PRO Kabaddi Season 12 Auction 2025: प्रो कबड्डी सीजन 12 नीलामी 2025

Afroj Alam
By -

 

Credit @Sporting News

इस बार PKL Season 12 पीकेएल सीजन 12 का ऑकशन बहुत ही ज्यादा धमाकेदार होगा| कुल 83 प्लेयर्स रिटेन हुए हैं, सभी 12 टीमों के द्वारा लेकिन क्या हुआ है बडे से बड़े प्लेयर्स इस बार के ऑकशन में जाने वाले इस बार का डे वन का ऑकशन बहुत ही लंबा होने वाला है|


इस कैटेगरीA में काफी सारे प्लेयर्स इस बार देखने को मिलेंगे और कैटेगरीB में भी काफी प्लेयर्स रिलीज हुए हैं| प्रदीप नरवाल, पवन शेरावत, देवांग दलाल, मोहम्मद रजा, सदनुलु ,मनिंदर सिंह, फजल अतरा चली और भी बहुत सारे नाम है|


यहां पर आपको जयपुर से देखने को मिल जाएंगे अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार, आशु मलिक की सभी के सभी रिलीज हो चुके तो बचा कौन है, तभी भी 83 प्लेयर्स रिटेन हुए हैं| जिसमें से 25 एलिट प्लेयर से 23 रिटेन यंग प्लेयर है और 35 एक्जिस्टिंग NYP है|


तो चलिए जानते हैं इन सभी 12 टीमों के रिटेन प्लेयर्स और साथ ही साथ कुछ बड़े प्लेयर्स जो हुए हैं रिलीज शुरु करते हैं बंगाल वारियर्स के साथ तो बंगाल वारियर्स की टीम ने एलिट कैटेगरी के अंदर सिर्फ एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है, जो की विश्वास एस है|काफी अच्छे राइडर है और इन पर भरोसा बंगाल वारियर्स की टीम ने दिखाया है|

1- बंगाल वारियर्स 

दूसरी कैटेगरी आ जाता है RYP तो बंगाल वारियर्स की टीम ने RYP (Retained Young Player) के अंदर एक भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है| फिर आ जाता है एक्जिस्टिंग NYP (New Young Player) पिछले सीजन के नॉमिनेटेड NYP ऑटोमेटिक रिटेन हो जाएंगे तो वह कौन से चार खिलाड़ी है|


Credit @India TV News

वह है दीप कुमार, मंजीत चौधरी, सुशील कमरेकर और यश मलिक दीप कुमार राइट कवर का डिफेंडर मनजीत लेफ्ट कवर के और यहां पर एक राइट ट्रेडर है सुशील कामरेकर काफी इंप्रेस किया था पिछले सीजन और एक लेफ्ट कॉर्नर के यश मालिक है|


तो कौन से बड़े खिलाड़ी रिलीज हुए है,तो यहां पर बंगाल वारियर्स की टीम की तरफ से मनिंदर सिंह यहां पर रिलीज हुए हैं फजल एतराज रिलीज हुए हैं| और नितिन ढंकर रिलीज हुए हैं, बंगाल वारियर्स के तीन बड़े नाम तीनों के तीनों रिलीज हो चुके हैं, रीज़न नहीं पता क्या वजह रही होगी|


क्या खिलाड़ी ने खुद डिसाइड किया है या फिर लगता है की फ्रेंचाइजी तो चाहती होगी रितेन करना लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया दूसरी टीम की तरफ बढ़ते हैं तो दूसरी टीम बेंगलुरु बुल्स की टीम है|बेंगलुरु बुल्स की टीम की तरफ से एलिट खिलाड़ी में एक भी प्लेयर रिटन नहीं हुआ है|

2- बेंगलुरु बुल्स  

RYP के अंदर एक भी खिलाड़ी रिटन नहीं हुआ है, बच चुका है एक्जिस्टिंग NYP पिछले सीजन के नॉमिनेटेड शाइनिंग NYP इस साल ऑटोमेटिक रितन हो गए जो की लकी धनकर है, राइट कवर के डिफेंडर पंकज जो की राइट राईडर है| चंद्र नायक एम जो की लेफ्ट कॉर्नर के डिफेंडर और मंजीत ठाकुर जो की राइट ट्रेडर है|


Credit @Pro Kabaddi League

सिर्फ चार खिलाड़ी बेंगलुरु बुल्स की टीम की तरफ से रिटेन हुए हैं, तो दो बड़े नाम यहां पर रिलीज हुए है एक तो यहां पर उम्मीद था कि होगा प्रदीप परवल को रिलीज कर दिया है| नितिन रावल पर थोड़ा सा डाउट था कि क्या रितेन करना चाहिए काफी अच्छा परफॉर्म किया टीम अच्छा नहीं खेली लेकिन परफॉर्मेंस दे रहे थे तो नितिन रावल भी ऑक्शन में जाने वाले है|


यह हो सकता है कि नितिन रावल ने खुद डिसाइड किया हो लेकिन नितिन रावल का कैटेगरी भी इतना नहीं है जिसके कारण हो सकता है, कि रिटेंशन का जो प्राइस होगा वह इतना हाई नहीं होगा नंबर तीन जो टीम है वह है दबंग दिल्ली की टीम दबंग दिल्ली की टीम की तरफ से एलिट में कोई भी नहीं है जैसे कि आपको बताया कि नवीन आशु नहीं है| तो एलिट में कोई भी खिलाड़ी रिटर्न नहीं हुआ है|

3- दबंग दिल्ली

Credit @Sportstar 


NYP में भी कोई खिलाड़ी रिटेन नहीं हुआ है बच चुके एक्जिस्टिंग NYP जो कि दो खिलाड़ी है मोहित देशवाल और संदीप देशवाल तो सिर्फ दो ही खिलाड़ी दबंग दिल्ली की टीम ने रिटेन किया है|वो दबंग दिल्ली की टीम जो काफी अच्छी टीम थी|


पिछले 2 सीजन से काफी बढ़िया खेल रही थी जोगिन्दर अग्रवाल के अंडर जिसमे से की 2 ही खिलाडी रिटेन किया है और दो खिलाड़ी को साइन किया गया है| तो बड़े-बड़े खिलाड़ी जो रिलीज हुए हैं नवीन आंसू का नाम इस बार ऑक्शन में जाएगा क्या दोनों खिलाडियों को वापस ले पाएंगे FBM कार्ड के थ्रू और साथी डिफेंस में योगेश यहां पर रिलीज हुआ है आशीष भी रिलीज हुए हैं|


तो डिफेंस का दो और रीडिंग का दो दोनों के दोनों रिलीज होकर ऑक्शन में जा चुके हैं| तो अगली टीम की बात करते हैं तो अगली टीम है गुजरात जॉइंट्स की टीम गुजरात जायंट्स का सीजन अच्छा नहीं गया था काफी बेकार बेकार प्लेयर को औक्टिन में खरीदा था|

4- गुजरात जायंट्स

Credit @Agniban

इस बार के रिटेंशन की बात की जाए तो एलिट रिटेंशन में दो खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, सबसे पहले हिमांशु सिंह जो की एक रेडर है और हिमांशु जागलन  जो की राइट कॉर्नर के डिफेंडर है|RYP में भी दो खिलाड़ी रिटेन हुए हैं जो की एक प्रत्येक दहिया और राकेश संग्रइया अच्छी बात है,की प्रतीक राकेश का फिर से गुजरात जॉइंट्स की टीम की तरफ से खेलेगा|


हिमांशु भी काफी अच्छे प्लेयर है और यहां पर एक और हिमांशु है जो की राइट कॉर्नर के पोजीशन के तो रीडिंग एंड डिफेंस में राइट कॉर्नर के पोजीशन का खिलाड़ी आपके पास मौजूद है, तो एक अच्छा रिटेंशन गुजरात की तरफ से है|


एक्जिस्टिंग NYP में कोई भी खिलाड़ी नहीं है क्योकि पिछले सीजन किसी भी खिलाड़ी को साइन नहीं किया था| तो कौन से खिलाड़ी रिलीज हुए है बड़े नाम में सिर्फ गुमान सिंह है जिसमें रामनारायण सिंह ने काफी भरोसा दिखाया था कि अच्छा खेलेंगे काफी महंगा खरीदा था,लेकिन अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो ऑक्शन में इस बार गुमान सिंह फिर से आने वाले है|


अगली टीम डिफेंडिंग चैंपियंस हरियाणा स्टीलर्स की टीम है|हरियाणा स्टीलर्स की टीम की तरफ से एलिट कैटेगरी के अंदर दो खिलाड़ी रिटेन हुए है सबसे पहले राहुल सतपाल जो की राइट कॉर्नर का डिफेंडर है| और एक विनय तेवतिया जो की एक राइट रेडर है|

5- हरियाणा स्टीलर्स

Credit @The Bridge

NYP  कैटेगरी के अंदर चार खिलाड़ी रिटेन हुए हैं सबसे पहले शिवम पटारे, जयसूर्या, विशाल टेट और जयदीप दहिया जो कप्तान है लेफ्ट कवर के डिफेंडर बाकी के सब यहां पर हमें रीडर देखने को मिल जायेंगे एक्जिस्टिंग NYP में तीन खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, जो कि पिछले सीजन के नॉमिनेटेड NYP थे साहिल नवल मणिकंदन और विकास यादव है|


कौन सा बड़ा खिलाड़ी रिलीज हुआ है तो आपको पता चल ही गया होगा सॉस टॉपर मोहम्मद रजा, शादलू फिर से ऑक्शन में देखने को मिलेंगे, 2 करोड़ का मार्क था तो रिटेन कर पाना बहुत टफ था इसके कारण यहां पर शाद्लू रिलीज हो चुके है तो, यह हुआ कि FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है हरियाणा स्टीलर्स की टीम|


अगली टीम है जयपुर पिंक पैंथर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने एलिट कैटेगरी के अंदर सिर्फ एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है| जो की है रेज़ा मिल्भाघेरी लेफ्ट कवर के बेहतरीन ईरानियन डिफेंडर है|RYP कैटेगरी के अंदर भी सिर्फ एक ही खिलाड़ी रिटेन हुआ है| जो कि अभिषेक के एस है  लेफ्ट कवर के डिफेंडर और  एक्जिस्टिंग NYP की बात की जाए तो चार खिलाड़ी रिटेन हुए है|

6- जयपुर पिंक पैंथर्स

सोमबीर मेहरा जो की रेडर है नितिन कुमार जो की राइट कवर के डिफेंडर रौनक चौधरी जो की राइट कॉर्नर के डिफेंडर और रितिक शर्मा जो की राइट रेडर है|


Credit @InsideSport


और बड़े खिलाड़ी रिलीज की बात की जाए तो रीडिंग लाइनअप में अर्जुन देशवाल ऑक्शन में जाने वाले यू मुंबा से जब जयपुर में आए थे एक अलग यहां पर नाम कमाया जयपुर के जर्सी में और काफी कंसिस्टेंटली परफॉर्म किया अब वह ऑक्शन में जाते हैं अब देखते हैं वापस जयपुर इनको खरीद पाती है कि नहीं|


और एक और खिलाड़ी जो की जयपुर से ही उभरा है NYP के तौर पर जो की अर्जुन देशपाल है सीजन नाइन काफी बेहतरीन गया सीजन 10 काफी बेहतरीन गया तो इस बार ऑक्शन में देखने को मिल जाएंगे अंकुश राठी अगली टीम की तरफ बढ़ते है जो की पटना पाइरेट्स की टीम है|

7-पटना पाइरेट्स 

बात करते है पटना पाइरेट्स की तो पटना पाइरेट्स के एलीट रिटेंशन में सिर्फ दो ही खिलाड़ी रिटेन हुए हैं| सबसे पहले हामिद नादर है जो की राइट कॉर्नर का डिफेंडर है फिर यहां पर त्यागराजन युवराज जो की लेफ्ट कॉर्नर के डिफेंडर है तो दोनों कॉर्नर के डिफेंडर्स यहां पर रिटेन हुए हैं|


Credit @ESPN India 

RYP की बात की जाए तो रिटेन यंग प्लेस में सुधाकर को रिटेन किया गया है| और एक्जिस्टिंग NYP में चार खिलाड़ी जो कि साहिल पाटिल और दीपक जागलान रिटेन हुए और नवदीप रिटेन हुए हैं| बड़े रिलीज में यही है कि यहां पर देवांग दलाल रिलीज हो चुके हैं| देवांग को रिटेन नहीं किया दीपक राठी भी काफी बड़े प्लेयर है शुभम शिंदे का प्राइस टेग ज्यादा होगा जिसके कारण रिलीज किया लेकिन, लगता है कि दीपक सिंह को रिटेन कर लेना चाहिए था|


पटना पाइरेट्स का रिटेंशन जैसे हर सीजन होता है जो पटना पाइरेट्स के फैंस होते हैं उनको हार्ट ब्रेक मिलता है| अब होप यही करते हैं कि जो पर्स मिलेगा अच्छा खासा उसमें कोई अच्छे प्लेयर को खरीदे वैसे पटना पाइरेट्स की टीम ने अच्छा खासा यहां पर स्काउटिंग करके NYP को भी साइन किया, देखते हैं क्या होता है|


अगले टीम की बात करते तो अगली टीम पुनेरी पलटन की टीम में पुणेरी पलटन की टीम के एलीट रिटेंशन में तीन खिलाड़ी है| सबसे पहले यहां पर अभिनेश नागराजन राइट कवर का डिफेंडर पंकज मोहिते और साथ ही साथ गौरव खत्री जो की राइट कॉर्नर के डिफेंडर है|


8- पुणेरी पलटन

Credit @Telangana Today

RYP की बात की जाए तो रिटेन यंग प्लेयर्स में चार खिलाड़ी रिटेन हुए हैं| आदित्य शिंदे रिटेन हुए है असलम इनामदार रिटेन हुए है मोहित गोयत रिटेन हुए है और दादा सो पुजारी रिटेन हुए हैं| और एक्जिस्टिंग NYP की बात की जाए तो पिछले सीजन किसी भी खिलाड़ी को साइन नहीं किया था तो कोई भी नहीं है|


और एक बड़ा नाम यहां पर मिसिंग हो रहा है जो कि आकाश शिंदे है| इस बार पुणेरी पलटन की टीम ने आकाश शिंदे को रिलीज किया है| रीजन यह हो सकता है कि आकाश शिंदे का उस हिसाब का आयुष पुणेरी पलटन की टीम नहीं कर पा रही है| या फिर कोई और रीजन हो सकता आकाश शिंदे ने खुद डिसाइड किया हुआ कि मुझे ऑप्शन में जाना है|


कोई और टीम में जाएंगे तो मेन रीडर के तौर पर खेल पाएंगे,  तो आकाश शिंदे रिलीज हो चुके है ऑक्शन में देखने को मिल जाएंगे| अगली टीम की बात करे तो अगले टीम तेलुगू टाइटंस की टीम है|

तेलुगु टाइटंस की बात की जाए तेलुगू टाइटंस की टीम की तरफ से एलिट रिटेंशन में दो खिलाड़ी रिटेन हुए है जो की शंकर गड़ाई है, राइट कॉर्नर के ऑलराउंडर है|

9- तेलुगू टाइटंस

और  अजीत पवार जो की लेफ्ट कवर के डिफेंडर है, रिटेन यंग प्लेयर्स की बात की जाए तो RYP कैटेगरी में दो खिलाड़ी रिटेन हुए है,जो कि अंकित जागलान है लेफ्ट कॉर्नर के डिफेंडर और प्रफुल्ल जवार है, जो की लेफ्ट रीडर है| और एक्जिस्टिंग NYP चार खिलाड़ी है| रोहित राठी, सागर रावल, नितिन रावल और चेतन साहू देखने को मिल जाएंगे|


Credit @InsideSport


बड़े खिलाड़ी रिलीज की बात की जाए तो पवन शेरावत रिलीज हुए हैं और साथ ही साथ विजय मलिक,जो एक साथ यहां पर बहुत कम मैचेस खेले इंजरी के कारण लेकिन स्टिल विजय मलिक पर थोड़ा सा शॉकीग था कि विजय मलिक को क्यों रिटेन नहीं किया लेकिन दोनों खिलाड़ी इस बार ऑक्शन में देखने को मिल जाएंगे|


अगले टीम की बात करे तो अगले टीम तमिल थालावास की टीम है| तमिल थलाइवास की टीम की तरफ से इलिट रिटेनशन  में तीन खिलाड़ी है, जो सबसे पहले मोइन शाफागी और ईरानियन यंग रेडर जो पिछले सीजन काफी अच्छा खेला सागर राठी रिटेन हो चुके है,और हिमांशु यादव को भी रिटेन किया है|


10- तमिल थालावास

RYP की बात की जाए तो पांच खिलाड़ी यहां पर रिटेन हुए हैं RYP के अंदर जो की विशाल चहल नरेंद्र कंडोला, नितेश कुमार,आशीष मलिक रिटेन हुए है और रौनक खरब को भी रिटेन किया है जो की राइट कवर के डिफेंडर है और एक्जिस्टिंग NYP मैं दो खिलाड़ी है जो कि धीरज बेलमार और साथ ही साथ यहां पर अनुज गावड़े यहां पर रिटेन हुए हैं|


Credit @Scroll.in

बड़े खिलाड़ी रिलीज की बात की जाए तो सचिन तंवर यहां पर रिलीज हो चुके हैं बड़े प्राइस टैग के कारण यहां पर तमिल थालावस की टीम इनको रिटेन नहीं कर पाई और अगली टीम यूपी योद्धास है, यूपी योद्धा टीम की तरफ से रिटेंशन में काफी अच्छे खासे रिटेंशन हुआ है|

11- यूपी योद्धास

सबसे पहले आशु सिंह देखने को मिल जाएगे राइट कवर के डिफेंडर, भवानी राजपूत जो की रीडर है सुमित सांगवान जो की लेफ्ट कॉर्नर के डिफेंडर साहुल कुमार जो की राइट कॉर्नर के डिफेंडर और सुरेंद्र गिल को यहां पर रिटेन किया गया है|

Credit @Agniban

RYP बात की जाए तो RYP के अंदर तीन खिलाड़ी रिटेन हुए है|जो की हितेश कदियन है, गगन गौरा है और शिवम चौधरी है| एक्जिस्टिंग NYP में भी चार खिलाड़ी रिटेन हुए है जो की गंगाराम है| सचिन मणिपाल है जय इस महाजन और केशव कुमार देखने को मिलजाएंगे|


और एक बड़ा नाम यहां पर रिलीज हुआ है जो कि भरत हुड्डा है यूपी योद्धास की टीम ने सभी टीम से काफी बेहतर यहां पर रिटेंशन किया है| फोर प्लेयर्स को रिटेन किया है तो जो जो आप मिसिंग होगा उसकी फाइल करेगी यूपी योद्धास की टीम, ओवरऑल यूपी योद्धा की टीम ऑक्शन से पहले काफी स्ट्रांग दिख रही है|


12- यूं मुंबा

Credit @Usports.in


अब बात करते हैं आखिरी टीम की जो कि जो यूं मुंबा की टीम है| यू मुंबा की टीम की तरफ से एलिट रिटेंशन में चार खिलाड़ी रिटेन हुए है|सतीश कन्नन, सुनील कुमार रिटेन हुए है आमिर मोहम्मद जफर, दिनेश और रोहित राघव रिटेन हुए है|RYP के अंदर एक ही खिलाड़ी रिटेन हुआ है,जो की मुखिलान षणमुगम है जो की लेफ्ट कवर के डिफेंडर है|


एक्जिस्टिंग NYP में दीपक कुंडू ,अजीत चौहान, लोकेश गोसालिया और सनी रिटेन हुए हैं| और बड़े रिलीज की बात की जाए तो यू मुंबा की टीम ने मंजीत दहिया को रिलीज किया है और अच्छा परफॉर्मेंस दिए थे लेकिन यू मुंबा की टीम ने भी अच्छा खासा रिटेंशन यहां पर किया है| तो यह है प्रो कबड्डी सीजन 12 का रिटेंशन काफी मेंडनेस यहां पर सभी टीम से हमें देखने को मिला है|



Tags: