![]() |
| credit @Hindustan |
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 15 हुए तैयार लेकिन चार चैंपियन टीम इंडिया से हो गए बाहर अब बारी है एशिया कप 2025 की जहां पर टीम इंडिया आपको पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ और श्रीलंका जैसी एशियाई टीम के खिलाफ दम दिखाती हुई नजर आएगी|
तो इन टीमों को हराने के लिए कौन होंगे टीम इंडिया के वो 15 खूंखार और कौन 4 चैंपियन हो गए हैं टीम इंडिया से बाहर आपको बताते हैं|
देखिए अगर हम नजर डालें टीम इंडिया पर तो टीम इंडिया के जो 15 चेहरे हैं 15 नाम है जो आपको Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) खेलते हुए नजर आएंगे टीम इंडिया के स्क्वाड में होंगे वह फाइनल हो चुके हैं तो कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं|
एशिया कप सिलेक्शन
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के फाइनल प्लेइंग इलेवन अनाउंस हो चुकी है आखिर कौन अंदर तो कौन बाहर कौन बल्लेबाज कौन गेंद बाज कौन स्पिनर कौन फास्टर कौन स्ट्राइकर कौन नॉन स्ट्राइकर कौन कप्तान कौन उप कप्तान यह सारी पता चल गई है|
![]() |
| credit @Hindustan Times |
और उसी के साथ-साथ यह भी बता दिया गया है कि आखिर हम इन प्लेयर को ले क्यों रहे हैं तो आखिर हम इन प्लेयर को क्यों नहीं ले रहे आप विश्वास नहीं करोगे ऐसे ऐसे प्लेयर को लिया गया है और आप विश्वास यह भी नहीं करोगे कि आपका फेवरेट प्लेयर को भी बाहर निकाल दिया गया|
लेकिन सवाल उठता है कि आखिरकार फाइनल प्लेइंग 11 क्या बनाई गई है आईए जानते हैं|Asia Cup 2025 के स्क्वायड का इसी 19 अगस्त को अनाउंस हो चुका था वहीं दोपहर को 1:00 से 2:00 बजे के बीच में उसी के साथ-साथ 9 सितंबर से यह एशिया कप चालू हो जाएगा|28 सितंबर को जाकर खत्म होगा लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिरकार इसमें जो टीम इंडिया खेलेगी वह क्या बनाया गया है प्लेईंग इलेवंथ|
यह जो आप फोटो देख रहे हो यह फोटो असली फोटो है जिस फोटो के अंदर आपको सभी ऐसे दिग्गज इंसान दिख रहे होंगे जो बीसीसीआई के अंदर रहते हैं| जिनका यह काम ही होता है की टीम इंडिया को कैसे बनानी है जिनके पास यह पूरा का पूरा डाटा होता है कौन कितना रन मारा है कौन इस पिच पर चल सकता कौन नहीं चल सकता यही लोग चुनकर बनाते हैं|
![]() |
| credit @खबर लहरिया |
टीम इंडिया के 15 हुए फाइनल
अगर मैं आपको एक से दो आदमी के बारे में बताऊं तो यह किनारे जो आप देख रहे हो यह कोई और नहीं बल्कि आपके कप्तान साहब सूर्यकुमार यादव हैं| अगर उसी किनारे देखोगे तो यहां पर आपको दिखेंगे अजीत आगरकर जो आपकी टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर है| वैसे यह सब यह तो भाई में आदमी है यह सब कुछ ना कुछ बीसीसीआई के अंदर किसी न किसी पद पर हैं जो की टीम इंडिया को चुनने का काम करते हैं|
आखिरकार में अंदर कैसे काम होता है फिर उसके बाद यह लोग अंदर डिस्कशन करते हैं और फाइनल प्लेइंग इलेवन जो बनाई जाती है आकर मीडिया में अनाउंस कर दिया जाता है प्रेस कांफ्रेंस के जरिए|लेकिन सवाल ये है की आखिर किसे मौका मिला और किसे नही|चलिए प्लेईंग 11 में जानते हैं|
सूर्य कुमार यादव अभी कुछ समय से विदेश में थे इनको हर्निया हो चुका था उसकी सर्जरी कराने गए थे तो कुछ लोग कह रहे थे कि आपका सूर्यकुमार यादव क्या पता फिट न हो पाए कुछ लोग कह रहे थे कि क्या पता आपके सूर्यकुमार यादव Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) के अंदर ना खेल पाए|
![]() |
| credit @Jagran |
लेकिन आपको बता दे की सूर्या ने सर्जरी भी करा ली है, पूरा का पूरा फिट भी हो चुका है जिम के साथ प्रैक्टिस भी कर रहा है और पूरी तरीके से यह बंदा फिट हो चुका है| जिसकी वजह से इनको Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) के अंदर केवल खिलाया ही नहीं जाएगा बल्कि उसी के ही साथ-साथ कप्तान भी है|
क्यों हुआ इतना बड़ा उलटफेर
मतलब एक खिलाडी तो पक्का हो चुका है की प्लेयिंग 11 में सामिल है|सूर्य कुमार यादव तो रहेंगे ही रहेंगे लेकिन देखते हैं कि आखिरकार वह अब 10 खिलाड़ी कौन बचते हैं जो कि इस बार रहने वाले है|तो अगर आप यहां देखने की कोशिश करोगे तो सुरुआत में आते हैं, कोई और नहीं आपका शुभमन गिल अब आपको इस तरीके से प्लेइंग इलेवन बताएंगे जिस तरीके से यह लोग उतरने वाले हैं|
अगर आप देखोगे सुभमन गिल को हमने इसलिए पहले रखा या तो शुभमन गिल या तो आपके अभिषेक शर्मा इन दोनों में से कोई ना कोई एक स्ट्राइक पर उतरेगा और कोई एक नॉन स्ट्राइक पर उतरेगा अभी ये पता नही है लेकिन शुभमन गिल को इस बार Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) के अंदर वॉइस कप्तान भी बनाया गया है|
Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) T20 फॉर्मेट में हो रहा है लेकिन अगर आप कंफ्यूज हो या T20 फॉर्मेट में क्यों कराया जा रहा है|समझते है 1984 से एशिया कप हो रहा है 1984 से जब से भी एशिया कप हो रहा है तब से अभी तक 16 बार हो चुका है| 16 बार में से आठ बार भारत जीता है, लेकिन आपको बता दे अभी तक जितनी बार भी 16 बार आया ना उसमें से 14 बार एशिया कप ओडीआई के फॉर्म में कराया गया था|
लेकिन 2016 की बात है 2022-23 की बात है जब एशिया कप T20 फॉर्मेट में कराया था| लेकिन 2025 के अंदर वापस से T20 फॉर्मेट में कराया जा रहा है|वो इसलिए कराया जाता है की ये देखा जाता है के आगे चलकर फ्यूचर में कौन सा वर्ल्ड कप पहले आ रहा है|तो इस बार T20 वर्ल्ड कप पहले आ रहा है देखो 2026 की शुरुआत में ही है|
एशिया कप टी20 फोर्मेट में क्यों?
तो इस वजह से एशिया कप को 2025 के अंदर T20 फॉर्मेट में किया जा रहा है| ताकि प्रैक्टिस हो सके खिलाड़ियों की आखिरकार उस प्रेशर में कैसे खेला जाता है और उस प्रेशर को झेला कैसे जाता है|अगर यही ऑडीआई का वर्ल्ड कप सामने होता तो यह Asia Cup 2025, ODI के फॉर्म में कराया जाता|
फ़िलहाल अभी मार्च के अंदर चैंपियन ट्राफी बीत चुकी है तो ODI का फॉर्म पूरी तरीके से जा चुका है T20 का आने वाला इस वजह से T20 के फॉर्मेट में कराया जा रहा है|ये मेन कारण है T20 के फोर्मेट में Asia Cup 2025 कराने का,लेकिन आपके शुभमन गिल जो की वाइस् कप्तान उसी के साथ-साथ अभिषेक शर्मा रहेंगे|
लेकिन अब यहाँ पर देखना है तीसरे नंबर कौन हो सकता है,तो तीसरे नम्बर पर तिलक वर्मा आएंगे तिलक वर्मा वह खिलाड़ी है जिस खिलाड़ी ने T20 के फॉर्मेट में दो बार लगातार शतक मारे है|लगातार शतक का मतलब एक मैच खेला उसमें भी शतक और उसी के ही अगले वाले मैच में भी शतक, यहां पर लोगों के T20 फॉर्मेट में दो शतक पूरे करियर में नहीं हो पाते इस बंदे ने दो शतक लगातार मारे है|
इसी के साथ-साथ संजू सैमसंग भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो शतक लगातार मारे हैं दो नेक्स्ट मैच में फिर उसके बाद सूर्य कुमार यादव उतरेंगे जो की कप्तान इस बार बन चुके हैं,अपने ऑपरेशन अपने सर्जरी से भी उभर चुके हैं| तो पांचवें नंबर पर कोई और नहीं हार्दिक पांड्या को लाया जा सकता है|
भारत की अंतिम 11
अब देखो हार्दिक पांड्या की पोजीशन कभी फिक्स नहीं रहती अगर रन ठीक-ठाक बने हैं अगर रन बहुत तेजी से खींचना है तब तो हार्दिक पांड्या को पांचवें नंबर पर भेज दिया जाएगा| नहीं तो उनकी जगह क्या पता जितेश शर्मा को भेजा जाए या फिर आपके अक्षर पटेल को भेजा जाए यह पांचवें नंबर की अगर पोजीसन देखना चाहते हो ये अभी पूरी तरीके से कंफर्म नहीं है|
लेकिन यह आप मान के चलो की बांदा खेलेगा जरूर चाहे पांचवे नम्बर पर उतरे चाहे छठवे पर लेकिन फिर उसके बाद जितेश शर्मा आते हैं लेकिन जितेश शर्मा में अभी बहुत बड़ी कन्फ्यूजन है क्योंकि अगर आप जितेश शर्मा को देखोगे तो यह भाई आईपीएल के अंदर विकेट कीपिंग कर चुके हैं उसी के साथ-साथ अच्छा बैटिंग भी कर चुके हैं|
लेकिन एक सवाल ये भी है की इससे भी तगड़ा बंदा हमारे टीम इंडिया के अंदर मौजूद है| जिसका नाम संजू सैमसंग है तो अब क्या किया जाएगा टीम इंडिया के अंदर की एक बार जितेश शर्मा को क्या पता मौका दे दिया जाए इनको विकेट कीपिंग करने का भी मौका दे दिया जाए उसी के साथ-साथ बैटिंग करने का भी अगर T20 के अंदर अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं एशिया कप में तो उनको कंटिन्यू किया जाएगा|
credit @OneCricket
अगर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करते है तो तुरंत आप के संजू सैमसंग को लिया जाएगा, या फिर क्या पता शुरुआत में संजू सैमसंग को ले लिया जाए, अभी इसके लिए बीसीसीआई भी पूरी तरीके से तैयार नहीं हो पाई आखिरकार किसको उतारे फिर अब अगर सातवे नम्बर की बात करे तो कोई और नहीं बल्कि आपके अक्षर पटेल आते हैं|
बेस्ट ऑलराउंडर कौन
जो कि कभी T20 के वॉइस कप्तान हुआ करते थे लेकिन अब अगर आपको यह बताने की कोशिश करे की टीम इंडिया में कहां तक बैटिंग है तो सातवें नंबर तक ऐसे प्लेयर आपको देखने को मिलेंगे जो पूरी फुल फॉर्म में बैटिंग कर सकते हैं जिनके अंदर यह पोटेंशियल है शतक के साथ अर्धशतक भी मार सकते है|
इन लोगों ने T20 फॉर्मेट के अंदर कई अर्धशतक मारे है शतक नहीं मारे हार्दिक पांड्या ने भी कई अर्शतक मारे उसी के साथ-साथ इस बंदे ने तो भाई T20 फॉर्मेट में 1800 प्लस रन माँर चुके हैं केवल 100-112 मैच खेलकर फिर उसके बाद कोई और नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती को लाया जाएगा और लास्ट में जो प्लेयर बचते हैं|
जैसे कुलदीप यादव आपका जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह यह टोटल आपकी 11 खिलाड़ी हो गए अगर आपको 12 खिलाड़ी लग रहा है तो आपको इन दोनों में से किसी एक को ही लिया जाएगा लेकिन अब अगर आप यहां पर देखोगे कि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह यह दोनों ऐसे खिलाड़ी जिनके कभी ठुकईया हो नहीं सकती T20 के अंदर|
अगर ये अपने पे आ जाये तो भाई चाहे 50 रन के अंदर चाहे 100 रन के अंदर पूरी तरीके से सिमटाकर पूरी टीम को रख सकते हैं| लेकिन अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है ना तो अब विश्वास होगा, अगर आप अर्शदीप सिंह की बात कर ले तो यह बंदा इकलौता ऐसा बंदा है पूरे टीम इंडिया के अंदर जिसने अभी तक केवल 60, 70 मैच खेले|
बेस्ट बॉलर कौन
लेकिन विकेट की बात करें तो 99 विकेट लिए अभी तक का T20 फॉर्मेट के अंदर इस पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा विकेट टेकिंग विकेट कौन है आपके अर्शदीप सिंह है यानी कि अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी T20 फॉर्मेट में इतने कम पारी खेलकर आपके अर्शदीप सिंह हैं यहां तक कि आपका जसप्रीत बुमराह ने भी इनसे ज्यादा मैचेस खेले|
लेकिन 89 विकेट ही लिए है यानी कि लगभग 10 विकेट पीछे हैं 87-89 विकेट इसी के बीच में आपके जसप्रीत बुमराह ने लिए मतलब आपके जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं| और इनसे कम पारी खेल कर लिए है|
अर्शदीप सिंह ने जहां एक विकेट लिया ना तुरंत इसका 100 विकेट हो जाएगा T20 फोर्मेट में और जहा लोग रन में शतक मारते हैं यह बंदा विकेट में मरेगा| उसी के साथ-साथ कुलदीप यादव की गुगली बॉल से कोई बच नहीं सकता और वरुण चक्रवर्ती की तो बात ही अलग है T20 फॉर्मेट के अंदर यह भले ना दौड़ पाए लेकिन जब बोलिंग फेंकता है,तो अच्छे अच्छो की हवा टाइट हो जाती है|
क्योंकि अब यह मैच कहीं और नहीं बल्कि दुबई और अबू धाबी के अंदर होने वाला है वहां की पूरी की पूरी फ्लैट पीच है जिसकी वजह से वहां पर जो स्लो गेंद डालता है ना उसी की गेंद स्टंप तक जा पाती है| और वरुण चक्रवर्ती इसके लिए परफेक्ट एग्जांपल है| आपने चैंपियंस ट्रॉफी में देखा होगा इस बंदे ने बहुत ज्यादा मैचेस नहीं खेले लेकिन अगर विकेट देखोगे ना तो हर मैच के अंदर तीन से चार विकेट झटके हैं|
ऐसा प्लेयर है आपका वरुण चक्रवर्ती बाकी आपको क्या लगता है कि अगर यह प्लेइंग इलेवन रही तो क्या एशिया कप के अंदर भारत एक भी मैच हारने का दम रखेगा|हरने की बात की जा रही है जीतने की नहीं जीत तो पक्का है|
रिंकू सिंह की वापसी
देखिए सूर्यकुमार यादव आपकी इस T20 टीम के कप्तान है और Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) में सूर्यकुमार यादव भी आपकी टीम के कप्तान रहेंगे शुभमन गिल आपके T20 में पहले वाइस कैप्टन थे पहले 1-2 सीरीज उन्होंने इसलिए मिस की क्योकि उनको टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेलना था| तो अब शुभमन गिल की वाइस कैप्टन टीम में वापसी होगी|
और शुभमन गिल आपको ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे आगे अगर हम खिलाड़ियों की बात करें जो टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के परमानेंट है अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जी हां रिंकू सिंह ने भले ही पिछले एक डेढ़ साल में ज्यादा कोई दमदार परफॉर्मेंस नहीं किया है लेकिन उसके बावजूद टीम जो मैनेजमेंट है उसका रिंकू सिंह में भरोसा बरकरार है|
और ऐसे में रिंकू सिंह आपको खेलते हुए नजर आएंगे तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका में दो शतक मारे थे उनका भी T20 में खेलना कंफर्म है और संजू सैमसन एज अ ओपनर T20 में तीन शतक मार चुके हैं तो संजू सैमसन भी आपको T20 में खेलते नजर आएंगे और फास्टेस्ट T20 100 अभिषेक शर्मा के नाम है तो ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों का T20 में होना कंफर्म है|
आगे बढ़ते हैं अब थोड़ी सी बात करते हैं कि आपकी टीम में ऑलराउंडर कौन-कौन होंगे हार्दिक पांड्या नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल जी हां हार्दिक तो आपके T20 में ऑटोमेटिक चॉइस होते हैं क्या अभी जब तक आप हार्दिक अवेलेबल है फिट है तो हार्दिक T20 खेलते नजर आएंगे नीतीश कुमार रेड्डी भी इस टीम का हिस्सा होंगे और साथ ही अक्षर पटेल पिछले सीरीज में वाइस कैप्टन थे लेकिन अब इस टीम में ऐज अ प्लेयर ऐज अ ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे|
वो 4 चेम्पियन जो हुए बाहर

credit @TV9 Bharatvarsh

वाशिंगटन सुंदर एक और ऑलराउंडर जिसकी आपको अच्छी खासी जरूरत पड़ेगी Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) में क्योंकि आप चाहते हैं कि जितने ज्यादा ऑलराउंडर आप टीम में लेकर जाओ उतनी आपकी T20 टीम मजबूत होती है फिर आप जब एशिया कप है आपका यूएई में तो आप स्पिनर्स बढ़ाएंगे कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती यह आपके दो प्रमुख स्पिनर रहने वाले हैं|
और साथ ही सुंदर भी हो गए अक्षर पटेल भी हो गए यानी की चार स्पिन ऑप्शंस आपके पास होंगे जिनमें से दो आपके पास ऑलराउंडर है जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, तेज गेंदबाजी में जहां खबर आई है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट है और अर्शदीप T20 के नंबर वन गेंदबाज है तो ऐसे में ये दोनों आपके तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे और बैकअप विकेट कीपर जो खबर कंफर्म है वह यह है कि आरसीबी को जिस तरह से परफॉर्म किया जितेश शर्मा आपके बैकअप विकेट कीपर के तौर पर नजर आएंगे|
श्रेयस अय्यर, भारत की एशिया कप टीम से बाहर
तो यह 15 एशिया कप खेलेंगे आपकी टीम इंडिया में होंगे लेकिन चार चैंपियन जो बाहर हो गया उनकी बात करते हैं| जायसवाल की जगह नहीं जी हां यशस्वी जयसवाल की फिलहाल T20 टीम में जगह नहीं बन रही और देखिए सही भी है क्योकि आईपीएल में उनका कोई बहुत बड़ा सीजन कभी नहीं आया कि हम कहें 700 रन का 800 रन का सीजन अभी तक नहीं आया वो ठीक है वो टेस्ट क्रिकेट को बहुत अटैकिंग मोड पर खेलते तो ऋषभ पंत भी खेलते हैं|
लेकिन ऋषभ पंत T20 में कुछ नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में यशस्वी जयसवाल फिलहाल अभी आपकी टेस्ट टीम का हिस्सा रहेंगे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे श्रेयस अय्यर अभी करेंगे इंतजार अब श्रेयस अय्यर के लिए भी फिलहाल इस इंडियन टीम में कोई जगह नहीं बन पा रही T20 के मिडल ऑर्डर में तो फिलहाल श्रेयस को इंतजार करना होगा|
श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नही मिली ऐसा सिर्फ हम नही सोच रहे ऐसा वो अजित अगरकर भी सोच रहे है जिन्होंने श्रेयस अय्यर को सलेक्ट नही किया उन अय्यर को जिन्हें हम सभी सरपंच कहते है|जिन्हें हम इंडिया का मिडिल आर्डर का ऑल फोर्मेट बेस्ट प्लेयर कहते है|इस एशिया कप के बाद जब दोबारा टीम बनेगी परफॉर्मेंस देखा जाएगा तब श्रेयस अय्यर टीम में आ सकते हैं|
शिवम दुबे को भी मौका नहीं देखिए नीतीश कुमार रेड्डी जब आपकी टीम में खेल लेंगे जगह बना लेंगे तो अब ज्यादा तेज गेंदबाजी और लांडर यूएई लेकर नहीं जाएंगे तो ऐसे में शिवम दुबे को फिलहाल वेट करना होगा और रियान पराग की टीम से छुट्टी, रियान पराग भी T20 टीम का फिलहाल हिस्सा नहीं होंगे तो देखिए जैसे आपको पहले बताया था कि Asia Cup 2025 (एशिया कप 2025) टीम इंडिया का सिलेक्शन और 15 आपके जो नाम है वह हो चुके हैं तैयार लेकिन चार चैंपियन को फिलहाल करना होगा इंतजार|

.jpg)








