![]() |
| credit @ISL |
इतने दिनों से जो जस्तो जहाज़ चल रही थी कि कौन बनेगा इंडियन फुटबॉल टीम का कोच| अगर आप दूसरा साइड देखें तो काफी फैंस कोई ऑलरेडी पता था कि कोच Khalid Jamil ही बनेंगे लेकिन फिर भी ऑफिशल अनाउंसमेंट का वेट कर रहे थे जो की फाइनली हो चुका है|
और Khalid Jamil हमारे इंडियन फुटबॉल टीम के नए कोच बनेंगे जो कि उनका पहला, अगर आप देखे टूर्नामेंट तो एक बहुत ही अच्छा टूर्नामेंट यानी की सीएफए नेशंस कप जिसमें, ताजिकिस्तान ईरान अफगानिस्तान ऐसी कंट्रीज के गेम्स खेलेंगे तो चलिए वह उस हिसाब से मतलब बहुत अच्छा हो गया|
भारतीय फुटबॉल टीम के हैड कोच
लेकिन अब यहां पर अगर हम देखें कि Khalid Jamil जो इंडिया के कोच बने है, काफी फैंस को पसंद भी आ रहा है काफी फैंस को पसंद नहीं भी आ रहा है| तो देखिए काफी फैंस का यह मानना है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में पैसे की कमी के चलते उनको कोच बनाया गया है|
बजट नहीं उतना तो बहुत अच्छे कोच को हायर नहीं कर सकते यह कुछ फैंस का यह पर्सपेक्टिव है इसलिए खालीद जमीन को कोच बनाएं पर दूसरा साइड देखे कुछ फैंस का ये मानना है कि, उनकी कोचिंग हिस्ट्री अगर आप देखे रिजल्ट्स वाइस भी और जो अचीव किया उन्होंने अस एन इंडियन, इंडियन फुटबॉल में वो काबिले तारीफ है|
एक वह भी है ऊपर से वह इंडियन है तो वो हमारे प्लेयर्स को बखूबी समझेंगे यह भी एक पर्सपेक्टिव है तो यह दो पर्सपेक्टिव अलग अलग फैंस के जो कुछ खालिद की फुटबॉल को पसंद करते हैं| जो कुछ नहीं भी करते और इसके पीछे वजह उनके डिफेंसिव टैक्टिकल जो फुटबॉल खेलते हैं| यह बहुत बड़ी वजह है कि लोगों को इतना पसंद नहीं है कि आप बस लॉन्ग बॉल्स डिफेंसिव ऐसा खेले|
लेकिन कुछ फैंस वह भी बोलते हैं कि जो बेसिक फुटबॉल स्ट्रेटजी है वह काफी अच्छी है खालिद की जो अटैक औरडिफेंस में बैलेंस रखना है और जिस तरह वो इस स्ट्रेटजी के साथ रिजल्ट्स लेकर आ रहे हैं| अगेंस्ट इतनी अच्छी टीम्स और इतने अच्छे कोच, तो यह भी तारीफ की बात है|
खालिद जमील डीजर्ब करते है
क्योंकि Khalid Jamil ने इंडियन फुटबॉल में हालही उन्होंने जीट उस टाइम पर जब आई लीग बहुत ज्यादा कॉम्पिटेटिव हुआ करता था|फिर आईएसएल में अगर आप उनका परफॉर्मेंस देख दो अलग अलग क्लब्स के उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्मेंस करके दिखाएं हैं|
Khalid Jamil कोच की पोजीशन के लिए इंडिया में डीजर्ब तो करते हैं, बाकी क्या उनको ही कोच बनना चाहिए था क्या अगर जो सीरीज आई होगी, और जो कोई कोच ने अप्लाई किया होगा क्या अच्छे ऑप्शंस नहीं थे यह एक अलग सवाल है|
कुछ लोग खालिद जमील को पसंद क्यों नही करते
लेकिन अगर इंडिया से किसी को बनना था तो वह बिल्कुल एक ही नाम आता है, अब देखिए Khalid Jamil के अंडर हमको क्या देखने को मिलेगा इंडियन फुटबॉल टीम में, सबसे पहले एक चीज जो मनोलो मार्केस के अंडर एक बहुत ही वाहियात चीज हुई थी, कि उन्होंने सुनील छेत्री को वापस कमबैक करवाया था|
अब वो मनोलो ने करवाया था या AIFF ने करवाया था लेकिन हम यहां पर यह नहीं चाहते कि Khalid Jamil उस गलती को रिपीट करें, क्योकि अभी यहां पर अब यंग प्लेयर्स के साथ ही जाएं नहीं कर रहे स्कोर मत करे आप और अच्छे प्लेयर ढूंढो उनके ऊपर काम करो और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट के पास तो आईडिया भी है|
लेकिन आप वह चीज मत करो जो की लॉन्ग टर्म इंडिया के कोई काम आने नहीं वाले देखिए हम सुनील छेत्री से प्यार करते हैं वह हमारे देश के लीजेंड है लेकिन अभी यहां पर हमको लॉन्ग टर्म में देखना है| इंडियन फुटबॉल टीम के लिए तो क्षेत्री को आप ड्रॉप करिए नए प्लेयर्स को चांस दीजिए|
Khalid Jamil के अंडर भी इंडिया टीम को टाइम लगेगा रिजल्ट्स में अच्छे गेम में वैसे प्लेयर्स को भी लगेगा वैसे तो काफी टाइम से हम देख रहे हैं कोई ऐसा स्कोर कर नहीं रहा है इसलिए वापस सुनील छेत्री को लेकर आए थे लेकिन इसलिए हमको जो है वह पेशेंस रखना पड़ेगा और वक्त तो देना ही पड़ेगा|
नए कोच की खासियत
इसके अलावा कोई ऑप्शन ही नहीं है, अस एन इंडियन फुटबॉल फैन हमारे पास तो फिर देखिए Khalid Jamil को बहुत ही एक डिफेंसिव गेम वाला कोच बोलते हैं और उनके फॉर्मेशन 442 वह यह दिखाई थी लेकिन अगर आप इंडियन फुटबॉल का भी आप देखे गेम प्ले तो हम स्टार्टिंग से पुराना भी देखे तो हम बहुत ज्यादा डिफरेंट फुटबॉल पहले से खेलते आ रहे हैं|
इसी वजह से हमारे डिफेंस हम अच्छी करते हैं काउंटर्स पर जाते हैं तो खालिद के अंडर वह चीज तो सूट कर ही रही ऑलरेडी हम वैसे तो खेलते ही है बस बीच में कुछ कोच जैसे ईगो रहे है मनोलो रहे, इन्होंने थोड़ा सा पोजीशन बेस्ड या फिर पासिंग गेम प्ले इसके ऊपर थोड़ा फोकस किया अगर उसके पहले की बात करें तो वही हम लॉन्ग बाल डिफेंस, काउंटर यही तो कर रहे थे|
तो वही सेम चीज रिपीट हो सकता है उसके बाद देखिए एक पॉजिटिव बात यह है कि इंडियन फुटबॉल हमेशा डिफेंसिव ट्रांजिशन में बहुत बेकार है आप यह पहले के मैचेस में एशिया कप के टाइम पर हम उन चीजों को काफी डिस्कस कर चुके हैं कि डिफेंस और ट्रांजिशन के टाइम हमारे टीम में पीछे प्लेयर गायब दिखाते थे|
मतलब कोई पोजीशन पर होता ही नहीं था तो उसमें हम हमेशा से बेकार रहे है, तो यह Khalid Jamil जो है यह जमशेदपुर FC में आप देखे होंगे, तो यह चीज जो अच्छी करते थे कि डिफेंस से ट्रांजिशन के टाइम पर आपने देखा होगा उनकी टीम में फाइव v3 ऐसा कुछ कुछ सिचुएशंस को क्रिएट कर पाते थे|
भारतिय फुटबॉल टीम में क्या कुछ नया
क्योंकि उसके उपर वह काम करते थे तो डिफेंस तो ट्रांजिशन में जमशेदपुर काफी अच्छी रही है मतलब कि अगर आप पिछला सीजन देखें तो इस चीज का सुधार होना चाहिए, इंडियन फुटबॉल टीम में, मतलब थोड़ा सा अगर कहीं से हम इधर-उधर से लॉजिक लगाए तो|
और देखिए इंडियन फुटबॉल के गेम प्ले मैं आपको दो चीज देखने को मिलेगी एक तो Khalid Jamil को ब्लॉक फुटबॉल खेलते हैं तो उनका सिंपल सा फंडा हमने जो देखा है की लीड लेने की कोशिश करो लीड मिल जाए तो पोजीशन कंसीट करने की कोशिश करो और अपोनेंट को बॉल से डोमिनेट कर रहे हैं,तो उसको गेम रोटेट करने दो उसके अटैक्स को रोको और उस मिस्टेक का इंतज़ार करो ट्रांजिशन पर आप जो है फिर से काउंटर पर जाकर गोल मारो|
यह थोड़ी देर अपने स्ट्रेटजी उनकी देखिए और लॉन्ग बाल फुटबॉल आप देखेंगे कि फीडबैक करके लॉन्ग बॉल डाल रहे हैं आगे प्लेयर्स उस पर रन करके फिर वही स्कोर निकलेगा इस टाइप का फुटबॉल क्योंकि हमने जमशेदपुर में ऐसा देखा था|
दूसरी चीज हमको देखने को मिलेगी साइड पीस क्योंकि अगर आप देखे लास्ट सीजन तो मोहन बागान के बाद दूसरी टीम को जिसने सबसे ज्यादा साईट पीस पर गोल निकाले वो थी जमशेदपुर एफसी तो आपको यह दो चीज देखने को मिलेगी इंडियन फुटबॉल टीम के गेम प्ले में|
फुटबॉल फैन्स का क्या कहना है
अब देखिए एक और पर्सपेक्टिव है कुछ फैंस का की Khalid Jamil जिस तरह की फुटबॉल खेलते हैं वह क्लब लेवल तक ठीक है फिर इंटरनेशनल लेवल पर क्या यह चलेगी क्योकि वहां पर बहुत क्वालिटी फुटबॉल के प्लेयर ये सब चीज चाहिए तो देखिए Khalid Jamil अभी तक इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग नही किये है,तो यह सब आपको देखना पड़ेगा|
आपको इन्तजार करना पड़ेगा और आपको एकदम से कोच बने और रिजल्ट्स मिलने लग जाए यह भी पॉसिबल नहीं है थोड़ा वक्त उनको देना पड़ेगा और रही बात उनके लॉन्ग बॉल्स वाली और जो डिफेंसिव सेटअप में खेलते हैं तो देखिए यह कोई बुरी स्ट्रेटजी नहीं है| अगर इससे रिजल्ट्स मिल रहे हैं और जैसे इंडियन फुटबॉल जैसे गढ्ढे की तरफ जा रहा है, तो वहां पर सबसे पहले तो यह चाहिए की उस गड्ढे की तरफ जाने से रोका जाए|
मतलब जो डाउनफॉल चल रहा है उसको रोकना है, तो अभी चाहिए रिजल्ट और रही बात इंडियन फुटबॉल टीम को लॉन्ग टर्म अच्छी बनाना तो वह तो Khalid Jamil नहीं बना सकते| उसके लिए तो आपको यूथ प्रोग्राम्स क्रॉसड डेवलपमेंट कोचिंग प्रोग्राम्स कोचिंग डेवलपमेंट यह सब चीज भी करना पड़ेगा|
क्योंकि Khalid Jamil को क्या है,वो तो अभी कोच है, इंडिया फुटबॉल टीम वहां पर अच्छा नहीं करेंगे उनको निकाल देंगे यही तो होते आया हैं, मनोलो का पॉइंट किया अच्छा नहीं क्या निकाल दिया खालिद को लेकर आ गए नहीं अच्छा करेंगे निकाल देंगे दूसरे को लेकर आ जाएंगे तो यह कोई सॉल्यूशन नहीं है| तो इंडिया टीम का कोच बदलना नया लाना वह सॉल्यूशन नहीं है|
Khalid Jamil के अंडर कुछ प्रोग्रेस देखने को मिल सकता है
सॉल्यूशन तो आपके पास आपके जेब में रखा हुआ आपको पता भी है लेकिन उस पर आप काम ही नहीं कर रहे हैं| तो केवल इंडियन फुटबॉल टीम के हिसाब से सोचना है सीनियर टीम के हिसाब से तो ठीक है देखते हैं Khalid Jamil क्या करते हैं| कैसे स्ट्रैटेजिक लेकर आते है, सबसे पहले स्क्वाड जो बनेगा वह भी इंटरेस्टिंग होगा कि क्या क्षेत्री को रखेंगे नहीं रखेंगे वैसे तो प्रेशर दिख रहा है|
उस हिसाब से तो रखेंगे जो हमको लगता है बाकी कौन से नए प्लेयर्स ऐड होंगे क्योकि लगता है कि नए प्लेयर्स तो आएंगे बहुत सारे क्योकि कई ऐसे प्लेस हो सकते हैं जो Khalid Jamil के क्लोज है वैसे भी होते हैं|क्योकि कुछ प्लेयर्स जो कोच के फेवरेट होते हैं वो अक्सर कोच चाहता कि मेरे लिए तो खेले|
और हम तो यही चाहेंगे की Khalid Jamil के अंडर एक प्रोग्रेस एक उछाल कुछ तो मतलब की पॉजिटिव दिखे क्योकि अभी बहुत टाइम हो गया पॉजिटिव कुछ भी नहीं दिख रहा है बस वूमेंस फुटबॉल का पॉजिटिव दिखा है जो कुछ है| इंडियन फुटबॉल पूरा कुछ पॉजिटिव नहीं दिख रहा है अभी काफी फैंस आपके दिमाग में एक वह एक बात आएगी कि भाई कोच बदल ले लेकिन प्लेयर्स तो वही है|
जीनसे गोल खाली गोल में फिनिशिंग नहीं होती है जिनसे सही पास नहीं होता जिनसे सही रिसीविंग नहीं होती वहीं प्लेयर्स है तो कोच बदल भी लिया तो क्या हो जायेगा| तो देखिए फिर वही है की उम्मीद पर दुनिया कायम है और इंडियन फुटबॉल के लिए यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है की उम्मीद क्योंकि यहां पर काम से नहीं उम्मीद के ऊपर काम चलता है|
खालिद जमील 8 साल इंडिया के लिए खेले है
चलिए देखते हैं हमारी तो बेस्ट विशेस रहेगी Khalid Jamil के लिए, की वह कुछ बदलाव लेकर आ पाए और फैंस को स्टेडियम तक आने के लिए मजबूर भी कर पाए कि इस टीम को देखना है इस टीम को सपोर्ट करना है क्योंकि जिस तरह का फुटबॉल इंडियन टीम खेल रही है वह देखने लायक ही नहीं है|
Khalid Jamil यह कितना सही फैसला रहा, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का
जिसका आप इंडियन फुटबॉल फैंस को था इंतजार वह घड़ी बंद हो गई है, क्योंकि खालिद जमील इंडियन फुटबॉल टीम के नए कोच बन चुके हैं| जो अभी तक आईएसएल में जमशेदपुर एफसी के कोच थे तो फाइनली जो काफी फेंस चाह रहे थे कि किसी इंडियन को भी इंडियन फुटबॉल टीम का कोच बनाकर देखना चाहिए|
तो फाइनली वह भी हो चुका है Khalid Jamil, 8 साल इंडियन फुटबॉल टीम के लिए खेले हैं और पिछले 15 सालों से प्रोफेशनल फुटबॉल कोचिंग में जिसमें आइजोल मोहन बागान ईस्ट बंगाल, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर जैसे क्लब्स को कोच कर चुके हैं|
तो Khalid Jamil के अंडर फर्स्ट मैच इंडिया खेलेगी CFA कप में ताजिकिस्तान के अगेंस्ट तो देखते हैं कि Khalid Jamil इंडियन फुटबॉल टीम में क्या पॉजिटिव चेंज लेकर आएंगे|

.jpg)






