.jpg)
credit @Instagram
वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए आईपीएल के अंदर 600 से ज्यादा रन बनाए इसके बाद भी एशिया कप से ड्रॉप कर दिया गया|इंडियन टीम में चार नंबर पर इनसे अच्छा बैट्समैन कभी नहीं आया था दुनिया में नंबर वन मिडल ऑर्डर बैट्समैन है, लेकिन दिक्कत क्या है|
और इसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट के लीजेंड कहने लग गए की Shreyas Iyer तीनों फॉर्मेट की कैप्टंसी दी जानी चाहिए| एक मिस अंडरस्टैंडिंग हुई और उसके बाद BCCI इतना ज्यादा चिड गई और इस तरीके से स्केप गुड बना के हर बार Shreyas Iyer को ही ड्रॉप कर दिया जाता है|
देखिए कहानी की शुरुआत 2005 में होती है जब गली क्रिकेट के अंदर एक लड़का काफी अच्छी बैटिंग करता था|इसके पिता देखते है की लड़का बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा है|और इनके पिता इसको अकैडमी लेकर जाते हैं|लेकिन अकेडमी के जो कोच थे, वह कहते है कि 12 साल के बाद यहा एडमिशन होता है| अगले साल लेकर आओ अभी यह लड़का काफी ज्यादा छोटा है|
वह अभी सिर्फ 11 साल का है
अब यह लड़का और इसके पापा दोनों निराश हो के घर लौट के आ जाते हैं| लेकिन उनके दिमाग में ये साफ़ था के अगले साल अकेडमी ज्वाइन करना है| अब यह लड़का अकेडमी भले ही जॉइन नहीं कर पाया था लेकिन अकेडमी के सामने एक ग्राउंड था और शाम को डेली 5:00 बजे ये लड़का ग्राउंड में खेलने जाया करता था|
जब यह ग्राउंड में खेलने जाता था उसी टाइम में इस एकेडमी के कोच वह चेंज होते हैं, और यहां के कोच बनते है प्रवीण आमरे, प्रवीण आमरे जो इंडियन क्रिकेट के फॉर्मर किक्रेटर थे काफी बढ़िया खिलाड़ी थे जब कोच बनते हैं यहां के तो यह देखते हैं कि इनके अकेडमी के सामने एक लड़का बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा है|
यह लड़का इतनी अच्छी बैटिंग कर रहा है कि 11 साल की उम्र में ये 20-20 साल के लड़कों को बहुत अच्छे से हिट मार रहा है और सारे लड़के जहां 20 साल से ज्यादा के है ये वहां पर ये लड़का 11 साल का है|अब प्रवीन आमरे इस लड़के के पास जाते है और इससे नाम पूछते है|और कहते हैं कि कल से तुम अकेडमी में आ जाओ|
और इस तरीके से 11 साल का लड़का अकेडमी जॉइन कर लेता है| जब की उस अकैडमी में सबकी उम्र इससे ज्यादा थी| फिर भी ये लड़का सबसे बेहतर खेलता था और यह लड़का कोई और नहीं बल्कि Shreyas Iyer थे|श्रेयस अय्यर अकेडमी में एडमिशन भी इसलिए हुआ था क्योंकि कोच ने उन्हें पसंद किया था|
अब देखिए जब Shreyas Iyer अकेडमी में आते है तो इनकी उम्र बाकी के बच्चो से कम थी |क्योकि अकेडमी एकेडमी 12 साल के बाद का एडमिशन करती थी| लेकिन इतनी कम उम्र में भी ये कमाल की बैटिंग करते थे और यही कारण था के अंडर 14 में सबसे पहले नाम Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर का आया था|
क्योंकि Shreyas Iyer कम उम्र में अपने से बड़ी उम्र वालो से अच्छा खेल रहे थे अंडर 14 में अंडर 16 में इनका नाम बहुत जल्दी-जल्दी आने लगता है| हालत यह हो जाती हैं कि 2014 तक इनका अंडर 19 में नाम आ गया था और इनकी गाडी प्रोफेशनल क्रिकेट में निकल चुकी थी|
अय्यर ने ट्रेंट ब्रिज का प्रतिनिधित्व किया
अब सबको लगता है कि श्रेयस अय्यर अंडर-19 में आ गए ये बहुत जल्दी इंडियन टीम में आ जाएंगे क्योंकि अच्छी बैटिंग करते हैं| लेकिन 2014 में जब अंडर-19 में आए तो यहाँ क्या होता है की यहाँ रन ही नहीं बना पाते,यहाँ पर Shreyas Iyer को बार बार मौका मिलता और यह लगातार फ्लॉप होते और इनको भी समझ में नहीं आता कि हो क्या रहा है|
अब Shreyas Iyer सोचते है की ऐसे तो मै टीम से बाहर हो जाऊंगा फिर क्या करते हैं कि इंग्लैंड जाते हैं इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट नाम के एक टीम में इसके साथ यह जुड़ जाते हैं और इंग्लैंड की फास्ट पिच में जब यह खेलना शुरू करते हैं तो एक बार इंग्लैंड में जब सीरीज हो रही होती तो यहां पर तीन मैच के अंदर 297 रन मारते हैं 99 के एवरेज से|
अब श्रेयस को समझ में आ जाता है की मै बैटिंग कर सकता हु और इसके बाद यह इंग्लैंड से रिटर्न इंडिया आते हैं| तो उनका बहुत जल्दी सिलेक्शन विजय हजारी ट्राफी में इसके बाद लिस्ट में भी इनका बहुत जल्द ही डेब्यू हो जाता है|फिर से लिस्ट के अंदर तो यह छह मैच में 273 रन मारते हैं| जहां पर इनका एवरेज 54.60 का था और इसके बाद ही Shreyas Iyer का डेब्यू रणजी क्रिकेट में हो गया|
प्रभावशाली औसत से 1321 रन बनाए
और इसके बाद सबको क्लियर हो गया कि जल्दी इंडियन टीम में आएंगे अब जब ये रणजी में आ गए थे तो रणजी में तो बहुत बड़ी बात थी कि रणजी की टीम से आप खेल रहे हैं| और यहां पर रन भी मार रहे थे पूरे 2015 के अंदर रणजी में 1321 रन बनाते हैं और पूरे ईयर कैलेंडर में सबसे ज्यादा रन थे रणजी क्रिकेट के अंदर इनका जो एवरेज है 74 का था|
और यहां से सबको लग रहा था कि इसी साल अब इंडिया में आ जाएंगे अब यह इंडिया में तो नहीं आते लेकिन 2015 के IPL में बिक जाते है|IPL में दिल्ली इनको 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीद लेती है पहले ही बार में और आईपीएल के अंदर 14 मैच में 439 रन बनाए इनका एवरेज 33.76 का था| तो इस तरीके से 2015 में रणजी में भी रन बना रहे थे डॉमेस्टिक में हर जगह उन्होंने रन बनाए थे|
IPL में भी रन बना चुके थे अंडर 19 में फ्लॉप के बाद जब इंग्लैंड गए और इंग्लैंड से रिटर्न आए तो 2015 के टाइम इनका पूरी जगह राइस हो गया था डोमेस्टिक में और इनको पूरा भरोसा था कि 2016 में इंडियन टीम में आ जाएंगे| लेकिन यह जर्नी इतनी आसान नहीं थी|क्योंकि 2015 के बाद 2016 आता है तो 2016 की स्टार्टिंग में आईपीएल हुआ आईपीएल में फिर से इनको दिल्ली 2 करोड़ 60 लाख रुपए में रिटेन किया|
सफ़र आसान नही था
इस बार दिल्ली इनसे और ज्यादा एक्सपेक्ट कर रही थी दिल्ली को लग रहा था पिछले सीजन इन्होने 400 से ज्यादा रन बनाए है तो इस साल ये 500 से ज्यादा बना देंगे लेकिन इस साल 50 रन भी नही पाते पूरे आईपीएल में 30 रन बना पाते है|दिक्कत और तब बढ़ती है जब इनको 6 मैच बस खिलाए जाते हैं इनको ड्राप करना पड़ता है आईपीएल में बेंच पर बैठ जाते हैं|
क्योंकि रन ही नहीं बना पा रहे थे और Shreyas Iyer को जो लग रहा था कि उनका डेब्यू 2016 में हो जाएगा वह रुक जाता है 2016 में कोई उनकी बात ही नहीं करता कहीं भी लेकिन 2016 के बाद 2017 आता है और 2017 में भी इनको दिल्ली 2 करोड़ 60 लाख में रिटर्न करती है| दिल्ली को लगता है की यंग खिलाडी है ये परफोर्म कर सकता है|
और इस बार यह फिर रन बनाते हैं इस साल इन्होंने 336 रन बनाए पूरे आईपीएल में और बाद में 2017 का जो नवंबर का महीना आया तो अब जाकर Shreyas Iyer का इंडियन टीम में डेब्यू कर दिया जाता है, T20 के अंदर इंडिया और न्यूजीलैंड की सीरिज हो रही थी तो श्रेयस अय्यर का डेब्यू यहाँ करा दिया गया इस मैच के अंदर उनकी बैटिंग तो नहीं आई|
लेकिन बाद में उनका डेब्यू हो जाता है और यह दो 50 भी मारते हैं तो एक काफी बढ़िया शुरुआत कर लेते हैं और इसी के बाद 2017 की एंडिंग में इनका ODI डेब्यू भी हो गया था तो मिला जुला कर T20I,ODI डेब्यू 2017 के 2 महीने जो लास्ट के रहते हैं वहां पर हो चुका था| और इसके बाद 2017 निकलता है और 2018 और 2018 में होता है द राइज ऑफ़ Shreyas Iyer|
श्रेयस अय्यर का उदय
2018 का जो साल था ये श्रेयस अय्यर के लिए गेम चेंजिंग था क्योंकि यहां की स्टार्टिंग में ही Shreyas Iyer के साथ कमाल की चीज होने लग जाती है| सबसे पहले तो 2018 के स्टार्टिंग में इनका जो आईपीएल में प्राइस था 2 करोड़ 60 लाख उसको बढा के 7 करोड़ कर दिया जाता है 2018 में जो मेगा ऑक्शन होता है उसमें दिल्ली इनको नहीं निकालती इनको 7 करोड रुपए में रिटर्न करती है|
बाद में सबको लगता है की इस साल ये दिल्ली के कप्तान होने वाले मतलब इनको डायरेक्ट कप्तान बना दिया गया टीम का और जब यह कैप्टन बनते हैं तो कैप्टन बनते ही साथ पहले मैच में 40 बॉल में 93 रन मार देते हैं बाद में 2018 के पूरे आईपीएल में 411 रन बनाते है और इनका एकदम से राईज हो जाता है|
इसके बाद 2018 में ही सैयद मुस्ताक अली ट्राफी के एक मैच में 55 बाल में 147 रन मार देते हैं| इस मैच में इन्होने 15 सिक्स मारे थे और ये किसी भी इंडियन द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है किसी T20 मैच में,इसी साल इन्होने देवधर ट्राफी में भी 199 रन बनाए थे इंडिया B के लिए और यह मोस्ट रन गेटर थे|
2018 के अंदर आईपीएल में और डोमेस्टिक में Shreyas Iyer का एकदम राइस हो गया और आईपीएल में तो ये कैप्टन तक बन गए|और 2018 के बाद जब 2019 आया तो इस बार आईपीएल में इन्होंने फिर से 463 रन बनाए इस बार इन्होने दिल्ली को क्वालीफाई करने में बहुत मदद की थी और दिल्ली प्लेऑफ में गई थी जबकी कप्तान यही थे|
एक सीज़न में 519 रन
इसी साल इन्होने आठ ओडीआई में 46.28 के एवरेज से 346 रन भी बना दिए थे Shreyas Iyer का धीरे धीरे राईज होता जा रहा था सब कुछ सेट हो चुका था और इसी के बाद आता है 2020 अब 2020 जब आता है तो आईपीएल में इस बार Shreyas Iyer 500 से ज्यादा रन बनाते हैं पहली बार Shreyas Iyer ने 519 रन बनाए पूरे आईपीएल में और इस बार दिल्ली फाइनल तक पहुंच गई|
एक ऐसी टीम जो कभी आईपीएल नही जीती उसको एक नया कप्तान फाइनल तक पहुंचा देता है और Shreyas Iyer का बहुत नाम रहता है हालांकि फाइनल यहां पर दिल्ली नहीं जीत पाई इसके बाद भी Shreyas Iyer का बहुत नाम होता है लोग कहने लगते है की Shreyas Iyer एक अच्छे कप्तान भी है एक अच्छे प्लेयर होने के साथ साथ में 2020 के अंदर ODI में Shreyas Iyer ने 361 बनाए थे|
उनका जो एवरेज था 41.37 का था अब सब कुछ सही जा रहा था,Shreyas Iyer का करियर एकदम से उपर जा रहा था एकदम पीक में चीज होने लग रही थी| लेकिन इसी पार्टिकुलर टाइम में दिक्कत स्टार्ट होती है होता क्या है कि 2021 के स्टार्टिंग में इंडिया और इंग्लैंड की सीरीज होती है और यहाँ पे एक मैच के दौरान सोल्जर में फिल्डिंग करते समय चोट लग जाती है|
कंधे का फ्रैक्चर
देखिये फील्डिंग करते समय नार्मल सी चोट लग रही थी सको लग रहा था, एक मैच के लिए बाहर गए लेकिन बाद में पता लगता है कि इनका सोल्जर डिस्लोकेड हो गया है| डॉक्टर ने बोला कि 6 महीने के लिए कोई भी क्रिकेट नहीं खेल सकते हो और इसके बाद दिक्कत बढ़ गई| अब जब यह कोई क्रिकेट खेल ही नहीं सकते थे तो 2021 के स्टार्टिंग में आईपीएल हुआ तो आधा आईपीएल खेल ही नहीं पाए थे|
क्योकि ये इंजर्ड थे तो यह आईपीएल खेल ही नहीं पाते है,और बीच आईपीएल में आते हैं तो इस समय तक कैप्टन ऋषभ पंत को बना दिया गया था और उनके रिटर्न आने के बाद रिक्की पोंटिंग कहते है की आपको कैप्टन नहीं बनाया जाएगा क्योंकि ऋषभ पंत अच्छे कप्तानी कर रहे हैं वैसे ही, तो इसके बाद Shreyas Iyer जो वन ऑफ द बेस्ट कैप्टन थे टीम के उसको कैप्टंसी से हटा दिया गया|
और इसके बाद दिक्कते और बढ़ जाती है क्योकि Shreyas Iyer जो थे पूरे आईपीएल में 175 रन बना पाते हैं तो इसके बाद दिल्ली का जो मैनेजमेंट था वह उनको निकाल देता है टीम से तो Shreyas Iyer की अभी दिल्ली से कैप्टंसी भी चली गई और टीम से भी निकाल दिए गए| एकदम से इनका कैरियर पीक में जा रहा था स्टेबिलिटी की ओर जा रहा था वही करिए एकदम से क्रैस होने लग गया|
लेकिन Shreyas Iyer के पास थे उनके नंबर्स डोमेस्टिक में उनके नंबर लगातार अच्छे आ रहे थे और उसी को देखते हुए 2021 में नवंबर के महीने में इनका टेस्ट इंडियन टीम में कराया जाता है|जब इनका टेस्ट डेब्यू होता है, न्यूजीलैंड के सामने तो पहले ही इनिंग में 105 रन मरते है और अगली इनिंग में 65 रन मार देते हैं इन्होंने दोनों इनिंग में रन बनाए थे|
और यह पहले ऐसे इंडियन खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने डेब्यू मैच की पहले इनिंग में सेंचुरी और अगली इनिंग में हाफ सेंचुरी मारी इसके बाद 2021 जा निकलता है तो 2022 में KKR इनको 12 करोड 25 लाख रुपए में खरीद भी लेती और कप्तान भी बना देती है|
एक बार फिर कर दिखाया
Shreyas Iyer एक बार फिर से ट्रेक पे आ जाते है फिर से वो किसी फेंचाइजी के कपान बन जाते है इंडियन टीम में तीनो फोर्मेट में डेब्यू कर चुके थे और कमाल की बात यह थी की डोमिनेट भी कर रहे थे,टेस्ट हो या टी20 हो या ODI हो हर जगह रन बना रहे थे|फिर 2022 आईपीएल में Shreyas Iyer 401 रन बनाते है सब ठीक होने लग जाता है|
लेकिन इसी समय एक और चीज में फंस जाते हैं,होता क्या है की 2022 आईपीएल में इन्होने रन तो बनाए लेकिन 2022 आईपीएल में शॉर्ट बॉल ने इन्हें बहुत परेशान किया था अब 2022 आईपीएल में KKR से खेल रहे थे और KKR के जो मेंटोर थे वो ब्रेंडन मकलम थे तो जब भी Shreyas Iyer को शॉर्ट बॉल की प्रॉब्लम होती तो ब्रेंडन मकलम इनको बताते की इनको किस तरीके से खेलना है|
अब इस समय तो ब्रेंडन मकल ने इनको बता दिया लेकिन इसके जस्ट बाद, इंग्लैंड और इंडिया की टेस्ट सीरीज होती है और जब यह टेस्ट सीरीज होनी थी तो इस बार यह जो ब्रेंड मकलम थे, इंग्लैंड के हेड कोच थे अब यहां पर दिक्कत ये होती है की Shreyas Iyer जब इंग्लैंड के सामने बैटिंग करने आते हैं तो इंग्लैंड के जो हैड कोच थे उनको अय्यर की कमजोरी पता थी|
और यहां पर सबको देखने को मिलता है कि मकलम कहते है की इसको शॉर्ट बॉल डालो 2 शोर्ट बॉल डालोगे तो यह विकेट गिर जायेगा और यहाँ पे फील्डर रखो और बिलकुल यही हुआ 2 शोर्ट बॉल डाली और यहाँ पे अय्यर फस गए|अब आप सोचिये की मकलम ने एक इशारा किया और श्रेयस का विकेट गिर गया पूरा मकलम को पता था कि किस तरीके से Shreyas Iyer को आउट करना है|
श्रेयस से चिड़ी बीसीसीआई
Shreyas Iyer की कमजोरी इनको अच्छे से पता थी और उन्होंने फायदा भी उठा लिया और यह चीज टीवी में आई अब यह चीज जब टीवी में आती है तो Shreyas Iyer को ट्रोल किया जाता है कि आपकी कमजोरी उनको पता है फिर भी आप उसमें काम नहीं कर रहे हो| प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब Shreyas Iyer आते है तब उनसे बोला जाता है की शोर्ट बॉल आपकी कमजोरी है आप इस पर काम क्यों नहीं करते|
Shreyas Iyer यहां यह नहीं कहते कि मैं इसमें काम कर रहा हूं या काम करूंगा अय्यर कहते कि शॉर्ट बॉल मेरी कमजोरी नहीं है मैं शोर्ट बॉल काफी अच्छे से खेलने जानता हूं आप मेरे को मत सिखाओ,और यही वो मौका था जब पहली बार BCCI थोडा सा Shreyas Iyer से चिड गई थी क्योकि Shreyas Iyer काफी ज्यादा ईगो दिखा रहे थे|
और इसी बीच क्या होता है के Shreyas Iyer के बेक में इंजरी हो जाती है और एक बार फिर से बेड रेस्ट में चले जाते है इस बार बेड रेस्ट था ये और ज्यादा लम्बा था क्योकि 2022 का जो आईपीएल का आधा साल था वो तो जाता ही है साथ में 2023 आईपीएल भी पूरा का पूरा मिस कर देते है| लगभग 1 साल के लिए क्रिकेट से दूर हो जाते हैं सब कहने लग जाते की Shreyas Iyer कहां चले गए|
लोगों को पता भी नहीं लगता कि Shreyas Iyer नाम का कोई खिलाड़ी था, किसी को अंदाजा भी नहीं था की यह है कहां लेकिन जब आता है 2023 का तो 2023 में रोहित शर्मा और मैनेजमेंट बैठी और यह देखते हैं कि चार नंबर के लिए श्रेयस से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है| इस साल हमारा ODI वर्ल्ड कप होना है,ये कप इंडिया को जीतना है|
चार नंबर के लिए श्रेयस से बेहतर कोई नहीं
और इसके लिए श्रेयस अय्यर को रिटर्न लाना पड़ेगा और वर्ल्ड कप साल के लास्ट में होना था और जब तक Shreyas Iyer रिकवर हो गए थे अय्यर की इंजरी हाफ ऑफ़ द ईयर में रिकवर हो जाती है तो श्रेयस को टीम में रिटर्न लाया जाता है मैनेजमेंट कहता है की ओक्टुबर नवम्बर में वर्ल्ड कप खेला जाना है उससे पहले सितंबर में इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सीरीज ऑर्गेनाइज कराई गई है|
यहां पर Shreyas Iyer को तीन मैच में मौके दीए जाएंगे अगर वह यहां परफॉर्म करते हैं तो वर्ल्ड कप में इनका नाम आएगा वरना नहीं आएगा इनका नाम और ऐसे इसलिए हो रहा था के अगर ये यहाँ रन नहीं बना पाते तो यह इंजरी से रिकवर होक आए है तो इसलिए नहीं खेल पा रहे, तो टीम में डालने का क्या मतलब वर्ल्ड कप टीम में इंपॉर्टेंट प्लेयर आने चाहिए|
2023 में जो वर्ल्ड कप होने वाला है उसके सिलेक्शन की पूरी गाड़ी फस गई है इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की जो तीन मैच की ODI सीरीज होने वाली है सितंबर में और 22 सितंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच खेला जाता है ODI सीरीज इस मैच में विराट कोहली रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे| क्योंकि बाकी प्लेयर जैसे इंसान किशन शुभमन गिल श्रेयस अय्यर सबकी फॉर्म देखनी थी की सब कैसा खेलते है|
यहां पर क्या होता है कि इस मैच के अंदर ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करने आती है 276 रन बनाती है और इंडिया जब स्कोर को चेस करने आते तो सब रन बनाते हैं शुभमन से लेकर ऋतुराज तक हर किसी ने रन बनाए थे लेकिन इस मैच के अंदर Shreyas Iyer 8 बॉल में 3 रन बनाकर आउट हो जाते हैं|अब इसके बाद अय्यर के लिए प्रॉब्लम बढ़ सकती थी,हो सकता था कि इन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया जाए|
कम बेक श्रेयस अय्यर
लेकिन अगला मैच जब इंदौर में खेला गया इसी सीरीज का तो यहां पर Shreyas Iyer कोई गलती नहीं करते 90 बॉल में 105 रन मरते है और यह बनते हैं मैन ऑफ द मैच इसी सेम मैच के अंदर सूर्यकुमार यादव 37 बॉल में 72 रन मारते है और उसके बाद इन दोनों का सिलेक्शन पक्का हो गया था इंडियन टीम में बाद में जब 2023 का वर्ल्ड कप स्टार्ट होता है तो 15 के स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव का भी नाम आता है|
और 11 के स्क्वाड में नाम आता है श्रेयस अय्यर का सूर्य का नाम तो आया था लेकिन सबको पता था की ये नहीं खेलने वाले क्योकि हार्दिक पांड्या खेलेंगे शार्दुल खेलेंगे बाद में हालाकि सूर्य को खिला लिए गए जब हार्दिक इंजर्ड हुए लेकिन Shreyas Iyer का नाम तो पहले से ही फिक्स था कि चार नंबर में आएंगे और 11 की मेन प्लेयर की लीडिंग रोल में रहेंगे|
सबको वर्ल्ड कप से बहुत उम्मीद हो गई श्रेयस रिटर्न आ गए थे बुमराह रिटर्न आ गए थे इंडियन टीम में ओपन आने वाले थे रोहित शर्मा और शुभमन गिल इन दोनों का एवरेज 50 का है ओडीआई क्रिकेट में फर्स्ट डाउन विराट कोहली आने वाले थे जिनका खुद का एवरेज 50 से ज्यादा का है ODI में और सेकंड डाउन आने वाले थे अय्यर जिनका एवरेज 50 से जादा ही था|
तो मिला जुला कर सबको बहुत उम्मीद थी और बाद में जब वर्ल्ड कप स्टार्ट हुआ तो सब खेलते भी वैसे हैं पूरे वर्ल्ड कप के अंदर Shreyas Iyer 530 रन मारते हैं कमाल की बात तो यह थी की सेमी फाइनल के अंदर इन्होंने 70 बॉल में सेंचुरी मारी थी और इंडिया को मैच एक तरफा जीती थी| Shreyas Iyer भले फाइनल में रन नहीं बना पाए और इंडिया वो वर्ल्ड कप हार जाती है|
लेकिन फाइनल हारने के बाद भी कोई Shreyas Iyer को ट्रोल नहीं करता क्योंकि अय्यर ने पूरे वर्ल्ड में रन बनाए थे इस वर्ल्ड कप में अय्यर ने एक अलग ही रेपुटेशन बना ली थी उन्होंने बताया था कि बहुत बढ़िया खिलाड़ी है जो लगातार अच्छा खेलते हैं और रन बनाते हैं|अब देखिये जब 2023 का वर्ल्ड कप ख़त्म होता है तो Shreyas Iyer कहते है की मुझे रेस्ट चाहिए थोड़ा मैं काफी थक गया हूं क्योंकि वर्ल्ड कप में मैं बहुत रन बनाया है बहुत खेला है बहुत प्रेक्टिस की है|
श्रेयस अय्यर ने माँगा रेस्ट
BCCI बोलता है ठीक है आप रेस्ट ले लो इनको रेस्ट वगैरा दे दिया जाता है और यहां तक ठीक है सब कुछ नॉर्मल चल रही थी लेकिन इसके बाद क्या होता है कि इंडिया और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज होनी होती है और यहां पर BCCI कहती है की आपको इस सीरीज में जाना है अब Shreyas Iyer को जब इस सीरिज के लिए बुलाया जाता है तो अय्यर कहते है की मुझे और रेस्ट चाहिए अभी मैं इंजर्ड हूं अभी मैं नहीं आ सकता हूं|
BCCI से Shreyas Iyer ने बोला की मै इंजर्ड हु तो BCCI कहती है ठीक है आप NCA में जाओ और NCA इनको चेक करता है जो नेशनल क्रिकेट अकेडमी है यह जो है इंजरी वगैरा देखते हैं तो यह जब चेक करते हैं तो यह बोलते है की Shreyas Iyer बिल्कुल इंजर्ड नहीं है वह बिल्कुल फिट है वह आना ही नहीं चाहते अब BCCI और ज्यादा श्रेयस से चिड जाती है|
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर का केंद्रीय अनुबंध समाप्त किया
BCCI को लगता है Shreyas Iyer फिट है, इसके बाद भी नहीं आना चाहते कह रहे कि मैं इंजर्ड हूं और इसी पार्टिकुलर टाइम में ईशान किशन का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हुआ था, और इसी टाइम में बीसीसीआई श्रेयस का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल बिल्कुल नहीं करना चाहती थी वह श्रेयस को कहते हैं कि आप 21 दिन लो और 21 दिन में आप रणजी खेलो ठीक है आप साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं आ रहे हो लेकिन आपको आने वाली सीरीज में हमें रखना है इसलिए आप रणजी जाकर खेलो टेस्ट क्रिकेट में आपकी जरूरत है|
लेकिन यहां क्या होता है कि Shreyas Iyer रणजी क्रिकेट ज्वाइन ही नहीं करते और इसके बाद 28 फरवरी 2021 को बीसीसीआई इनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर देती है Shreyas Iyer वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए जो तीनों फॉर्मेट में लगातार डोमिनेट कर रहा था उसको लिटरेरी हटा दिया गया इंटरनेशनल से उसका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हो गया|
Shreyas Iyer के लिए काफी ज्यादा प्रॉब्लम हो गई थी लेकिन उनके हाथ में बाला था और यह परफॉर्म कर सकते थे और यह कैप्टन भी थे KKR के तो इन्होने यही किया इसी पार्टिकुलर टाइम में फरवरी के बाद मार्च का महीना आया तो 2024 आईपीएल स्टार्ट हो गया और आईपीएल के अंदर यह KKR के कप्तान थे और यहां पर कमाल कर देते हैं|
इस बार यह रन तो बनाते ही है साथ में KKR एक के बाद एक गेम जीतता जाता है, पूरे टूर्नामेंट के अंदर KKR टॉप वन में फिनिश करता है बाद में 21 मई को जब SRH और KKR का मैच होता है तो यहां पर Shreyas Iyer बहुत अच्छी कैप्टंसी करते नज़र आते है| यहां पर यह लगातार मिचल स्टॉक बोलिंग देते हैं और यह विकेट लेकर जाते हैं|
और बाद में ये वाला मैच जीत के KKR फाइनल में चला जाता है,बाद में फाइनल के अंदर KKR, हैदराबाद को 113 रन में ऑल आउट करती है और Shreyas Iyer की कप्तानी में KKR जीत जाती है अपना तीसरा टाइटल इसके बाद Shreyas Iyer पहले ऐसे कप्तान बन जाते हैं जिन्होंने दो आईपीएल टीम को फाइनल तक पहुंचा है Shreyas Iyer की चर्चाएं हर जगह होने लग जाती है|
श्रेयस के साथ हुई नाइंसाफी
2024 में एक बार फिर से अपना कम बैक करते हैं केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल होने के बाद इन्होंने आईपीएल में रन भी बनाया और इन्होंने आईपीएल टाइटल भी जीता दिया और जब यह इतना अच्छा खेलते है तो कांट्रेक्ट केंसिल होने के बाद भी तो सबको लगता है की अब इनकी वापसी इंडियन टीम में हो जाएगी क्योंकि अब इंडियन टीम को जरूरत भी है 2024 का T20 वर्ल्ड कप आ रहा है|
और 2024 T20 वर्ल्ड कप में इंडिया अच्छी मेचियोर टीम बनाएगी तो यहां पर रिटर्न आएंगे लेकिन बीसीसीआई कहां इनको इतनी जल्दी रिटर्न लाने वाला था Shreyas Iyer इसके बाद भी रिटर्न नहीं आते इनका सिलेक्शन होता ही नही है| आईपीएल विनिंग कैप्टन का सिलेक्शन 2024 में जो T20 वर्ल्ड कप था 2015 की स्क्वाड तक में नहीं होता|
आपको लग रहा होगा की जब इनका केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल था तो इनका सिलेक्शन कैसे होता है इंटरनेशनल में, तो एक्चुअली में बीसीसीआई का एक ऐसा रूल है कि केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के बिना भी अगर कोई खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करता है तो उसका सिलेक्शन जो इंटरनेशनल में हो सकता है|
लेकिन इसके बाद भी Shreyas Iyer का सिलेक्शन नहीं किया जाता और यह काफी ज्यादा अनफेयर लगता है लोगों की अय्यर को सेलेक्ट नहीं किया गया, फॉर्चूनेटली हम यह वर्ल्ड कप तो जीत जाते हैं लेकिन इस विनिंग वर्ल्ड कप टीम का Shreyas Iyer हिस्सा नहीं थे जो की वो डिजर्व करते थे|
इसके बाद Shreyas Iyer एक इंटरव्यू में आते है और खुल के बातें करते और यहां पर बोलते हैं की 2023 वर्ल्ड कप में हमने बहुत रन बनाए थे मैंने काफी मेहनत किया और मै थक गया था इसलिए मैंने रेस्ट माँगा और मुझे रेस्ट मिल भी गया लेकिन बाद में मै टीम को जॉइन करना चाहता था लेकिन छोटा सा मिस कमिन्युनिकेशन जिसके चलते BCCI ने मेरा कांट्रेक्ट केंसिल कर दिया|
इन्होने बोला ऐसा बिलकुल भी नही है की मै टीम जॉइन नही करना चाहता था ये मिस कमिन्युनिकेशन के चलते हुआ था इन्होने ये भी बोला के मेरे साथ में परफॉर्म है और मै वही कर सकता हु और मै वो किया हु और मै लगातार 2024 में परफोर्म किया है हमारी टीम आईपीएल भी जीत गई है और आने वाले टाइम में परफोर्म करूँगा और हो सकता है की मै जल्दी इंडिया टीम में आ जाऊ|
जब यह लगातार ड्रॉप हो रहा है इसके बाद भी इतनी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं टीम में आ सकता हूं यह बड़ाई ही कर रहे हैं BCCI की तो सबको लगा भाई यह बहुत बढ़िया ऑप्टिमिस्टिक है इनका बहुत जल्दी नाम आने वाला है इंडियन टीम में लेकिन इनका नाम इसके बाद भी नहीं आता T20 मैच चलते रहते हैं इनका नाम आता ही नहीं है लगातार ड्रॉप होते हैं|
भारत बीजीटी 3-0 से हारा
और बाद में पता लगता है सबको की KKR टीम ने इनको छोड़ दिया है अब तो सब लोग और ज्यादा शौक रह जाते हैं की एक विनिंग कैप्टन को कोई टीम कैसे छोड़ सकती है|ऐसा इतिहास में कभी नही हुआ है की किसी कप्तान ने अपनी टीम को टाइटल जिताया है और उसके बाद उस टीम ने उसको छोड़ दिया बाद में न्यूजीलैंड के साथ जो सीरीज होती है तीन टेस्ट मैच की यहां पर भी इनका नाम नहीं आता|
न्यूजीलैंड जब इंडिया खेलने आते हैं तो यहां पर तीनों टेस्ट के अंदर इनका नाम ही नहीं आता है सोचने वाली बात है ऐसा नहीं था कि इनका नाम नहीं आया तो उनकी जगह कोई और खेल रहा था तो इंडिया जीत रही थी या डोमिनेट कर रही थी इसलिए इनका नाम ना आया हो इनका नाम है इस टीम में नही आया था, इंडिया यहां 3-0 से हारी थी, मतलब उनकी जरूरत थी फिर भी उनका नाम नहीं आया|
बाद में दिक्कत और बढ़ गई जब बीजीटी में नाम नहीं आता और पूरा साल 2024 इनका कहीं नाम नहीं आया इंटरनेशनल जीरो हो गया बाद में इंडिया बीजेटी में तीन एक से हारता है और इसके चलते इंडिया बड़ा ब्लूटू की साइकिल से बाहर हो जाता है| इनका नाम हर जगह कट हो गया T20I से ODI से कुछ भी चल रहा हो इनका नाम ही नहीं आता है|
मतलब यह रेड बॉल व्हाइट बॉल हर जगह से ड्रॉप हो गए तो अब देखिये इनका 2024 में कहीं नाम नहीं आता इंटरनेशनल क्रिकेट इन्होंने जीरो खेला था सिर्फ आईपीएल खेला था 2024 में जो जीत गए थे|लेकिन जब ये पुरे साल तो ये क्रिकेट नहीं खेलते तो ये जाते है डोमेस्टिक,और डोमेस्टिक खेलन स्टार्ट कर दिए और डोमेस्टिक में इतने ज्यादा रन बनाते है की पूरा वर्ल्ड क्रिकेट शॉक में हो जाता है कि कोई डोमेस्टिक में ऐसा कैसे परफॉर्म कर सकता है|
रणजी ट्रॉफी लाल गेंद प्रारूप
सबसे पहले सायद अली ट्रॉफी खेलने जाते हैं 2024 के अंदर अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये कॅप्टन थे अपनी टीम के मुंबई के और देखिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी काफी इंपोर्टेंट ट्रॉफी रहते हैं यहां पर जो प्लेयर ड्रॉप रहते हैं यहां आके खेलते हैं अच्छा परफॉर्म करते हैं तो इंडियन टीम में नाम आता है और जब यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जाते हैं तो गोवा के सामने एक मैच होता है जहां यह ऐसा मारते हैं कि सब देखते रह जाते हैं|
इन्होंने इसमें 130 रन मारे और मुंबई ने 20 ओवर में 250 रन बनाए और आसानी से इस मैच को जीत गए बाद में इनकी टीम सेमी फाइनल में पहुच जाती है सेमीफाइनल में 46 रन मारते है और बाद में इनकी टीम फाइनल जीत जाती है|आईपीएल जो एक इतना बड़ा टूर्नामेंट है T20 फॉर्मेट में उसके बाद उन्होंने समार्ट जीत लिया जो T20 फॉर्मेट का ही इतना बड़ा टूर्नामेंट था|
इन्होंने पूरे समार्ट के अंदर 351 रन बनाए थे जो एवरेज था वह 50 का था T20 क्रिकेट में 50 का एवरेज बाद में रणजी क्रिकेट खेलने जाते हैं और इसके बाद रणजी में 452 रन बनाते हैं| 90 के एवरेज से इसी सेम टाइम में विजय हजारे भी खेलते हैं और यहां भी 325 रन बनाते है और यहाँ पर इनका एवरेज 325 का था क्योंकि लगातार नाबाद थे|
आप कह सकते है की 2024 में इंटरनेशनल में तो नहीं थे लेकिन डोमेस्टिक में इन्होने T20I खेला ऑडीआई खेला टेस्ट खेला इन्होंने हर जगह 50 से ज्यादा के एवरेज से रन बनाए थे T20 में स्मार्ट के अंदर यह परफॉर्म करके आए तो ओडीआई में विजय हजारे खेलने गए थे और टेस्ट में इन्होंने रणजी खेला था जहां पर 90 का एवरेज था| इन्होंने इंडियन टीम को बताया था कि इंडियन टीम अगर इनको नहीं लेती तो उनका ही घाटा है|
इंडिया टीम को उनको लेना पड़ेगा क्योंकि बहुत बड़े खिलाड़ी है कमाल की बात यह थी की Shreyas Iyer इस साल बहुत अच्छे बैट्समेन बनके नहीं निकले बल्कि इस पुरे साल में Shreyas Iyer ने 2 ट्राफी जीती थी सैयद मुश्ताक अली और आईपीएल ट्रॉफी और ये दोनों ट्राफी में कप्तान थे|
Shreyas Iyer हिंदुस्तान के पहले ऐसे कप्तान बन गए थे जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल दोनों चीज जीत रखी है और जब यह हर जगह इतना अच्छा परफॉर्म करते हैं तो बीसीसीआई को और आईपीएल टीम को भी समझ में आ जाता है कि बहुत कमाल के खिलाड़ी है| क्योंकि सबसे पहले पंजाब इनको 26 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीद लेती है और कैप्टन बनाती है|
2024 का क्रेश 2025 में कम बेक
इसके बाद BCCI भी कहती है की आप रिटर्न आ जाओ क्योकि चैंपियन ट्रॉफी आपका नाम आना है| और 2024 के अंदर जो इनका क्रैश हुआ था डाउनफॉल हुआ था परफॉर्मेंस इन्होंने उसको कमबैक में कन्वर्ट कर लिया और 2024 जब निकला तो साल आता है 2025 का और 2025 के स्टार्टिंग में इनको बुलाया जाता है इंडियन टीम में|
और 2025 के सुरु में इंडियन टीम में रिटर्न आ गए थे और यहाँ ये रन भी बनाते है रन बनाने के बाद इनका चैंपियन ट्रॉफी में भी नाम आता है| और बिना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के चैंपियन ट्रॉफी के अंदर इंटर कर जाते हैं| और BCCI ने लोगो के हिसाब से काम करना शुरू किया था|BCCI को समझ में आ गया था की Shreyas Iyer कमाल के खिलाड़ी है|
और चैंपियन ट्रॉफी में क्या हुआ चैंपियन ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने एक-एक मैच के अंदर रन बनाए चैंपियन ट्रॉफी Shreyas Iyer लगातार डोमिनेंट करते हैं और इंडिया भी डोमिनेट करते-करते फाइनल में इंटर कर जाती है और फाइनल इंडिया का न्यूजीलैंड के सामने हुआ तो न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करते हैं और 251 रन बनाती है|
इंडिया अगर 252 रन चेस करता तो यह चैंपियन बन जाते और यहां पर Shreyas Iyer ने फिर से 48 रन बनाए और इंडिया फिर से चैंपियन बन गई|चैंपियन ट्राफी में ये रन बनाते है और इसके बाद होता है आईपीएल अब देखिये आईपीएल इनके लिए इस बार आसान नहीं होने वाला था लास्ट ईयर तो ये KKR में थे|
लेकिन इस साल ये पंजाब में थे और बहुत बड़ी दिक्कत थी उनके लिए पंजाब 17 साल से आईपीएल खेल रही थी और 2 बार ये प्लेऑफ में जा पाई थी,2014 के बाद पंजाब ने कोई प्लेऑफ नहीं खेला है मतलब 10 साल से जो टीम क्वालीफाई नहीं कर पा रही है टॉप 4 में उस टीम के कैप्टंसी करने वाले हैं तो अभी क्या होगा यह सब देखना चाहते थे|
और यहां पर क्या हुआ पंजाब डोमिनेट करती है और टॉप 1 में फिनिश करती है|कमाल की बात ये थी की पंजाब टॉप वन में इसलिए थी क्योंकि Shreyas Iyer ने लगातार रन बनाए थे|और बाद में भी नंबर वन रहने के बाद जब क्वालीफायर वन हार गए मैच क्वालिफाइड2 में गया तो आती है पंजाब मुंबई के सामने और मुंबई के पहले बैटिंग करने आती है तो यहां पर मुंबई 203 रन बनाती है|
अब देखिए इस पॉइंट तक 17 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि मुंबई के सामने 200 से ज्यादा का टारगेट कोई चेस कर दे, मुंबई के पास इतनी ख़तरनाक बोलिंग थी की सबको पता था की 200 से ज्यादा का स्कोर चेस नहीं हो सकता है लेकिन यहां पर जब Shreyas Iyer बैटिंग करने आते हैं तो 41 बॉल में 87 मारते हैं|
और 212 का इनका स्ट्राइक रेट था और यह मैच पंजाब जीत के फाइनल में चली जाती है अब बाद में पंजाब भले ही फाइनल हार गई लेकिन Shreyas Iyer की सब ने जम कर तारीफ की Shreyas Iyer पहले ऐसे कप्तान बन गए थे जिन्होंने 3 अलग अलग फ्रेंचाईजी की टीम को फाइनल तक पहुंचाया है पूरे आईपीएल में Shreyas Iyer 603 रन बनाए थे|
Shreyas Iyer ने हर फॉर्मेट में रन मारा है
Shreyas Iyer का 2024 का क्रेस 2025 में कम बैक बन चुका था पहले चैंपियन ट्रॉफी इसके बाद आईपीएल ओडीआई और T20I हर फॉर्मेटेड डोमिनेट कर रहे थे और इसलिए अब सब कहने लग गए थे की Shreyas Iyer तीनो फॉर्मेट का इंडियन टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए|
बात यह थी की Shreyas Iyer लगातार रन तो बना रहे थे लेकिन हर जगह इन्होने कप्तानी बहुत अच्छी की थी और इसीलिए अब सब कह रहे थे कि इनको कप्तान बनाया जाना चाहिए और आईपीएल के अंदर रोको ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया अब आईपीएल में जब रोको टेस्ट से रिटायर होते हैं तो सब कहते हैं कि यहां पर अब Shreyas Iyer को टेस्ट का कप्तान बनाया जाना चाहिए|
Shreyas Iyer की बात कर रहे थे Shreyas Iyer हर जगह छाए हुए थे इसके बाद फिर जब इंडिया की इंग्लैंड की सीरिज होनी थी तो यहाँ पे कप्तान तो छोडो श्रेयस का 15 में भी नाम नहीं आया एक बार फिर से Shreyas Iyer को ड्रॉप कर दिया गया यहां पर अजीत अगरकर कहते है Shreyas Iyer रेड बॉल में अभी टाइम है वह बाद में आएंगे तो Shreyas Iyer को भी व्हाइट बॉल में फोकस करना चाहिए अब देखिए यह भी ठीक है की अय्यर का रेड बॉल में टाइम है अभी उनको व्हाइट बॉल में फोकस करना चाहिए रेड बॉल में नाम नहीं आया है|
वाइट बॉल में परफोर्म आईपीएल में 600 से ज्यादा रन है समत में भी बहुत रन बनाकर आए हैं जो T20 फॉर्मेट में था सबको लगा कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट खेलेंगे T20 और ODI लेकिन अभी जो एशिया कप का स्क्वाड में भी Shreyas Iyer का नाम ही नही आया यहाँ पे इनका फिर से नाम नहीं आया और सिलेक्टर ने बोला के इनका स्पेस ही नहीं बन पा रहा है|
उनकी जगह नहीं बन पा रही है टीम में कहां जगह बना तो मिला जुला कर इनका पहले रेड बॉल में नाम नहीं आया अभी व्हाइट बॉल में भी नहीं आया मतलब यह हर जगह से ड्रॉप हो गए हैं| आपको लग रहा होगा ये ODI खेलेंगे दिक्कत क्या है, ओडीआई में ये लगातार खेल रहे है तो देखिये इस साल पुरे टोटल मिलाकर 9 ODI मैच खेले जाने है और इसका मतलब है कि ये 9 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे|
एक खिलाड़ी जिसका पीक चल रहा है जो हर जगह रन बना रहा है हर फॉर्मेट को डोमिनेट कर रहा है तीनों फॉर्मेट में रन बनाते आ रहा है लगातार डोमेस्टिक में उस खिलाड़ी को पूरे साल में 9 दिन बस इंटरनेशनल गेम खिलाया जाएगा कितना ज्यादा अनफेयर है| और ये अनफेयर जो हुआ है अभी नहीं हुआ है 2024 से लगातार इनके साथ होता जा रहा है|
इन्होंने बताया कि हर फॉर्मेट में डोमिनेट कर सकते हैं हर जगह रन बना सकते हैं जो बंदा ओडीआई क्रिकेट मैच चार नंबर का नंबर वन खिलाडी है पुरे वर्ल्ड में वह बाकी फॉर्मेट का भी बन सकता है| लेकिन उसको मौके तो दो लेकिन बीसीसीआई ने पहले रेड बॉल से और अब इनको व्हाइट बॉल से भी हटा दिया है| इंडियन मैनेजमेंट लगातार Shreyas Iyer को स्केप गोट बनता है|


















