FC Goa: एफसी गोवा रोनाल्डो के अल नासर के खिलाफ खेलेगा, मोहन बागान का सामना ईरान के सिपाहान से होगा|

Riyajuddin Ansari
By -

credit @Zee News

आज हमको एक और अच्छी खबर सुनने को मिली है जो की AFC चैंपियनशिप लीग2 के ड्रॉ आए हैं| और इसमें जो हम चाह रहे थे, हमारी किसी टीम के साथ तो अलनसर यानी रोनाल्डो की अलनसर ग्रुप में आए और फाइनली आ गई है|


आज सोशल मीडिया पर या जो भी फुटबॉल का जानकार है या फुटबॉल से प्यार करता है वह एक ही बात कर रहा है| इंडिया में की क्या रोनाल्डो इंडिया आएंगे या नहीं आएंगे अब इसका जवाब तो आपको वैसे पता है| लेकिन अभी हम बात करने वाले हैं कि यह जो ग्रुप है इनमें क्या पॉसिबिलिटीज हम देख सकते हैं| क्या हो सकता है इस बार के चैंपियनशिप 2 में|

क्या रोनाल्डो FC Goa के खिलाफ खेलेंगे

हमारी टीम्स कितना अच्छा या क्या हम उम्मीदें लगा कर रखें इसके ऊपर बात करते हैं रोनाल्डो आएंगे नहीं आएंगे हमारी टीम के अगेंस्ट रोनाल्डो क्या खेलेंगे भी या नहीं खेलेंगे यह इंपॉर्टेंट उतना नहीं है जितना की इंपॉर्टेंट यह है कि हमारी इंडिया टीम एफसी चैंपियंस लीग 2 में क्या करेगी|


तो ईसके ऊपर हम थोड़ा सा डिस्कशन करेंगे क्योंकि मेन डिस्कशन तो हम मैच जब होंगे जब लीग चालू होगी तब कर पाएंगे क्योंकि तब पता होगा कि कौन से प्लेयर्स खेल रहे हैं क्या होने वाला नहीं होने वाला अभी हम एक छोटा सा डिस्कशन करते हैं, ग्रुप को लेकर|

Group D 

AL Nassr FC 

AL Zawraa FC

FC Istiklol 

FC Goa


सबसे पहले हम बात करेंगे FC Goa एफसी गोवा के ग्रुप की जिसमें है, अल नसर जो कि सऊदी का क्लब है| अल जावरा जो कि इराक का क्लब है और इस्तीकलोल जो की ताजिकिस्तान का क्लब है| अब सबसे पहले हम बात कर लेते हैं अल नसर की तो देखिए अल नसर इस ग्रुप में बेस्ट टीम है| और जैसे उनकी टीम है जैसा उनका स्क्वाड है तो उनकी टीम जो है कंटेंडर है यह टाइटल जीतने के लिए|


credit @Island Key Computer


लेकिन जो सवाल यहां पर आ रहे हैं फेंस के दिमाग में सबके दिमाग में की क्या अल नसर एफसी चैंपियंस लीग 2 में अपने टॉप प्लेयर के साथ खेलेगी या नहीं खलेगी| क्योंकि रोनाल्डो खेलेंगे या नहीं सिर्फ ये क्वेश्चन नही है बल्कि क्वेश्चन यह भी है कि क्या उनके पूरे टॉप प्लेस खेलेंगे भी या नहीं है| वह उनके जो सऊदी लीग में जो बैंच वाले प्लेयर्स है उनको खिलाएंगे यह भी हो सकता है|


तो अभी वही डाउटफुल है कि कितने टॉप प्लेयर जैसे सजियोमान है  जाओ फेलिक्स है यह सब भी खेलेंगे या नहीं खेलेंगे मतलब अवे में जैसे कि रोनाल्डो के कांटेक्ट हिसाब से लोग कह रहे हैं कि भाई वो अवे में नहीं ट्रैवल करेंगे तो क्या होम में भी खेलेंगे कि नहीं खेलेंगे और चलिए रोनाल्डो की बात अलग है फेलिक्स हो गया सजिओमान यह भी तो है अच्छे प्लेयर|

क्या फेलिक्स या सजिओमन गोवा के अगेंस्ट खेल सकते है  

इनके अगेंस्ट भी अगर हमारी FC Goa एफसी गोवा खेलती है तो मजा है| इनके प्लेयर के खिलाफ भी हम  देखना चाहते हैं कि हमारे प्लेयर्स क्या अच्छा कर पाते हैं और वह हमारी टीम के खिलाफ क्या कर पाते हैं| अब देखिए असली मजा अलनसर के खिलाफ यह हमारी जो एक्साइटमेंट है, इसीलिए है|


कि इन टॉप प्लेयर्स में से कोई तो हमारे FC Goa के खिलाफ हमको खेलते दिखे क्योंकि फेलिक्स या सजिओमान भी खेलते हैं तो भी भाई हमको तो मजा आ जाएगा हमको तो एक्साइटमेंट जो है ना वह हमारे फुलफिल हो जाएगी और देखिए अगर इनके टॉप प्लेस नहीं भी खेलते अलनसर के लिए फिर भी उनकी टीम बहुत टफ है|


credit @Barca Universal


क्योकि बाकी प्लेयर उनके काफी अच्छे हैं उसके बाद बात करेंगे इराक का जो क्लब अल जावरा तो इन्होंने अपने लीग में सेकंड फिनिश किया था| और लास्ट इन्होंने 2023 में एएफसी कप खेला था| अब हमारा ओपिनियन है, ईरान के क्लब्स के अगेंस्ट क्योंकि इराक के अगेंस्ट मतलब इराक की नेशनल टीम हो गए और उनके क्लब के बारे में|


उनके समय टीम पहले भी खेल चुकी है तो इराक के खिलाफ हम समझते है, कि जो इराकी क्लब्स है इंडियन क्लब्स की बात करें तो उनके अगेंस्ट इराक की क्लच उतने ज्यादा सुपीरियर नहीं होते, और यह प्रूफ हो चुका है जब मुंबई सिटी ने एफसी चैंपियंस लीग में 2022 में दो बार उनके एयरफोर्स क्लब जो उनका वन ऑफ द बेस्ट क्लब है उसको बीट किया था|

कुछ सिनेरियो को देखते है 

अब यहां पर यह कंपेयर नहीं किया जा रहा है की 2022 में यह किया था तो इस बार भी हम झंडा गाड़ देंगे लेकिन आपको यह बताना चाहते है, कि इराक के क्लब को बहुत सुपीरियर नहीं मान सकते है|क्योकि उनके खिलाफ हमारा परफॉर्मेंस जब बेंगलुरू एफसी ने भी ए एफसी कप में खेला था तब भी आपने देखा था कि बहुत ज्यादा वन साइड गेम नहीं हुआ था|


तो वह हम कहना चाह रहे है कि इतने ज्यादा सुपीरियर नहीं होते उनके क्लब्स और उसकी एक बड़ी वजह यह भी है, कि हमारे पास ना फॉरनर प्लेयर्स थोड़े ज्यादा अच्छे होते हैं| यह एक बड़ी वजह है और यह हमने पहले भी देखा है इसलिए और उसके बाद हम तीसरे नंबर में बात करेंगे इस्तिक्लोल जो की ताजिकिस्तान का चैंपियन क्लब है|


credit @ISL


अब देखिए ताजिकिस्तान की टीम या उनके जो क्लब है उनका एग्रेसिव गेमप्ले के लिए तो जाने जाते हैं और इस टीम के पास अच्छे फॉरेन प्लेयर्स भी और अच्छे उनके लोकल प्लेयर्स भी है| और देखिए अगर यहां पर थोड़ा सा एक सिनेरियो आपको बताए तो ताजिकिस्तान के ही क्लब रावसान क्लोब के खिलाफ लास्ट ईयर मोहन बागान ने एसीएल 2 में खेला था,और ड्रॉ किया था|


तो यहां पर आपको यह सिनेरियो इसलिए बता रहे है, कि यहां पर भी सेम सिनेरियो क्रिएट होता है|FC Goa के अगेंस्ट एक वाहां का क्लब आया है| तो यहां की टीम जो है काफी चैलेंजिंग तो होती है लेकिन बहुत ज्यादा वन साइड नहीं रहेगी हमारे अगेंस्ट ये अभी ऐसा लगता है, कुछ सिनेरियो को देखते हुए|


लेकिन एक बात यहां पर पॉइंट करने की है जो लास्ट में हमने अलसीप के अगेंस्ट जो परफॉर्मेंस देखा गोवा का उसमे सबकुछ सही था लेकिन जो फुल बेक वो वीक लगे है|और ये बहुत बड़ी कमजोरी इस ACL 2 में साबित हो सकती है|तो FC Goa को उसके ऊपर काम करने की जरुरत है|

फुटबॉल लॉन्ग टर्म में कैसे अच्छी रहेगी

क्योकि ज्यादातर अटैक तो विंग से ही आते है और फूलबेक्स में तो मार खा रही है FC Goa एफसी गोवा क्योंकि अलसेब ने भी विंग से ही अटैक उनके मोस्टली क्रिएट किया था| और हर बार क्रिएट कर भी पाई थी वह तो हमारे स्टॉपर और गोलम कीपर की तरफ से अच्छा पर्फोर्मेर्स रहा था|जो की हमारे लिए जीत मिला उस मैच में|


credit @ISL


तो यहां पर इस चीज को कंसीडर करना पड़ेगा कि इन चीजों की इन कमियों को पूरा कर के इस ACL 2 में खेला जाए तो इन टीम्स के अगेंस्ट कुछ अच्छा किया जा सकता है| अभी बहुत ज्यादा ऑप्टिमिस्ट्री या वो होने की बात नहीं है रियलिस्टिक वे मैं सोच के देखा जाए तो बहुत कुछ अच्छा भी किया जा सकता है लेकिन बहुत कुछ बुरा भी हो सकता है|


इन चीजों को नकारा गया तो, उसके बाद हम बात करते है मोहन बागान के ग्रुप की तो मोहन बागान के ग्रुप में सेपहन जो कि ईरान का क्लब है| अल हुसैन जो की जॉर्डन का क्लब है|और अहल एफसी जो की तुर्कमेनिस्तान का क्लब है|सबसे पहले बात करेंगे सेपाहान क्लब बहुत शानदार है| और यह कह सकते कि हमारे ग्रुप का सबसे बेस्ट क्लब है|

Group C

1

Sepahan SC

2

AL Hussein

3

Mohun Bagan Super Giant

4

Ahal FC


और ईरान के क्लब्स की सबसे अच्छी खासियत ये होती है कि मोस्टली अपने लोकल डोमेस्टिक प्लेयर्स के ऊपर डिपेंड करते हैं और इस क्लब में सारे डोमेस्टिक प्लेयर है|जो बढ़ावा देता है कि फुटबॉल लॉन्ग टर्म में कैसे अच्छी रहेगी तो ईरान उसका जीता जगता उधारण है|तो देखिए ऐसे टीम्स के अगेंस्ट हमेशा हम चाहते हैं कि हमारे क्लब्स खेलें|


क्योकि यह एशिया के टॉप क्लब्स में से एक है जैसे सेपान हो गया और अलनसर यह इस टाइप के जो क्लब्स है हम चाहते हैं कि हमारे जो क्लब्स है ना ऐसी टीम के खिलाफ खेले जिससे हमको पता चलता है कि क्लब लेवल फुटबॉल में हम क्या कर रहे हैं| तो इनके खिलाफ तो गेम देखने का एक अलग ही मजा आएगा और जैसा ईरान में क्लब्स को फेंस सपोर्ट मिलता है| जैसे लास्ट टाइम भी हम ट्रैक्टर एफसी के साथ वो देखना चाहते थे|


credit @Manorama News


लेकिन AFC ने धोखा दे दिया था हमको तो चलिए इस बार एटलिस्ट को तमन्ना जो बची थी वो उनके साथ पूरी हो जाएगी लेकिन फिर भी ट्रैक्टर FC का जो फैन बेस है वो कुछ अलग ही अमेजिंग है| देखते हैं सेपाहान के साथ भी क्या मतलब एक्साइटमेंट तो उतना ही है|अब उसके बाद हम बात करेंगे अल हुसैन की जो की जॉर्डन का चैंपियन क्लब है|


अब इस क्लब के पास ना अच्छे फॉरेनर्स प्लस अच्छे डोमेस्टिक प्लेयर्स का अच्छा कंबीनेशन है| और आपको बता दे कि यह टीम काफी टफ और एक चैलेंजिंग टीम है| और लास्ट ईयर का जो ACL 2  हुआ था, इसमें यह लोग राउंड ऑफ 16 तक आए थे| और इस साल ओबवियसली वह एम लेकर आएंगे कि हमको इससे आगे जाना है राउंड ऑफ 16 से आगे जाना है|

ईस्ट बंगाल बनाम अल्नासर

तो यह उनके लिए भी चलेंगे है कि हमको यह हमारा जो माइलस्टोन है उससे ऊपर निकलना है और यही चेलेंज हमारे लिए भी रहेगा कि हमको उस टीम को रोकना है| तो यह गेम उनके साथ कितना अच्छा होगा आप समझ सकते हैं| उसके बाद है अहल एफसी जो की तुर्कमेनिस्तान के क्लब और लीग में सेकंड आया था| और वहां से उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है|


अब तुर्कमेनिस्तान के क्लब जैसे ताजिकिस्तान के क्लब होते ना बहुत ही कॉम्पिटेटिव होते है वैसे तुर्कमेनिस्तान के भी क्लब्स होते हैं और इसका छोटा एग्जांपल आपने लास्ट ईयर जो एफसी चैंपियनशिप 2 का प्रिलिमनरी राउंड हुआ था ईस्ट बंगाल बनाम अल्नासर जो की तुर्कमेनिस्तान का एक क्लब था उसमें आपने देखा था|अलतर नासिर ने तीन दो से बंगाल को बीट किया था|


credit @Times Now


लेकिन जहां से एक टेक लेने की बात है कि ईस्ट बंगाल मैनेज टू स्कोर टू गोल तो यहां पर आपको वही चीज फिर से सिनेरियो कनेक्ट कर रहे है, कि हम अहल एफसी के अगेंस्ट पॉइंट्स मैनेज कर सकते हैं|लेकिन हमको वही हमारे टैक्टीस और हमारा परफॉर्मेंस गेम में कितना एफर्ट यह सब चीज मैटर करेगी|


अब देखिए बात करें FC Goa की या मोहन बागान की दोनों के ग्रुप टफ है उधर अलनसर बहुत ज्यादा स्ट्रांग है और यहां पर सेपाहान बहुत ज्यादा स्ट्रांग है| और देखिए मोहन बागान अभी भी कॉन्टिनेंटल लेवल और अपने आप को प्रूफ नहीं कर पाए मतलब की मोहन बागान सुपरजेंट्स तो यह उनको करना है|क्योकि FC Goa एक बार वो खुश किया था जब उन्होंने चैंपियंस लीग खेला था अच्छे क्लब के खिलाफ किया था|


तो वो अच्छा परफॉर्मेंस दे चुके हैं तो अभी उनसे एक्सपेक्टेशन भी है अभी मोहन बागान सुपर जॉइंट्स ने वो चीज नहीं करी है तो उनको यहां पर साबित करना पड़ेगा कि यश कॉन्टिनेंटल लेवल पर भी हम जो यहां पर वन साइड कमाल कर रहे हैं डोमेस्टिक लीग में वहां भी कर सकते हैं करके दिखा सकते हैं या वह मादा रखते हैं करके दिखाना पड़ेगा और यह वह सीजन है इस बार|

मुंबई सिटी का एक अच्छा परफॉर्मेंस

और देखिए ये कोई एफसी चेलेंगे लीग नही है यह एफसी चैंपियंस लीग 2 है कॉन्टिनेंटल लेवल पर आपको मजबूत टीम्स ही मिलेगी और हम यह एक्सपेक्ट भी नहीं कर सकते कि यहां पर कोई ऐसी टीम मिल जाए हल्की-फुल्की जिनके सामने हम कैसे भी करके निकल लेंगे वह एफसी चैलेंज लीग में हो सकता हैं एफसी चैंपियंस लीग 2 में और एफ सी चैंपियंस लीग एलिट में वह चीज नहीं हो सकती|


credit @Chase Your Sport


क्योकि यहां पर वहां के बेस्ट लोग आ रहे हैं जो कुछ वहां पर भी उखाड़ के आ रहे हैं अपने डोमेस्टिक लीग में तब जाकर चैंपियंस लीग तक का सफर भी तय कर पाए है|अब देखिए प्रेडिक्शन को लेकर आप ज्यादा ऑप्टिमिस्टिक रहे, उससे अच्छा है कि आप रियलिस्टिक यह सोच सकते हैं कि एटलिस्ट जो होम गेम्स होंगे ना हमारे दोनों ही टीम्स के अगर हम वहां से पॉइंट्स ले पाए आप तीन पॉइंट्स ले या एक पॉइंट ले लेकिन पॉइंट्स ले पाए|


और अवे में आप क्या अच्छा कर सकते हैं मतलब पॉइंट्स ले लिए ये तो एक जीत के जैसा ही है और बाकी परफॉर्मेंस पर डिपेंड करता है लेकिन होम में अगर आप पॉइंट्स पर जाते हैं, मतलब एक पॉइंट तीन पॉइंट कुछ भी लेकिन बहुत बड़ी बात होगी और अगर हम ऐसा कर पाते हैं|


तो बहुत अच्छा परफॉर्मेंस होगा हमारी दोनों टीम्स का क्योकि ए एफसी लेवल पर अभी तक मुंबई सिटी ने एक अच्छा परफॉर्मेंस हमको करके दिखाएं है उसके बाद से अभी तक हम तड़प रहे हैं| तो अभी यह वह साल है जहां पर हमारे दो टीम खेल रही है लीग में तो क्यों ना चाहे हम कि हमारे किसी एक टीम के साइड से तो ऐसा परफॉर्मेंस आए|


जो की एक माइलस्टोन सेट करें कि हां हमारे इंडियन क्लब्स को इससे ऊपर निकालना है| तो देखते हैं क्या होता है बाकी आपकी क्या प्रेडिक्शन आपके सोचते हैं कि क्या लगता है आपको दोनों ग्रुप में कौन सी टीम के अगेंस्ट हम कितना बेहतर कर सकते और क्या फिनिश कर सकते हैं|


मतलब जितना ऊपर फिनिश करें उतना अच्छा है, और क्या लगता है कि रोनाल्डो के FC Goa एफसी गोवा के खिलाफ खेलेंगे मतलब पहले अवे का है कि भाई अवे में नहीं आएंगे क्या होम में खेलेंगे या जाओ फेलिक्स खेलेंगे कोई तो खेलेंगे तो क्या लगता है आपको|


 

 

Tags: