Durand Cup 2025: डूरंड कप 2025 की भविष्यवाणी

Riyajuddin Ansari
By -
credit @Deccan Herald

स्टार्ट हो चुका है एशिया का ओल्डेस्ट सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसका नाम है,Durand Cup डूरंड कप अब इस  Durand Cup की यह 134th एडिशन यहां पर होने वाला है 134वी बार ये खेला जाएगा|


अब यह 1888 से यह चला आ रहा है मतलब सोच लो यह कितना पुराना है|यह जो डूरंड कप होने वाला है यह 23 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक खेला जाएगा, अब यहां पर कितने सारे टीम है इस Durand Cup डूरंड कप में मैचेस कब से कब तक होंगे, कितने बजे से होंगे और मैच आपको कब कहां कैसे देखना है|


और इसका फाइनल मैच खेला जाएगा 23 अगस्त को मतलब पूरा एक महीना यहां पर होने वाला है अब यह जो डूरंड कप 2025 हो रहा है, ये 5 स्टेट के अंदर 6 वेन्यु में यहां पर कराया जाएगा| अब पांच स्टेट कौन से हैं जिसमें से पांच स्टेट में वेस्ट बंगाल झारखंड मेघालय असम और मणिपुर यह पांच स्टेट के अंदर 6 वेन्युज में कराया जाएगा|

डूरंड कप 2025 में 6 ग्रुप सामिल 

चलिए शुरुआत करें इस नए सीजन की आफ्टर ऑल इतना हिस्टोरिक टूर्नामेंट है, हमारा डूरंड कप इस बार तो प्राइस मनी भी बढ़ा दी गई है पड़ोसी देशों की आर्मी टीम भी बुला ली गई है नेपाल और मलेशिया से और कुछ आईएसएल के क्लब ऐसे भी है,जो इस बार पार्टिसिपेट नहीं कर रहे हैं|


प्रेडीकशन के ऊपर भी बात करेंगे और सारी चीजों के ऊपर डिटेल में बात करेंगे लेकिन,सबसे पहले Durand Cup के फॉर्मेट के ऊपर बात करते है,फिर इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स के ऊपर बात करते है, ये Durand Cup 2025 का फॉर्मेट है 6 ग्रुप में डिवाइड कर दिया गया है सारी टीम्स को यह जो छह ग्रुप है|


credit @Indian Super League


अब यहां से होगा क्या ग्रुप मैचेस खेले जाएंगे और इन सारे ग्रुप में से आठ टीम सिलेक्ट होगी क्वार्टर फाइनल्स के लिए,मतलब यह है 6 ग्रुप है ना तो 6 के 6 ग्रुप में से हर ग्रुप में जो भी टीम टॉप करेगी वह जाएगी क्वार्टर फाइनल में यह हो गई 6 टीमें और इसके बाद की जो बची हुई दो टीम है|


अब यहां पर क्या होगा यह सारे 6 ग्रुप में से जितनी भी 6 टीम दूसरे नंबर पर फिनिश करेंगे तो इन 6 टीमों में से यह देखेंगे सबसे बेस्ट सेकंड नंबर पर फिनिश करने वाली जो दो टीम्स होगी वह क्वालीफाई कर जाएंगे क्वार्टर फाइनल के लिए|


6 होंगे टेबल टॉपर्स हर ग्रुप के और दो होगी सेकंड बेस्ट प्लेयर टीम इन सारे ग्रुप में से यह आठ टीमें जाएंगे क्वार्टर फाइनल के अंदर तो ऐसा फोर्मेट है Durand Cup 2025 का और साथ में स्विमिंग डिटेल्स के ऊपर अगर हम बात करे तो, अगर आपको टीवी में मैच देखना है तो आप सोनी स्पोर्ट्स 2 पर या फिर सोनी टेन 2 पर इस मैच को देख सकते हो|


और जो भी मोबाइल में देखते हैं या फिर लैपटॉप में देखते हैं वह इसको सोनीलिव की ऐप पर देख सकते हैं, तो स्ट्रीमिंग डिटेल्स यहां पर सॉर्टेड है कहीं पर भी आप इजीली देख सकते हो Durand Cup को लेकिन अब यहां से फटाफट ग्रुप वाइज बात करते हैं|


GROUP-A 


1

Emami East Bengal FC

2

Namdhari FC

3

Indian Air Force FT

4

South United FC


हर ग्रुप की प्रेडिक्शन करते है और देखते है हर ग्रुप में से कौन सी टीम उस ग्रुप को टॉप कर सकती है तो सबसे पहले अगर ग्रुप ए से स्टार्ट करते है, तो ग्रुप ए में हमारे सामने कौन सी टीम आ रही है| ईस्ट बंगाल आ रही है नामधारी आ रही है साउथ यूनाइटेड आ रही है और इंडियन एयर फोर्स आ रही है|


तो ग्रुप ए के अंदर जो ये चार टीम है ना सीधी सी बात है ईस्ट बंगाल की टीम की जिस तरीके की ट्रांसफर मार्केट गई है ना तो पूरे इंडियन फुटबॉल के अंदर इस समय हम ऐसा मानते है की, सबसे बेस्ट ट्रांसफर मार्केट ईस्ट बंगाल की गई है, मतलब प्लेयर साइन करने में यह पीछे नहीं हटते हैं|


ईस्ट बंगाल किसी भी प्लेयर को साइन करने में चाहे वह फोरनर हो,चाहे वो डोमेस्टिक प्लेयर हो इनको फर्क ही नहीं पड़ा कि आईएसएल होगा या नहीं होगा यह बस शाइनिंग करते चले गए और सारे क्लब में किसी टीम ने बढ़ चढ़कर सबसे ज्यादा साइनिंग करी तो वह ईस्ट बंगाल है और यह जो टूर्नामेंट है ना उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया प्रेसीजन वाला टूर्नामेंट होने वाला है|


credit @Soccer Monk


यहां पर ये अपने काफी सारे प्लेयर को टेस्ट कर सकते हैं बस दिक्कत यह है की उनके जो जय गुप्ता है वह  Durand Cup का हिस्सा नहीं होंगे क्योकि उनको शायद इंजरी हो चुकी है, लेकिन उसके अलावा इनके जो फॉरनर प्लेयर्स है उनको देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे के उनकी तरफ से कैसी परफॉर्मेंस आती है,ऑस्कर ब्रजोन के अंदर में|


और यह ईस्ट बंगाल की टीम इस टूर्नामेंट के अंदर ही नहीं इस पूरे सीजन के अंदर काफी एक्साइटिंग टीम होने वाली है देखने के लिए क्योंकि सामने जैसे नामधारी भी है आई लीग की टीम से ये टीम सबको चौका सकती सकती है क्योकि इन्होने आई लीग में अच्छा फुटबॉल खेला है,लेकिन इसके अलावा जैसे साउथ यूनाइटेड डार्क आ गई, फिर इंडियन एयर फोर्स की टीम आ गई|


और यह कर लेंगे अच्छा फाइट कर सकते हैं लेकिन अभी जो इस ग्रुप में टक्कर है वह ईस्ट बंगाल और नामधारी में है नामधारी दे सकती है टक्कर लेकिन इस ग्रुप में से प्रिडिक्ट करे तो यह ग्रुप की स्टैंडिंग कुछ इस तरीके से होगी,ईस्ट बंगाल इजीली नंबर वन पर फिनिश करेगी इस ग्रुप में, सेकंड में नामधारी और तीसरा चौथा साउथ यूनाइटेड या फिर इंडियन एयरफोर्स में से कोई भी आ सकता है|

GROUP-B


1

Mohun Bagan Super Giant

2

Diamond Harbour FC

3

Mohammedan Sporting Club

4

BSF FT


ईस्ट बंगाल ग्रुप ए में टॉप कर रही है और जा रही है क्वार्टर फाइनल के अंदर अब अगर ग्रुप बी के ऊपर बात करे तो मोहन बगान,डायमंड हार्बर एफसी और हमारी बीएसएफ की टीम, ग्रुप बी बड़ा ही मजेदार ग्रुप है| तीन टीमें यहां पर वेस्ट बंगाल से आ रही है मोहन बगान और मोहमदन सपोर्टिंग और डायमंड हार्बर एफसी|


