PKL 12: प्रो कबड्डी 2025 का पूरा कार्यक्रम,कुछ नए नियम,कुछ नए अपडेट,नियम जान कर होंगे हैरान

Riyajuddin Ansari
By -

credit @Sportstar-The Hindu

PKL सीजन 12 का पूरा शेड्यूल आ चुका है और इस बार के शेड्यूल में कुछ छोटे-बड़े चेंज हुए हैं| जिसे हम सबसे पहले जान लेते हैं की हाईलाइट शेड्यूल के सबसे पहले ये की इस बार के लीक स्टेज में टोटल 108 मैचेस होंगे|


सीजन 7 से लेकर सीजन 11 तक 132 मैचेस होते थे डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट में जो अब दूसरा पॉइंट होने वाला है की डबल राउंड फॉर्मेट जो हर एक टीम 22-22 मैचेस खेलती थी| अपने अपोनेंट 11 टीम से दो बार बढ़ती थी यह बदलाव हुआ है|


अब हर टीम 18 मैचेस खेलने वाले लीग स्टेज में एक टीम बाकी 7 टीमों से दो बार भिढ़ेगी और बाकी के जो चार टीम है उससे एक बार भिड़ेगी जिससे 18 मैचेस कंप्लीट हो जाएंगे तीसरा पॉइंट यह है कि 4 वेन्यु में इस बार का सीजन होगा वईजेग जयपुर चेन्नई और दिल्ली|

स्टेज खेलों की संख्या 132 से घटाकर 108 की गई

पिछले सीजन जो सीजन 11 था तीन शहरों में हुआ था हैदराबाद नोएडा एंड पुणे में और चौथा पॉइंट यह है की ट्रिपल हेडर वापस आ चुका है यानी की ट्रिपल पंगा लेकिन की पॉइंट यह है की लास्ट के आठ मैच डेज में ही आपको तीन मैचेस एक दिन में देखने को मिल जाएंगे|


credit @News9 Live


अब इसका वजह यह है कि (ड्यू टू गैप्स इन द मिडल आफ लिक) स्टेज जो कि एशिया कप के कारण हुआ क्रिकेट का जो एशिया कप होगा जिसमें लगातार आपको एक मैच के बाद एक गैप देखने को मिलेगा जिसमें इंडिया के मैचेस होने वाले है|तो वह कर अप करने के लिए ट्रिपल पंगा यहां पर आपको लास्ट के आठ मैच डेज में देखने को मिल जाएंगे|


और पांचवा पॉइंट यह है कि, इस बार के शेड्यूल में जो प्लेऑफ का शेड्यूल है वह रिवील नहीं हुआ है वह हमें लिक स्टेज के बीच में देखने को मिलेगा तो PKL 12 का पूरा शेड्यूल मैच बाई मैच 6:27 pm आपको इस टाइम से शुरू होता हुआ नजर आ जाएगा|

पीकेएल सीज़न का पूरा कार्यक्रम

शेड्यूल पर नजर डाल लेते जो PKL सीजन 12 का आया है|तो PKL सीजन 12 का जो पहला मैच होने वाला है वह होगा तेलुगू टाइटंस बनाम तमिल थलाइवास के बीच में 29 अगस्त से PKL 12 सीजन शुरू होगा और पहला लीग होने वाला है वाईजेक में राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम और उसी दिन का दूसरा मुकाबला होगा बेंगलुरु बुल्स बनाम पुणेरी पलटन के बीच में|


अगला दिन 30 अगस्त को दो मैचेस है जिसमें सबसे पहला मैच तेलुगु टाइटंस भिढ़ेगी यूपी योद्धा से फिर उसका अगला मैच जो की मैच नंबर फॉर होगा यू मुंबा बनाम गुजरात जॉइंट्स के बीच में अगला दिन 31 अगस्त के दो मैचेस है| तमिल थलाइवास बनाम यू मुंबा और मैच नंबर छह है|


credit @ETV Bharat


बंगाल वारियर्स वर्सेस हरियाणा स्टीलर्स फिर उसका अगला दिन एक सितंबर को दो मैचेस जो होंगे पटना पाइरेट्स भिड़ेगी यूपी योद्धा के अगेंस्ट और पुणेरी पलटन दूसरे मैच में भिड़ेगी गुजरात जॉइंट्स के अगेंस्ट 2 सितंबर का जो पहला मैच होगा वह होगा दिल्ली बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच में और दूसरा मुकाबला जयपुर की टीम पटना से भीड़ने वाली है|


3 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहला मुकाबला होगा पुणेरी पलटन बंगाल वारियर्स के बीच में फिर दूसरा मुकाबले में भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के अगेंस्ट 4 सितंबर के दो मैचेस जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस तेलुगु टाइटंस और दूसरा मुकाबला पुणेरी पलटन वर्सेस दबंग दिल्ली 5 सितंबर के दो मैच है यू मुंबा की टीम बेंगलुरु बुल्स के अगेंस्ट भिड़ेगी|


7 प्रतिद्वंद्वी = दो बार

4 प्रतिद्वंद्वी = एक बार

फिर यहां पर हरियाणा स्टीलर्स की टीम यूपी योद्धा के अगेंस्ट भिड़ने वाली है| फिर 6 सितंबर की बात की जाए तो उसके दो मैचेस पटना पाइरेट्स की टीम बेंगलुरु बुल्स के अगेंस्ट भिड़ेगी तमिल थालाईवास  की टीम गुजरात के अगेंस्ट भिड़ने वाली है| 7 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले बंगाल वारियर्स के मुकाबला होगा तेलुगू टाइटंस से फिर दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली का होगा जयपुर पिंक पैंथर्स के अगेंस्ट|


8 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले हरियाणा स्टीलर्स की टीम बेंगलुरु बुल्स के अगेंस्ट भिड़ेगी फिर यहां पर पुणेरी पलटन की टीम पटना पाइरेट्स के अगेंस्ट भिड़ने वाली है| 9 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले दबंग दिल्ली की टीम बंगाल वारियर्स के अगेंस्ट भिड़ेगी फिर यहां पर गुजरात जायंट्स का मुकाबला होगा जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ|


10 सितंबर को दो मैच है यू मुंबा का मुकाबला होगा तेलुगू टाइटंस से फिर दूसरा मुकाबला यूपी योद्धास का होगा पुणेरी पलटन से 11 सितंबर के दो मैचेस यू मुंबा की टीम भिड़ेगी पटना पाइरेट्स से फिर दबंग दिल्ली की टीम दूसरे मुकाबले में गुजरात जॉइंट्स के अगेंस्ट भिड़ेगी|


credit @PKL


12 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहला मुकाबला होगा जयपुर पिंक पैंथर्स का बेंगलुरु बुल्स के अगेंस्ट और तमिल थालाईवास का मुकाबला होगा बंगाल वारियर्स के अगेंस्ट और 12 सितंबर ही वो डेट होगा जिसमें वाईजेक से फिर पीकेएल बढ़ेगा जयपुर के तरफ जो मुकाबला एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होने वाला है|


फिर 13 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले यूपी योद्धा की टीम जयपुर के अगेंस्ट भिड़ेगी फिर यहां पर पुणेरी पलटन की टीम तेलुगू टाइटंस से भिड़ने वाली है| 15 सितंबर के दो मैचेस गुजरात जेंट्स का मुकाबला होगा हरियाणा स्टीलर से फिर दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स का होगा तेलुगू टाइटंस के अगेंस्ट|


16 सितंबर के दो मैचेस जिसमें सबसे पहले यूपी की टीम बंगाल के अगेंस्ट भिड़ेगी तमिल की टीम बेंगलुरु बुल्स का अगेंस्ट दूसरे मुकाबले में भिड़ने वाली है| 17 सितंबर के दो मैचेस तेलुगू टाइटंस का मुकाबला होगा दबंग दिल्ली से फिर यहां पर हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला होगा पटना पाइरेट्स से फिर 18 सितंबर के दो मैचेस जिसमें सबसे पहले जयपुर की टीम बंगाल वारियर्स से भिड़ेगी|


फिर यू मुंबा की टीम पुणेरी पलटन के अगेंस्ट भिड़ेगी 19 सितंबर के दो मैच है सबसे पहला मुकाबला पुणेरी पलटन का होगा हरियाणा स्टीलर से और तमिल का मुकाबला होगा दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के अगेंस्ट 20 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले पटना का मुकाबला दिल्ली से होगा दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला तमिल के अगेंस्ट होने वाला है|


फिर 21 सितंबर को कोई भी मुकाबला नहीं होगा, 22 सितंबर को दो मैचेस है| जिसमें सबसे पहले गुजरात जायंट्स की टीम बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी, फिर यहां पर तमिल थलाइवास की टीम यूपी से भिड़ेगी, 23 सितंबर के दो मैच है जिसमें सबसे पहले मुकाबला गुजरात जायंट्स वर्सेस तेलुगु टाइटंस का होगा फिर यहां पर जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस यू मुंबा के बीच में होगा|


credit @PKL


फिर 24 सितंबर को मुकाबला नहीं होगा 25 सितंबर को मुकाबला होगा जिसमें सबसे पहले बेंगलुरु बुल्स की टीम यूपी योद्धा से भिड़ेगी, फिर यहां पर दबंग दिल्ली का मुकाबला यू मुंबा के अगेंस्ट होगा| फिर 26 सितंबर को मुकाबला नहीं 27 को फिर मुकाबला खेला जाएगा जिसमें सबसे पहले पटना की टीम बंगाल वॉरियर्स अगेंस्ट भिड़ेगी|


फिर दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला होगा तमिल थलाइवास के अगेंस्ट और फिर 28 सितंबर को मुकाबला नहीं होगा 29 सितंबर को मुकाबला होगा और यह मुकाबला जयपुर से अब चेन्नई में जाएगा जो की खेला जाएगा एचटीएटी मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम चेन्नई में जिसमें सबसे पहले मुकाबला यूपी के टीम गुजरात जॉइंट्स के अगेंस्ट भिड़ेगी|


फिर दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली की टीम हरियाणा स्टीलर्स के अगेंस्ट भिड़ेगी फिर 30 सितंबर को दो मैच है जिसमें सबसे पहले तेलुगू टाइटंस की टीम पटना पाइरेट्स के अगेंस्ट भिड़ेगी दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स का मुकाबला पुणेरी पलटन से होगा|


1अक्टूबर को दो मैच है जिसमें सबसे पहले हरियाना स्टीलर्स की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी फिर यू मुंबा की टीम तमिल थलाइवास अगेंस्ट भिड़ेगी 2 अक्टूबर के दो मैचेस पहला मुकाबला पुणेरी पलटन वर्सेस बेंगलुरु बुल्स दूसरा मुकाबला गुजरात वर्सेस यू मुंबा 3 अक्टूबर के दो मैचेस दबंग दिल्ली की टीम यूपी योद्धास  के अगेंस्ट भिड़ेगी|


फिर यहां पर तमिल थालाईवास का मुकाबला होगा हरियाणा स्टीलर से, 4 अक्टूबर के दो मैच पुणेरी पलटन का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर से होगा दूसरे मुकाबले में गुजरात जॉइंट्स की टीम बंगाल वारियर्स से भिड़ेगी 5 अक्टूबर के दो मैचेस पहला मुकाबला यूपी योद्धा वर्सेस तेलुगु टाइटंस दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स वर्सेस तमिल थलाइवास का होगा|


6 अक्टूबर को दो मैच जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम दबंग दिल्ली से भिड़ेगी फिर यहां पर यूपी योद्धा का मुकाबला पटना पाइरेट्स से दूसरा मुकाबला होगा| 7 अक्टूबर के 2 मैच पटना पाइरेट्स का मुकाबला तमिल थलाइवास अगेंस्ट होगा दूसरा मैच में हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला दबंग दिल्ली से होने वाला है|


credit @PKL


8 अक्टूबर के दो मैच तेलुगू टाइटंस का मुकाबला हरियाणा स्टीलर से होगा फिर यहां पर पुणेरी पलटन का मुकाबला यू मुंबा से होगा 9 अक्टूबर के दो मैचेस बंगाल वारियर्स वर्सेस दबंग दिल्ली फिर यहां पर गुजरात जायंट्स की टीम यूपी योद्धा से भिड़ेगी, 10 अक्टूबर के दो मैच गुजरात जेंट्स का मुकाबला दबंग दिल्ली से होगा फिर यहां पर बंगाल वारियर्स की टीम यू मुंबा के अगेंस्ट भिड़ेगी|


11 अक्टूबर को दो मैच है बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला होगा जयपुर पिंक पैंथर से फिर दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवास की टीम पुणेरी पलटन के अगेंस्ट भिड़ेगी, 12 अक्टूबर के दो मैच है सबसे पहले होगा दबंग दिल्ली वर्सेस पुणेरी पलटन फिर दूसरा मुकाबला होगा बंगाल वारियर्स वर्सेस बेंगलुरु बुल्स 13 अक्टूबर के दो मैचेस पटना पाइरेट्स की टीम हरियाना के अगेंस्ट भिड़ेगी|


फिर यहां पर यह मुंबई की टीम यूपी योद्धा उसके अगेंस्ट भिड़ेगी और यहां से दिल्ली का लेक स्टार्ट हो जाएगा 13 अक्टूबर से जो होगा त्यागराज इंडोर स्टेडियम दिल्ली में मुकाबला फिर अगला दिन 14 अक्टूबर के दो मैचेस पटना पाइरेट्स की टीम गुजरात जॉइंट से भिड़ेगी,फिर यहां पर यूपी योद्धा की टीम तमिल थलाईवास के अगेंस्ट भिड़ेगी|


15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा ट्रिपल पंगा जिसमें जो पहला मुकाबला होगा उस दिन का वह होगा तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वॉरियर्स दूसरा मुकाबला होगा जयपुर पिंक पैंथरस बनाम पुणेरी पलटन तीसरा मुकाबला होगा गुजरात जेंट्स बनाम तमिल थलाइवास उसका अगला दिन होगा 16 अक्टूबर तीन मैचेस सबसे पहले बेंगलुरु बुल्स की टीम पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी|


दूसरा मुकाबला तेलुगू टाइटंस का होगा मुंबई से और तीसरा मुकाबला यूपी योद्धा का होगा हरियाणा स्टीलर से उसका अगला दिन 17 अक्टूबर को 3 मैच है| सबसे पहले बंगाल वारियर्स की टीम पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी फिर अगला मुकाबला तमिल का होगा दबंग दिल्ली से फिर अगला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स का होगा यूपी योद्धा से फिर उसका अगला दिन18 अक्टूबर को भी तीन मैच होगा|


credit @PKL


पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स का होगा दबंग दिल्ली से दूसरा मुकाबला होगा तेलुगू टाइटंस का पुणेरी पलटन से और तीसरा मुकाबला होगा बंगाल वारियर्स का जयपुर पिंक पैंथर से और उसका अगला दिन 19 अक्टूबर को भी तीन मैच होगा, सबसे पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस का होगा गुजरात जॉइंट से फिर मुकाबला होगा यू मुंबा का हरियाणा स्टीलर से फिर अगला मुकाबला होगा पटना पाइरेट्स का पुणेरी पलटन से|


फिर 20 अक्टूबर को कोई भी मुकाबला नहीं होगा 21 अक्टूबर को फिर तीन मैच होगा सबसे पहले बंगाल वारियर्स की टीम तमिल थालाईवास से भिड़ेगी, फिर अगला मुकाबला यू मुंबा का जयपुर पिंक पैंथर से होगा फिर तीसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स का गुजरात जायंट्स के अगेंस्ट होगा| फिर 22 अक्टूबर के तीन मैच जिसमें सबसे पहले हरियाणा स्टीलर्स की टीम तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी|


फिर यहां पर बेंगलुरु बुल्स की टीम बंगाल वारियर्स से भिड़ेगी फिर यहां पर दबंग दिल्ली की टीम पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी, और मैच डे का लीक स्टेज का अखीरी दिन 23 अक्टूबर रहने वाला है| सबसे पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स की टीम गुजरात से भिड़ेगी और फिर यहाँ पर यूपी योद्धा का यू मुंबा से मुकाबला होगा और तीसरा मुकाबला जो की आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला मैच नंबर 108 पटना पाइरेट्स का मुकाबला होगा जयपुर पिंक पैंथर्स में दिल्ली में और इसी के साथ लिक स्टेज खत्म हो जाएगा| फिर कुछ दिन के बाद प्लेऑफस का शुरुआत होगा|


credit @YouTube


प्लेऑफस का वेन्यू प्लेऑफस का टाइम टेबल कुछ अभी रिफिल नहीं हुआ है वह आपको लिक स्टेज के बीच में देखने को मिल जाएगा तो यह है टोटल 108 मैच का इस बार का PKL 12 का शेड्यूल जो आपको मैच बाई मैच बता दिया है|

नया सीजन नया नियम 

अब जान लेते है कुछ नए रूल के बारे में,4 नए बड़े मजेदार रूल बनाए है PKL ने, पहला रूल जो बना है उसने प्रो कबड्डी को थोड़ा सा छोटा कर दिया है| पिछले सीजन में लीग स्टेज में 132 मैच खेले जाते थे| अब खेले जाएंगे 108 ये बाई चांस हुआ है| और हर टीम जो प्रति सीजन 22 मैच खेलती थी लीग स्टेज में वह अब खेलेगी 18 मैच|


चार मैच प्रति टीम कम किए गए हैं|क्यों किए गए होंगे इसका लॉजिक क्या हो सकता है फायदा क्या होगा अब ढाई महीने की प्रो कबड्डी थी कुछ खिलाड़ी कुछ टीम्स फेटिंग की शिकायत करते थे| कुछ लोग कहते थे कि बहुत ज्यादा मैच हो गए|


इतने काम भी नहीं किए गए कि हम लोग कहें कि यार इतना छोटा सीजन मजा ही नहीं आया इतनी ज्यादा भी नहीं रखे गए कि हमें लगे की बहुत लंबा हो गया, फिर खिलाड़ियों के फिटनेस उनकी रिकवरी हालांकि अपने खिलाड़ी बड़े चैंपियन है भाई जब नेशनल होते हैं तो एक दिन में तीन-तीन मैच खेलते हैं| पर वह नेशनल भी तो तीन-चार दिन का होता है यह लंबा सीजन है|


credit @NDTV Sports


तो थोड़ा सा ब्रीदिंग स्पेस दिया गया है थोड़ा और ज्यादा सांस लेने का मौका थोड़ी उनको रिकवरी करने का मौका टीम्स को रिग्रुप करने का मौका दिया गया है यह पहला रूल चेंज आया है|दूसरा चेंज आया है पॉइंट्स में पहले क्या था जीत 5 पॉइंट दिलवाती थी टाई 3 पॉइंट दिलवाता था|

अंक प्रणाली (Point)

और अगर 7 पॉइंट या उससे कम अंकों से आपकी हांर होती थी तो हारने के बावजूद एक अंक मिलता था| अब एक अंक नहीं मिलेगा जीत के पांच अंक नहीं मिलेंगे 2 अंक मिलेंगे हर जीत 2 अंक दिलवाएगी हार चाहे एक पॉइंट से हो चाहे 10 पॉइंट से हो, मिलेगा सिर्फ 0 शून्य हारने पर कुछ नहीं मिलेगा|


अब ऐसा क्यों यह दोनों टीम को प्रोत्साहित करने के लिए है| मान लीजिए तीन-चार मिनट बाकी है एक टीम छह पॉइंट से आगे है 7 पॉइंट से आगे है वह कह रही है कि हम क्यों फालतू जोर लगाए हमें तो 5 पॉइंट मिल जाएंगे, दूसरी टीम कह रही है कि यार चलो हारने के बावजूद एक पॉइंट मिल रहा है तो दोनों टीम गेम को स्लो कर सकती थी कर दिया करती थी|


अब नहीं हो पाएगा अब अगर आपने पूरे अंक लेने हैं अब मान लीजिए जो टीम 5 पॉइंट से पीछे है 2 मिनट 4 मिनट 5 मिनट 10 मिनट का खेल बाकी है उन्हें मालूम है कि हार के कुछ नहीं मिलेगा पॉइंट दो मिलेंगे जीतने पर तो वह जोर लगाएगी जो टीम आगे है उसे मालूम है कि अब वह 7 पॉइंट का रूल नहीं है| पिछड़ने वाली टीम जोर लगा रही है तो आपको भी लगाना पड़ेगा दोनों तरफ से घमासान होगा|


credit @InsideSport


और दूसरी बात यह थी की जीत कर 5 पॉइंट छोटी हार का एक पॉइंट डिफरेंट था चार का अब जीत के 2 हार के 0 डिफरेंट रहा है 2 का 4 का डिफरेंस अब हो गया दो का यानी कि यह दो-दो पॉइंट्स आपको ज्यादा कीमती दिखाई देंगे प्वाइंट्स टेबल में, और तीसरा रूल टाई अब नहीं होगा वह 1 जनवरी का दिन था 2019-20  की बात है| उस दिन ट्रिपल पंगा था तीन मैच थे तीनों टाई हो गए थे|

टाई ब्रेकर नियम (Tie)

उस सीजन में बहुत टाइ हुए थे 12 या 13 टाइ हुए थे पूरे सीजन में, मोटी बात यह है कि टाई अब नहीं होगा लीग स्टेज में तो टाई नहीं होगा प्लेऑफ में टाई होते ही नहीं थे| तो प्लेऑफ वाले रूल अब लीग स्टेज में अप्लाई होंगे| अगर कोई मैच टाई पर रुका तो वो रुकेगा नहीं 5 रेड रूल अप्लाई होगा| उसमें क्या होता है आप अपनी सेवन दोबारा से चुनते हैं|


7-7 खिलाडी उनमे कोई स्ब्स्युड नहीं हो सकता और दूसरी बात 5 रेड आपको मिलेंगी 5 रेड दूसरी टीम को मिलेगी कौन सा रीडर किस सीक्वेंस में जाएगा वह सीक्वेंस पहले बताना पड़ेगा रेफरी को, और उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा| नंबर तीन हर रेड बनेगी डू और डाई हर रेट पर या तो पॉइंट लेंगे या आउट होंगे नंबर चार ब्लॉक लाइन बन जाती है बोनस लाइन में|


यानी अगर किसी रेडर ने जाकर वॉक लाइन को पार किया तो उसको बोनस तो मिल ही जाएगा फिर उसकी अगर टैकल हो गई तो डिफेंस की टीम को भी एक पॉइंट मिलेगा यानी हर रेड पॉइंट लेगी और इसमें कोई टाइम आउट नहीं है इसमें कोई सब्सीट्यूट नहीं है| और अगर 5-5 रेड के बावजूद मामला बराबर रहा तो होगी गोल्डन रेड टॉस होगा जो टीम पहले रेड करेगी अगर उसने पॉइंट ले लिया तो वह जीत गई|


credit @YouTube


अगर डिफेंस ने पॉइंट लिया तो वो जीत गई यानी कि लीग स्टेज हो गई है और रोचक, चौथा रूल पहले 6टीम  जाती थी प्लेऑफ में अब जाएंगे 8 टीम्स प्लेऑफ में तेलुगु टाइटंस याद है पिछले सीजन उससे पहले भी कई ऐसी टीम थी पुणेरी पलटन थी एक बार हर सीजन में एक टीम तो ऐसी होती है जो अच्छा खेलते खेलते थोड़ा सा खराब खेलती है और नंबर 7 या नंबर आठ पर फिनिश करती है|

नया प्लेऑफ़ (Revamped Playoffs)

अब आठ टीम्स को मौका मिलेगा ट्रॉफी उठाने का कैसे मिलेगा समझिए नंबर 7 टीम खेलेगी नंबर 8 से उसको जो जीतेगा उसे हम कह रहे हैं A नंबर पांच खेलेगी नंबर 6 से वह मैच जो जीतेगा उसका नाम रख दीजिए B,A और B आपस में खेलेंगे उसको जो जीतेगा उसको कह लीजिए C समझ गए सात आठ का विनर 5- 6 के विनर से खेलेगा और इनका विनर आगे जाएगा|


यानी नंबर 5 6 7 8 से एक टीम आगे जाएगी उसको हम कह रहे हैं C फिर तीन और चार की टीम आपस में खेलेंगे जो टीम हारी वह खेलेगी C से जो टीम यह मैच जीती वह खेलेगी तीन चार का मैच जीतने वाली टीम से समझ रहे हैं कि 5 6 7 8 में अगर आप एक मैच हारे तो बाहर हो गए तीन और चार पर अगर फिनिश करते हैं तो हारने पर आप खेलेंगे 5 6 7 8 के विनर से और जीतने पर उनके विनर से यानी कि अगर तीन और चार पर हैं तो आप एक मैच हार के बाहर नहीं हो रहे|


आपको दो प्लेऑफ के मैच मिलेंगे समझ आया 3 और 4 का विनर खेलेगा 4 5 6 7 8 के विनर से अब एक टीम मिल गई जो तीन चार पांच छे सात आठ में विनर बनी है| इसको हम कह रहे हैं D वह किससे खेलेगी नंबर एक और नंबर दो टीम्स आपस में खेलेंगे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी हारने वाली टीम D टीम से खेलेगी कौन D टीम तीन चार पांच छे सात आठ का उसको जिसने जीता था|


credit @myKhel


उसकी विनर एक दो के लूजर से खेलेगी और उसकी विनर जाएगी फाइनल में जहां एक दो का विनर पहले ही बैठा हुआ है| आसान भाषा में अगर आप नंबर एक या नंबर दो फिनिश करते हैं तो आपको फाइनल जाने के लिए एक मैच जीतना है| अगर हारे तो एक मौका और मिलेगा जैसे आईपीएल में मिलता है| अगर आप तीन और चार पर फिनिश करते हैं तो प्लेऑफ का पहला मैच हारने के बावजूद आपको दूसरा मैच मिलेगा|


आगे जाने के लिए लेकिन अगर आप पांच हैं छे हैं सात हैं और आठ हैं तो आपको प्लेऑफ में एक मैच हार बाहर कर देगी पहला मैच हारे तो बाहर पहला मैच जीती और दूसरा हारे तो बाहर दूसरा मैच जीते और तीसरा हर तो बाहर वहां आपको फाइनल जाने के लिए पांच मैच जीतने पड़ेंगे नंबर एक और नंबर दो है तो फाइनल जाने के लिए एक ही मैच जीतना पड़ेगा|


हारे तो भी दोबारा चांस मिलेगा नंबर तीन और नंबर चार हैं तो पहला मैच हारने के बावजूद आप एक और मैच खेलेंगे फिर आप आगे क्वालीफायर जाएंगे और फाइनल जाएंगे| यानी प्वाइंट्स टेबल में जितना ऊपर फिनिश कीजिएगा फाइनल जाने के लिए उतने कम मैच जीतने पड़ेंगे, जितना नीचे फिनिश कीजिएगा फाइनल जाना उतना ही मुश्किल होगा|


लेकिन चांस मिलेगा इस बार अगर आप नम्बर 7 और 8 भी है तो आप बाहर नहीं है|प्रेक्टिकली आप के पास फाइनल खेलने का ट्राफी उठाने का मौका रहेगा|मौका मुस्किल है इसीलिए पॉइंट्स टेबल में जो आपका रेंक है वो आपको फायदा या नुकसान दिलवाएगा यह है नए रूल (नियम) चौथे रूल ने कर दिया न हैरान|



Tags: