() |
credit @The Indian Express |
और बोलिंग से इनका एवरेज 24 का है 80 मैच में जब इन्होंने 3400 रन बनाए हैं उसी पार्टिकुलर टाइम में इन्होंने 323 विकेट चटकाए हैं| मतलब अब यह पूरी दुनिया के अंदर वन ऑफ द बेस्ट ऑलराउंडर में से हैं| ऐसे में इनको ड्रॉप किया ही नहीं जा सकता अगर आप इनकी बैटिंग देखेंगे तो बाकी खिलाड़ियों जैसी है और बोलिंग देखेंगे तो बिल्कुल टॉप लेवल की है मतलब सबसे बेहतर है|
अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर
ऐसे में टीम इंडिया से बैटिंग भी बराबर करने वाले और बोलिंग भी बराबर करने वाले हैं, और इन्हीं के जैसे एक और खिलाड़ी टीम में है वह भी बैटिंग करेंगे वह भी बॉलिंग करेंगे और टीम इंडिया में वह लगातार खेलेंगे और उनका नाम है शार्दुल ठाकुर अब शार्दुल जबसे आए है इनको लगातार मौका नही दिए गए लेकिन डोमेस्टिक में परफॉर्म करते आए हैं|
डोमेस्टिक में इन्होंने लगातार सेंचुरी भी मारी है,और विकेट भी लेकर आए है लेकिन टीम इंडिया से इनको मौका मिल नहीं रहा था| लेकिन अब जब टीम में अश्विन नहीं है ऐसे में इनको मौका जरूर मिलेगा क्योंकि अश्विन बैटिंग भी करते थे और वह कमी पूरी करने के लिए शार्दुल को खिलाना ही पड़ेगा|और शार्दुल ठाकुर को अभी तक 11 मैच खिलाए गए इन्होंने 31 विकेट लिए हैं 331 रन बनाए हैं|
![]() |
credit @Scroll.in |
और इनको मौका इसलिए नहीं मिलता था क्योंकि अश्विन जो थे वो बोलिंग भी करते थे बैटिंग भी करते थे और अस्विन दोनों काफी ज्यादा बढ़िया तरीके से करते थे| लेकिन अभी अश्विन ने भी रिटायरमेंट ले लिए तो शार्दुल ठाकुर की जगह बन सकती है|आप देख सकते हैं कि शार्दुल ठाकुर बराबर ओवर डालेंगे और यहां पर जड़ेजा भी बराबर ओवर डालेंगे|
टॉप आर्डर के बौलर
लेकिन यह 8 के 8 बैट्समेन है और ये बैटिंग करेंगे ही करेंगे लेकिन इसके बाद तीन ऐसे खिलाड़ी है जो पूरे बॉलर है और यह बोलिंग लाइन संभाल लेंगे अब ये तीन खिलाडी कौन है आप जानते होंगे, सबसे पहले बुमराह आएंगे इसके बाद मोहम्मद सिराज इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा और ये तीनों मिलकर बनेंगे प्लेयिंग 11अगर स्पिन पिच रहेगी तो कुलदीप यादव भी आ सकते है|
ऐसे ही अगर साइ सुदर्शन नहीं चलते तो करुण नायर भी खेल सकते हैं उनकी जगह तो दो तीन प्लेयर चेंज हो सकते हैं|लेकिन हमारे हिसाब से यही प्लेइंग 11 होने वाली है, सबसे पहले जब बोलिंग लाइनअप के हम बात करेंगे तो जसप्रीत बुमराह की बात करेंगे| बुमराह ने 45 मैच में 200 से ज्यादा विकेट ले लिए हैं| इनका जो एवरेज है पूरी दुनिया में पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इतना एवरेज कभी किसी का नहीं था और ना अभी है|
इनके बाद रबाडा आते है जिनका 21.- कुछ का एवरेज है लेकिन सबसे कम एवरेज बुमराह का है,ऐसे में बुमराह के कंधों में पूरी जिम्मेदारी होगी यह लीडिंग बॉलर होंगे इस टीम के और बुमराह के बाद जो साइड बॉलर होंगे साथ में मोहम्मद सिराज होंगे और मोहम्मद सिराज साइड बोलिंग में इन्होंने 36 मैच में 100 विकेट तो निकाली हैं|
![]() |
credit @News Nation |
लेकिन मोहम्मद सिराज की दिक्कत है कि इनका एवरेज 30 से ज्यादा का है अब कोई खिलाड़ी का एवरेज 30 से ज्यादा का है तो काफी ज्यादा है क्योंकि ऐसे में तो काफी ज्यादा रन दे जाएंगे उसके बाद विकेट ले पाएंगे साथ में प्रसिद्ध कृष्णा भी है जो BGT में एक दो मैच खेले थे विकेट भी लेकर गए थे लेकिन दिक्कत यही है की प्रसिद्ध कृष्णा टोटल तीन मैच खेल पाए हैं और आठ विकेट ले पाए हैं| तो इनके स्टेट कोई मतलब के नहीं है|
जोश रूट पड़े इंडिया के प्लेयिंग इलेवन पर भारी
इनकी परफॉर्मेंस अभी ही हमें देखने को मिलेगी हालांकि रीसेंट फॉर्म अगर प्रसिद्ध कृष्णा की देखें तो आईपीएल में पर्पल कैप लेकर आए है| ऐसे में वैसा कुछ परफॉर्म कर दे तो लिटरेरी कमाल कर देंगे लेकिन अभी तो वह हमें बाद में ही पता लगेगा लेकिन सवाल यह है कि क्या यह पूरी स्क्वाड जो अभी हमने देखी है 11के 11 खिलाड़ी इंग्लैंड में घुस के इंग्लैंड को हरा सकते हैं|
लेकिन 70% लगता है कि इंग्लैंड ये सीरीज जीत जाएगी वह भी काफी आसानी से और ऐसा क्यों लगता है क्योकि अगर आप देखे तो इंडियन बैटिंग को देखेंगे तो आपको लग रहा होगा कि आठ खिलाड़ी इंडियन टीम से बैटिंग करने वाले हैं मतलब कितनी कमाल की बैटिंग लाइन है अपनी इंडियन टीम की, यदि आप आठ के आठ खिलाड़ी इंडियन टीम के देखे, तो कोई खिलाड़ी भी ऐसा नहीं है जिसके 4000 से ज्यादा रन हो टेस्ट के अंदर|
ऐसे में आप देख सकते हैं कि किसी भी खिलाड़ी को इतना ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है और सारे खिलाड़ियों के आप नंबर मिला लें तो उनके मिला जुला कर 13000 रन हो रहे होंगे और 13000 से ज्यादा रन अकेले जो रूट ने बना दिए इंग्लैंड की टीम से तो ऐसे में इंग्लैंड की बैटिंग साइड ज्यादा स्ट्रांग है इंडिया से यह तो साफ हम देख सकते हैं|
![]() |
credit @ESPNcricinfo |
लेकिन अगर हम बोलिंग की बात करें तो बोलिंग लाइन तो हमारे पास बुमराह है, और अगर बुमराह पांच के पांच टेस्ट मैच खेल रहे होते तो हम कह भी सकते थे कि, इंडिया बोलिंग से डोमिनेट करके जीत जाएगी लेकिन दिक्कत सबसे बड़ी ये ही है की बुमराह पांच में से तीन मैच में खेलने वाले हैं|
बुमराह खेलेंगे 5 में से 3 मैच
क्योकि बुमराह काफी ज्यादा चोटिल हो गए थे अभी कुछ टाइम पहले इसलिए BCCI ने डिसाइड किया कि बुमराह पांच में से पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे| वर्कलोड को मैनेज करने के लिए तीन मैच खेलेंगे पता नहीं है कौन से 3 मैच खेलेंगे सबसे दिक्कत वाली बात 3 मैच खेलने वाले और दो मैच जो नहीं खेलेंगे उसमें इंडियन बोलिंग का क्या हाल होगा|
और अगर बुमराह ओवर नहीं डालेंगे तो कौन ओवर डालेगा मोहम्मद सिराज जिनका एवरेस्ट 30 से ज्यादा का है मतलब जिनके सामने टीम 400 रन बना देगी तब वो आलआउट कर पाएंगे टीम को साथ में प्रसिद्ध कृष्णा है जिनको अभी तक किसी ने बोलिंग करते हैं ऐसा देखा भी नहीं है शार्दुल ठाकुर भी सिर्फ 11 मैच ही खेले हुए हैं ऐसे में काफी आसानी से कह सकते हैं की करंट इंग्लैंड की टीम पुरानी वाली टीम है|
![]() |
credit @Mid-day |
इसलिए वह इंग्लैंड की टीम काफी स्ट्रॉन्ग है और इंडिया की टीम इसीलिए वीक नजर आ रही है क्योंकि इसमें रोहित शर्मा नहीं है विराट कोहली नहीं है इसमें समी नहीं है और श्रेयस अय्यर भी नहीं है दिक्कत वाली बात है की बुमराह भी वर्क लोड के कारण अच्छे से यहां खेल नहीं पाएंगे तो ऐसे में टीम इंडिया कमजोर नजर आ रही है, इग्लैंड की टीम से|
हालांकि इंडिया को अगर यह सीरीज जितनी है तो के एल राहुल को अपनी क्लास दिखानी होगी ऋषभ पंत को अपनी तूफानी वाली पारी खेलनी होगी साईं सुदर्शन को पहली सीरीज में कुछ कमाल करना होगा और ये सारे खिलाड़ी ऐसा कर भी सकते हैं, क्योंकि कैपेबिलिटी तो सब में है|
मैच का सिड्यूल