यह ग्रुप बड़ा ही मजेदार होने वाला है क्योकि मोहन बगान के टीम अपने डोमेस्टिक प्लेयर के साथ आ रही है कुछ कुछ मैचेस में तो बहुत इंपॉर्टेंट होंगे वहां पर यह अपने इंपॉर्टेंट प्लेयर भी डाल सकते हैं, ऐसा भी बोला जा रहा है मोहम्मदन की टीम भी है डायमंड हार्बर एफसी भी है, जो डायमंड हार्बर है ना यह बड़ी एक्साइटिंग टीम होने वाली है इस टूर्नामेंट के अंदर|


क्योंकि यह टीम बहुत ही अच्छे मैनेजमेंट के साथ आ रही है इनको जो बैक कर रहे हैं, वह इस टीम के ऊपर लगे हुए अच्छे तरीके से और ये डायमंड हार्बर की टीम कुछ अलग से कर सकती है इस सीजन के अंदर लेकिन इसके अलावा इनके सामने मोहन बगान बैठी हुई है,मोहन बागान डोमेस्टिक प्लेयर भी काफी सारे आईएसएल के क्लब से और आई लीग के क्लब से भी बहुत ज्यादा ऊपर लेवल के है|


credit @LatestLY


तो मोहन बगान जब इस ग्रुप के अंदर है तो सामने कौन सी टीम है उनसे फर्क पड़ता ही नहीं है, क्योंकि मोहन बगान तो फिर मोहन बगान ही है, अब बात यह है कि इस ग्रुप में सामने मुहम्मदन भी है और बीएसएफ की टीम भी है मुहम्मदन और बीएसएफ को अगर हम थोड़ा साइट करें या फिर अगर मोहम्मदन को भी लेते हैं तो ये तीन टीम है|


मोहन बगान,मोहम्मडन,और डायमंड हार्बर एफसी हो गई असली टक्कर तो इन तीनों के बीच में है क्योंकि डायमंड हार्बर की टीम ना सरप्राइज कर सकती है| मोहन बगान सबको पता है फेवरेट होने वाली है पहले से इस ग्रुप के अंदर मोहन बागान अपने डोमेस्टिक प्लेयर के साथ पहले से ही ट्रेनिंग स्टार्ट कर चुकी है|


तो देखने वाली बात यह होगी की इस ग्रुप में किस स्ट्रैटेजी के साथ जाते है क्योंकि सुपर कप में भी यह टीम मोहन बगान अपने डोमेस्टिक प्लेयर के साथ उतरी थी,फिर भी सेमीफाइनल में चले गए थे और ऐसे में ये ग्रुप बी बड़ा ही एक्साइटिंग होगा और यहां पर ग्रुप बी का अगर प्रेडिक्शन करे अपनी तरफ से तो यह स्टैंडिंग बन रही है की मोहन बगान इस ग्रुप में से क्वार्टर फाइनल में जा रही है और इस ग्रुप को टॉप करेगी|

GROUP-C


1

Jamshedpur FC

2

Ladakh FC

3

Indian Army FT

4

Tribhuvan Army FC


और दुसरे नंबर पर इस ग्रुप में डायमंड हार्बर फिनिश करने वाली है और तीसरे पर मोहम्मदन और चौथे पर बीएसएफ की टीम होने वाली है,ग्रुप बी के अंदर,अब बात करते है ग्रुप सी के बारे में तो ग्रुप सी में हमारे सामने  

जो चार टीम आ रही हैं, जमशेदपुर एफसी, इंडियन आर्मी, लद्दाख एफसी, और साथ में नेपाल से त्रिभुवन आर्मी एफसी|


यह जो चार टीम है देखो यहां पर ज्यादा कुछ डिबेटेबल होना नहीं चाहिए क्योंकि जो टीम है यहां पर जमशेदपुर देखो एक तरीके से क्लियर फेवरेट टीम बन रही है, क्योंकि जमशेदपुर ने खान जमील के अंडर में ट्रेनिंग स्टार्ट कर रखी है और जो भी उन्होंने रीसेंट में डोमेस्टिक साइनिंग्स करी है काफी ज्यादा अच्छी शाइनिंग इन्होंने करी है|


credit @Jamshedpur FC


जिसमें से सबसे बड़ा नाम जयशराणे को यह लेकर आए है अपनी मिड फील्ड के अंदर डिफेंस में इन्होंने सार्थक गोलूई को भी ऐड किये है, तो जिस तरीके की इन्होंने साइनिंग अभी तक करी है डोमेस्टिक साइनिंग जो करी है वह काफी ज्यादा अच्छी करी है और ऐसे में जमशेदपुर लगता नहीं है इस ग्रुप में बाकी जितने भी टीम है चाहे वह लद्दाख हो गई इंडियन आर्मी हो गई या फिर त्रिभुवन आर्मी हो गई नेपाल से|


ये जमशेदपुर से ज्यादा टक्कर नहीं दे पाएंगे, जमशेदपुर यहां पर क्लियर कट फेब्रेट है ग्रुप सी के अंदर और ग्रुप सी की स्टेंडिंग जमशेदपुर टॉप कर रही है और जा रही है क्वाटर फाइनल में, और दुसरे नंबर पर शायद इंडियन आर्मी को देख सकते है,और तीसरे चौथे नंबर पर हम लद्दाख एफसी या त्रिभुवन आर्मी किसी एक टीम को देख सकते हैं|

GROUP-D


1

Punjab FC

2

Bodoland FC

3

ITBP FT

4

Karbi Anglong Morning Star FC


लेकिन जमशेदपुर यहां पर टॉप करेगी और जाएगी क्वार्टर फाइनल के अंदर ग्रुप सी से आगे बढ़ते हुए अगर हम ग्रुप डी की बात करे तो ग्रुप डी में हमारे सामने चार टीमे आ रही है, बोदोलैंड एफसी, पंजाब एफसी, कार्बी आंगलोंग और साथ में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, यह जो ग्रुप है यह भी बड़ा ही मजेदार ग्रुप होने वाला है|


यहां पर तीन टीम है सबसे पहले बोदोलैंड साथ में पंजाब एफसी और तीसरे नंबर पर है कारबी आंगलोंग यह इन तीनों के बीच में बड़ी मजेदार टक्कर होने वाली है इस ग्रुप में, क्योंकि बोदोलैंड एफसी की जो टीम है इन्होंने पिछले साल  Durand Cup के अंदर पड़ी ही जबरदस्त परफॉर्मेंस दिए थे, ग्रुप स्टेजेस में तो इस टीम को आप साइड नहीं कर सकते हो|


यह पता होते हुए भी की सामने पंजाब एफसी है जिनका यूथ सेटअप बड़ा स्ट्रोंग है अपने डोमेस्टिक प्लेयर के साथ आएंगे और यूथ प्लेयर को दबाकर चांस देंगे इस  Durand Cup के अंदर लेकिन जो सामने बोदोलैंड है इनको हल्के में नहीं ले सकते है, पिछले सीजन भी यह दिखा चुके हैं उससे पिछले साल भी यह दिखा चुके हैं|


credit @myKhel


और यह कारबी आंगलोंग की टीम है ना यह भी काफी कुछ कर सकती है इस ग्रुप के अंदर लेकिन सामने बोदोलैंड एफसी और पंजाब एफसी भी है तो उनके रहते हुए ना कारबी आंगलोंग में भी टक्कर दे सकती है और हो सकता है सरप्राइज भी करदे कोई बड़ी बात नहीं है फुटबॉल है 90 मिनट में कुछ भी हो सकता है|


लेकिन यह जो ग्रुप है इसके अंदर तीन टीम आ रही है बोदोलैंड एफसी पंजाब एफसी और साथ में कारबी आंगलो इन तीनों के बीच में जबरदस्त टक्कर चलेगी यहां पर यह डिसाइड नहीं कर पाओगे कि फर्स्ट नंबर पर फिनिश कौन करने वाला है| लेकिन यह जो ग्रुप है दो टीमों के बीच है बोदोलैंड एफसी और पंजाब एफसी,अगर इस ग्रुप को कोई टॉप करेगा तो बोदोलैंड टॉप करेगा या फिर पंजाब टॉप करेगा|


लेकिन हम अपनी तरफ से इस ग्रुप की स्टैंडिंग बनाकर चाले तो इस ग्रुप को क्प्रेडिकट करे तो हमारी स्टैंडिंग कुछ इस तरीके से बन रही है,इस ग्रुप को टॉप करेगी बोदोलैंड एफसी सेकंड नंबर पर पंजाब एफसी फिनिश कर सकती है, तीसरे नंबर पर कारबी आंगलोंग और चौथे नंबर पर इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस आ जाएगी|

GROUP-E


1

NorthEast United FC

2

Shilong Lajong FC

3

Rangdajied United FC

4

Malaysian Armed Forces (ATM FA)


अब बात करते है ग्रुप ई के बारे में तो ग्रुप ई के अंदर जो चार टीम है वो है, शिलांग लाजोंग, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी, रंगदाजीद यूनाइटेड, और साथ में मलेशिया आर्म्ड फोर्स ये जो ग्रुप है यहां पर भी नॉर्थ ईस्ट की डारबीस बन रही है|नार्थ ईस्ट वर्सेज शिलांग लाजोंग हो रहा है शिलांग लाजोंग वर्सेज रंगदाजीद यूनाइटेड भी हो रहा है|


और ये जो रंगदाजीद यूनाइटेड और साथ में शिलांग है यह तो मेघालय की ही डारबीस बन रही है तो यह ग्रुप भी बड़ा मजेदार है हमने पिछले साल Durand Cup के अंदर देखा था कि सेमीफाइनल में शिलांग आ गई थी बड़ी अच्छी परफॉर्मेंस करी थी और सेमीफाइनल में इनको नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से हार का सामना करना पड़ा था उस नॉर्थ ईस्ट डार्बी के अंदर|


लेकिन अभी नॉर्थ ईस्ट की जो टीम है इन्होंने रीसेंट में अपनी जो साइनिंग करी है तीन स्पेनिश प्लेयर को लेकर आए है जैसे चीमा ननेस हो गए जारो सम्पेरियो हो गए एंडी रिगरस हो गए और सबसे पहली टीम बनी नार्थ ईस्ट यूनाईटेड जिन्होंने अपना प्रीसीजन स्टार्ट किया तो सबसे पहले तो नार्थ ईस्ट यूनाईटेड ने अपना टाइटल डिफेंड कर रही है इस ग्रुप के अंदर|


credit @myKhel


जिस तरीके से ये टीम अपने आप को सेप कर रही है इस सीजन के लिए और जिस स्ट्रेटजी के साथ यह चल रहे हैं जॉन पेद्रो बेली जिस तरीके से स्टीम को बना रहे हैं तो नार्थ ईस्ट यूनाईटेड की टीम यहां पर क्लियर कट फेवरेट है,सिलोंग लाजोंग अच्छा कर सकती है लेकिन यह जो शिलांग लाजोंग की टीम है या फिर रंगबाजी यूनाइटेड है इनको कोशिश ये करनी होगी कि किसी तरह अच्छे पॉइंट्स लेकर अच्छे गोल्ड डिफरेंट के साथ जाए|


क्योंकि यह सेकंड प्लेयर्स टीम के लिए बाद में लड़ाई कर सकते हैं, लेकिन नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड क्लियर कट फेवरेट है इस ग्रुप में कोई ज्यादा बड़ी बात इसमें होनी नहीं चाहिए और इस ग्रुप की अगर हम प्रेडिक्शन के ऊपर बात करे तो रैंकिंग्स के ऊपर बात करे तो नॉर्थ ईस्ट इस ग्रुप में टॉप कर रही है और जा रही है क्वार्टर फाइनल में|


और सेकंड नंबर पर शिलांग लाजोंग आएगी तीसरे नंबर पर  रंगदाजीद यूनाईटेड साथ में चौथे नंबर पर मलेशिया आर्म फोर्स हो सकती है और मलेशिया थोडा हो सकता है सरप्राइज कर दे तो अलग बात है| ग्रुप ई के बाद अगर हम ग्रुप एफ के उपर नज़र डाले तो, ग्रुप एफ में जो टीम है वो है, ट्राऊ एफसी,नेरोका एफसी, रियल कश्मीर और साथ में इंडियन नेवी|

GROUP-F


1

Real Kashmir FC

2

Trau FC

3

Neroca FC

4

Indian Navy FT


यह जो ग्रुप है यहां पर भी एक डार्बी बन रही है, मणिपुर डार्बी ट्राऊ एफसी और नेरोका एफसी के बीच लेकिन यह जो ग्रुप है इस ग्रुप के अंदर जो ये तीन टीम आपस में टक्कर लेने वाली है नेरोका ट्राऊ और साथ में रियल कश्मीर असली टक्कर तो इनके बीच में ही होगी|


और इंडियन नेवी भी कर सकती है अच्छा कोई यहां पर सरप्राइज होने वाली बात नहीं होगी क्योंकि हमने यह इंडियन नेवी की टीम हो गई इंडियन आर्मी की टीम हो गई इनको हमने पिछले Durand Cup में अच्छा फुटबॉल खेल रहे थे| लेकिन अब बात यह है यह जो ग्रुप है सबसे पहले तो जो ये मणिपुर डार्बी हो गई ट्राऊ और नेरोका के बीच बड़ी एक्साइटिंग मैच होने वाली है|


लेकिन यह जो ग्रुप है यहां पर ऐसा लगता है की कोई क्लियर फेवरेट टीम है तो वो है रियल कश्मीर, रियल कश्मीर लगातार आई लीग के अंदर जो कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे रही है लगातार टॉप थ्री के अंदर फिनिश कर रहे हैं टॉप फोर में आसानी से आ रहे हैं टॉप टू में भी आ रहे हैं तो रियल कश्मीर इस ग्रुप को डोमिनेट कर सकती है|


भले ही सामने नेरोका एफसी है ट्राऊ एफसी है जो अपने होम ग्राउंड के अंदर इन सारे मैचेस को खेलेंगे लेकिन यह जो रियल कश्मीर है ना यह कर सकती है अच्छा इस ग्रुप में, और इस ग्रुप की अगर हम स्टैंडिंग और प्रेडिक्शन के ऊपर बात बात करे तो रियल कश्मीर इस ग्रुप को टॉप कर रही है और जा रही है क्वार्टर फाइनल्स के अंदर नेरोका एफसी भी सेकंड नंबर पर फिनिश कर सकती है या फिर ट्राउ एफसी सेकंड पे फिनिश कर सकते हैं इन दोनों में से कोई सेकंड या तीसरे नंबर पर फिनिश करेगा और चौथे पर हमारी इंडियन नेवी आ जाएगी|


credit @Jamshedpur FC


जो आपको ऑनलाइन मैच देखने है तो वो आपको कहा पर दिखाए जाएंगे तो अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हो तो आपको सोनी लाइव एप्लीकेशन के थ्रू से देखने को मिलेगा क्योंकि यहां पर जो ब्रॉडकास्टिंग राइट है वह यहां पर देखने को मिल जाता है सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास तो ऐसे में आपको सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा|


जैसे कि टेन स्पोर्ट्स पर आपको देखने को मिल जाएगा और साथ ही साथ अगर आप ऑनलाइन देखना चाहोगे तो आपको ऑनलाइन सोनीलिव पर ही देखने को मिलेगा अगर आपके घर में जिओ फाइबर जियो और फाइबर या फिर एयरटेल फाइबर का सब्सक्रिप्शन है इसके थ्रू से आपके बंडल में मिल जाता है सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन तो आप उसका भी इस्तेमाल करके यहां पर देख सकोगे Durand Cup 2025.


अब बहुत से लोग अगर सोच रहे हो कि आपको जिओ टीवी में फ्री ऑफ कॉस्ट देखने को मिल जाएगा सोनी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर जो जिओ टीवी में अवेलेबल है तो आपको वहां पर दिखाए जाने का चांस ना के बराबर है जी हां दोस्तों रिसेंटली जितने भी सारे ब्रॉडकास्टिंग राइट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास था जब मैच आपको सोनी लिव और यहां पर सोनी स्पोर्ट्स पर दिखाया जा रहा था तबभी आप जियो टीवी पर देखने को नहीं मिल रहा था|


जीतने भी फुटबॉल फैंस हैं आप सब लोग Durand Cup देखो मैच के मजे उठाओ सपोर्ट करो ताकि फुटबॉल हमारे देश का और भी आगे बढ़ सके|







 

Tags: